क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#जवासिया पंचायत में मोदीजी के स्वच्छता मिशन को पलीता लगाया जा रहा है... लाखों खर्च करनें के बाद भी गांव में हर तरफ गंदगी का बसेरा है...!

#जवासिया पंचायत में मोदीजी के स्वच्छता मिशन को पलीता लगाया जा रहा है... लाखों खर्च करनें के बाद भी गांव में हर तरफ गंदगी का बसेरा है...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 23 दिसंबर 2022 / #मोदी सरकार ने सबसे पहला काम स्वच्छता पर किया... गांधीजी के चश्मे का मोनो लगा कर पूरे देश में स्वच्छता की अलख जगाई... आज इस मिशन के चलते कई जगह स्वछता की होड़ है... क्योंकि इसमें मोटे बजट का भी तगड़ा जोर है... और काम से पहले बजट देनें में सरकार भी देर नहीं करती है... इसी चक्कर में आज कल इस मिशन में ही भ्रष्टाचार की गंदगी फैलने लग गई है...! स्वच्छता मिशन में सफाई हो ना हो... पर बजट की सफाई जरूर हो जाती है... ऐसा ही काम हमने अपने अभियान... "चलो ग्राम पंचायत की और... खोलो भ्रष्ट्राचार की पोल...।" के दौरान जवासिया पंचायत में देखने को मिला...। यहां मोदी सरकार के स्वच्छता मिशन की... सबकी मिलीभगत से सचिव राकेश उपाध्याय आदि एंड कंपनी ने वाट ही लगा दी... और स्वच्छता उद्वेश्य की पूर्ति के लिए बनाए जाने वाले सोखता गड्डे की राशि गड्डे में डालने की बजाए... जेबों में डाल ली...। क्रांतिकार रिपोर्टर ने इस मामले में पंचायत सचिव उपाध्याय से कई बार बात की... पर वो एक बार भी गांव में मौके पर नही मिले... और ना ही पंचायत में कोई मिला... तब हमने ही सोखता गड्डो की जांच की तो पाया... कि पूरे जवासिया में मात्र 6 सोखता गड्डे मौके पर दिखे... वो भी आधे अधूरे... या जिस उद्देश्य से बने उसे उद्देश्य के विपरित बने दिखे...। गांव में जहां जहां चालू हैंडपंप थे... वहां आसपास गंदा पानी जमा था... जो स्वच्छता मिशन और सोखता गड्डे की लाखों की राशि की लूट की पोल खोल रहा था...। बच्चों का स्कूल हो या मंदिर... गांव की चौपाल हो या या गांव की गली... चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फसरी थी...। गांव की कई गलियां तो आज बड़े बड़े नालों में तब्दील हो गई थी... जो बीमारियों को निमंत्रण दे रही थी... यानी मोदी सरकार के स्वच्छता मिशन के मोटे बजट की लूट की कहानी बयां कर रही थी... और इस काम में पंचायत का साथ... स्वच्छता मिशन की मॉनिटरिंग करनें वाले जनपद और जिला पंचायत के लोगों ने भी दिया था... तभी तो जब हमने ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान जवाबदारों से बात की... तो सबने अलग अलग कहानी बयां की... पंचायत दर्पण की वेब साइट पर देखा तो गांव में दस अलग अलग सोखता गड्डे की 11 - 11 हजार की राशि निकाली गई थी... फिर मार्च अप्रैल 2022 में 18 गड्डो की 1 लाख 98 हजार की राशि बिल लगा कर निकाली गई... जब हमने इसकी सत्यता जानने के लिए... सचिव उपाध्याय से पूछा तो उन्होंने हमें पहले तो टाला... ग्राम पंचायत ने नही होना बता कर कई तरह के बहाने किए... फिर हम 22 दिसंबर को खुद ही गांव में पहुंच गए... तब भी सचिव मंदसौर की और निकल गए... तब हमने मौके पर से ही जनपद मंदसौर के स्वच्छता मिशन की मॉनिटरिंग करनें वाले सोनीजी को फोन लगाया... तो उन्होंने भी मामले में अनभिज्ञता जारी करते हुए... गेंद इंजि. कविता कोशल के पाले में डाल दी... तब हमने इंजि. मैडम से मौके पर से बात की तो वे बोली कि गांव में 16 सोखता गड्डे खुदे है... हमने कहां कि सचित 6 गड्डे बता रहे है और आप 16...? ये माजरा है क्या... तो वे बोली मैं अभी बिजी हूं... आप कल वापस आना और मुझे फोन लगाना... फिर में वहां आ कर आपको सब बता दूंगी...। इस तरह स्वच्छता मिशन में गांव की सफाई या गंदगी दूर हो ना हो... पर इस मिशन के मोटे बजट की एंडवास राशी में पूरी ईमानदारी से सफ़ाई हो रही है... और इसमें ग्राम पंचायत को ऊपर तक के जवाबदार लोगों का पूरा स्पोट मिल रहा है...! जबकि ग्रामीणों ने भी गंदगी पर रोष जाहिर किया... एक ग्रामीण ने तो यहां तक कहा कि गांव में लाखों की लागत से एक पानी की टंकी बने पांच साल हो गए है... पर उस लाखों की टंकी से आज तक एक बूंद पानी गांव वालों तक को नही मिला है... फिर इस और जनपद और जिला पंचायत वालो का ध्यान क्यों नही गया है...! ऐसे में अब गांव वालों को उम्मीद सिर्फ कलेक्टर गौतम सिंह साहब पर ही है... उन्हे और जिला पंचायत सीओ साहब को इस और ध्यान देना चाहिए... और स्वच्छता मिशन में हो रहे बड़े भ्रष्टाचार पर ठोस कार्यवाही करना चाहिए... ताकि मोदी सरकार की देश के हर गांव हर शहर को स्वच्छ करनें की उद्देश की पूर्ति हो सके...। और उसके लिए आने वाले मोटे बजट की लूट रुक सके...। क्योंकि ये कहानी एक ग्राम पंचायत की नही है... बल्कि हर ग्राम पंचायत में यही कहानी दोहराई जा रही है...। - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रांतिकारी...)

#जल मिशन के ठेकेदारों ने सरकारी जमीनों पर अपने यार्ड बना...

#जल मिशन के ठेकेदारों ने सरकारी जमीनों पर अपने यार्ड बना लिए... और फ्री फोकट की मलाई सूत रहे...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 मार्च 2024 / #जिले में मोदी सरकार की सबसे महत्ती योजना......

#पहले रतलाम का सुराणा, फिर इंदौर का मेवातीपूरा और अब...

#पहले रतलाम का सुराणा, फिर इंदौर का मेवातीपूरा और अब खरगोन, सेंधवा बना यूपी का कैराना...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अप्रैल 2022 / #धर्म निरपेक्षता का अर्थ यही नहीं होता है...

#दिल्ली के बाद पंजाब में ईमानदार राजनीति पड़ी भारी... आने...

#दिल्ली के बाद पंजाब में ईमानदार राजनीति पड़ी भारी... आने वाले दिनों में भाजपा के लिए भी है ये बड़ी चेतावनी...!

*#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 10 मार्च 2022 / #अन्ना आंदोलन के मंथन में जन्मी आम आदमी...

#कई लोगों का झूठा प्रकरण बना चुका... रिश्वत के मामले में भी...

#कई लोगों का झूठा प्रकरण बना चुका... रिश्वत के मामले में भी पकड़ा गया... फिर भी CBN के मधुसूदन का कुछ नही बिगड़ा...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 8 मार्च 2022 / #सरकारे कितनी भी सख्त आ जाए... फिर भी...

#315 करोड़ के GST घोटाले के तार मंदसौर से भी जुड़े है... सूत्र...

#315 करोड़ के GST घोटाले के तार मंदसौर से भी जुड़े है... सूत्र बताते है कि मामले को चुपचाप निपटाने में कुछ लोग भिड़े है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 28 फरवरी 2022 / #हमारे देश में कानून बनने से पहले... उस कानून...