#क्रान्तिकारी रिपोर्टर के अनुसार इस बार भी BJP का पलड़ा ही भारी दिख रहा है... यानी 20 से 22 BJP, 15 से 16 के करीब कांग्रेस और 3 से 4 निर्दलियो के जीत की संभावना है...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 13 जुलाई 2022 / #लंबे समय के बाद मंदसौर नगर पालिका के चुनाव हुए... उसमें भी कई बड़े धुलंदर मैदान में दिखे... मामूली से पार्षद के चुनाव में... सत्ता पक्ष के बड़े बड़े नेताओं के पसीने छूट गए... खेर अब इन प्रत्याशियो का भविष्य तो EVM में बंद हो गया है... बावजूद इसके कईयों का डर के मारे चेन खो गया है... तो रातों की नींद हराम हो गई है...। क्योंकि नतीजे आने में अभी बहुत देरी है...। लेकिन पाठकों की विशेष मांग पर क्रान्तिकारी रिपोर्टर एक्जिट पोल या यूं कहे कि... नतीजों से पहले का आंकलन ले कर आया है... अब ये आंकलन कितने प्रतिशत सही है... ये तो 17 जुलाई को नतीजे आने पर ही पता चलेगा... लेकिन ये तो अनुमान है... जिसे कोई भी लगा सकता है... और वही अनुमान हमने भी लगाया है... उस हिसाब से वार्ड नं 1 में मामला पेंचीदा है... क्योंकि भाजपा को नो सौ की लीड को कवर करके आगे जीत की और बढ़ना है... निर्दलीय कितना साथ देंगे... ये भी नही कहा जा सकता है... ऐसे में यहां कांग्रेस के चांस ज्यादा है... वार्ड नं 2 में भी कुछ भी आसान नही है... यहां कांग्रेस की जीत निर्दलीय के भरोसे है... यदि निर्दलीय ने दम नही भरा तो कांग्रेस का दम निकल सकता है... और भाजपा का प्रत्याशी झुझारू निकल सकता है... वार्ड नं 3 भाजपा की बड़ी जीत नजर आ रही है... रमा देवी गुर्जर कांग्रेस से तो बहुत आगे नजर आ रही है... वार्ड नं 4, 5 और 6 में भी भाजपा ही आगे है... तो वार्ड नं 7 में भी भाजपा कांग्रेस में अच्छी टक्कर है... नतीजा नजदीक का है... पर डबल S के राजयोग लिखा है...! वार्ड 8 में कहने को तो कांग्रेस के प्रीतम ने अच्छा प्रदर्शन किया है... पर ये वार्ड भाजपा का है... तो यहां भी नतीजा चौकाने वाला कुछ भी हो सकता है... वार्ड 9 यहां भी बिल्लू ने पेंच फंसा रखा है... वो कितने वोट ले जाएगा... यही भाजपा और कांग्रेस की जीत की आधार शिला है... वार्ड 10 में भाजपा की राह आसान दिख रहीं है... तो 11 में फिर मामला फंसा हुआ है... यहां भी इस बार नतीजा चौकाने वाला ही आ सकता है... वार्ड 12 और 13 में यूं तो जीत भाजपा की ही दिख रही है... पर निर्दलियों ने भी भाजपा के गणित को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की है... वार्ड 14 और 15 दोनों में इस बार कुछ बड़ा होगा... और नतीजा राजनीतिक पंडितों के अनुमान से भी अलग हो सकता... वार्ड 16 में भाजपा दुबेला की बड़ी जीत की संभावना है... तो वार्ड नं 17 में काका भतीजा पहलवानों की लड़ाई में भतीजे की यानी भाजपा की जीत दिख रही है... वार्ड 18 में भी कटपा की करतूत सफल नहीं हुई तो यहां भी भाजपा जीत रही है... वार्ड 19, 20, 21 में निर्दलियों का पलड़ा भारी है... पर जीत भाजपा की भी हो सकती है... वार्ड 22, 23, 24 में भी भाजपा जीत सकती है... वार्ड 25, 26 में कांग्रेस भारी है... तो वार्ड 27 में चौकाने वाले नतीजा आ सकता है... वार्ड 28 में कांग्रेस जीत सकती है तो... वार्ड 29, 30 में भाजपा आ सकती है... वार्ड 31 में कांग्रेस भाजपा में टक्कर भारी है... तो वार्ड 32, 33 में इस बार भाजपा ही भारी है...। वार्ड 34 में कांग्रेस के हाथ को शराफत मार रही है... यानी जीप बहुत तेज चली है... वार्ड 35, 36 में भी टक्कर कड़ी है... जीत किसी की भी हो सकती है... तो वार्ड 37, 38 39 और 40 में भाजपा ही भारी है...! ये सिर्फ क्रान्तिकारी रिपोर्टर का अनुमान है... सही नतीजे तो 17 जुलाई को ही आयेंगे... तब तक अनुमान से काम चलाइए... और प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते हुए ही चलिए... ताकि 17 तक तो हार का खतरा टल जाए... और बाद ने जोर का झटका धीरे से लग भी जाए तो पता ना चले... - KR
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 27 दिसंबर 2024 / #कहने को तो कांग्रेस, भाजपा में नए...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 दिसंबर 2024 / #मंदसौर के निजी अस्पताल यानी पैसों के लिए...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...