बेटी को आधी संपत्ति देंगे अमिताभ, बच्चन के पास यूपी से फ्रांस तक 494 करोड़ की प्रॉपर्टी
मुंबई | सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने जेंडर इक्वैलिटी पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि जब वो मरेंगे तब जो भी उनके पास संपत्ति है, उसे वो बराबरी से अपने बेटे और बेटी के नाम करके जाएंगे। इलाहाबाद में जन्मे और यहीं से सांसद रहे अमिताभ की यूपी में भी काफी संपत्ति है। सदी के महानायक 402 करोड़ के मालिक हैं अमिताभ, जया के पास कुल 92 करोड़ है ... अमिताभ और जया के 2 बच्चे हैं, बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता। श्वेता की शादी फरवरी 1997 में एस्कॉर्ट्स कंपनी के मालिक राजन नंदा के बेटे निखिल से हुई थी। अभिषेक बच्चन एक्टर हैं। उनकी वाइफ एश्वर्या राय एक्स मिस वर्ल्ड और प्रोफेशन से एक्ट्रेस हैं, यदि अमिताभ 2014 में डिक्लेयर की संपत्ति को बराबरी से डिवाइड करते हैं तो दोनों के पास 201-201 करोड़ रुपए की संपत्ति आएगी।