#पहले रतलाम का सुराणा, फिर इंदौर का मेवातीपूरा और अब खरगोन, सेंधवा बना यूपी का कैराना...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अप्रैल 2022 / #धर्म निरपेक्षता का अर्थ यही नहीं होता है कि... कोई अपने धर्म के लोगों के साथ अन्याय, अत्याचार हिंसा करें और हम सब ये देख कर चुप रहे... बल्कि धर्म निरपेक्षता का अर्थ यह होता है... कि आप किसी दुसरे धर्म के मानने वालो के साथ गलत ना करें और साथ में अपने धर्म की भी रक्षा करें... लेकिन शायद बुद्धिजीवी लोगों के लिए ये बात हिन्दुओं को लेकर कट्टरता वाली हो जाती है... और दुसरे धर्म को लेकर ये बात धर्म निरपेक्षता वाली हो जाती है... यही दोगली नीति आज सामाजिक सद्भाव और सामाजिक समरसता में सबसे ज्यादा जहर घोलती है...! पर क्रांतिकारी रिपोर्टर इसका विरोध करता है... मेरी नजर में धर्म निरपेक्षता का सही अर्थ... हर धर्म के मानने वालो को अपने धर्म की रक्षा करना... अपने त्यौहारों को बिना किसी भय के आजादी के साथ मनाना... सभी धर्मो का अपने धर्म के बराबर सम्मान करना होता है... ना कि किसी दुसरे धर्म के जुलूसों पर पत्थर फेंकना... मकानों दुकानों में आग लगा देना... लोगों को शहर मोहल्ला छोड़ने को मजबूर कर देना...? ये तो कतई धर्म निरपेक्षता नही हो सकती है... और ऐसी धर्म निरपेक्षता की बात कहने वालो के पिछवाड़े पर तो दो लात देनी चाहिए...। गत दिनों रामनवमी पर देश भर में कई जगह देखने और सुनने को मिला हैं कि... जुलूसों पर पत्थरबाजी हुई... आम लोगों पर तो ठीक पुलिस वालों तक के सिर फोड़ दिए गए... SP जैसे बड़े पुलिस अधिकारी तक के पैर में गोली लगी...! खरगोन और सेंधवा में जो कुछ हुआ... वो कतई उचित नही है... हिन्दुओं के जुलूस पर पत्थरबाज़ी, घर दुकानों में आगजनी, लुटपट्टी... इस डर से 100 परिवारों को शहर छोड़ने तक को मजबूर होना पड़ा... ये घटनाक्रम तो युपी के कैराना तक को पीछे छोड़ता है... क्योंकि जिस राज्य में हिंदुवादियों की सरकार हो... उस राज्य के हिंदुओं का इतना बुरा हाल हो... इससे बुरा तो और क्या हो सकता है...? खरगोन या सेंधवा ही नही... इससे पहले इंदौर का मेवातीपूरा और रतलाम के सुराणा गांव में भी हिंदुओं को अपनी जान बचाने के लिए... रातों रात अपना घर, मकान, दुकान छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा...! यहां भी द कश्मीर फाइल्स जैसी कई फिल्में बन सकती है...? यहीं नही अभी कुछ दिनों पूर्व एक अखबार में छपी एक रिपोर्ट को पढ़ कर भी दुख हुआ... जिसमें लिखा था कि देश के 105 जिलों में इस देश का मूल कहलाने वाला हिंदु अल्पसंख्यक हो गया है...। और इसका कारण भी खरगोन, सेंधवा जैसी घटनाएं और सरकारों की लापरवाही का हो सकता है...! जो धार्मिकता के नाम पर अधर्म करने वाले लोगों का उचित ईलाज नही कर पाती है... तभी तो बार बार ऐसी घटनाएं सामने आती है...। जबकि पूरी दुनिया को मालूम है कि हिंदु धर्म दुनिया का सबसे ज्यादा सहनशीलता वाला धर्म है... हर धर्म में आस्था रखने वाला धर्म है... किसी दुसरे के धर्म का अपमान करना पाप मानता है... फिर कोई ऐसे धर्म के खिलाफ क्यों बार बार षडयंत्र करता है...! एक समय गुजरात और यूपी के कई शहरों में ऐसा ही कुछ होता था... पर मोदी योगी के CM रहते अब वहां कोई ऐसा करने की भी नही सोचता है... अब ऐसा ही कुछ मप्र में भी होना चाहिए... ना रतलाम का सुराणा, ना इंदौर का मेवातीपुरा और ना ही खरगोन या सेंधवा... यूपी का कैराना बनना चाहिए... बल्कि सभी धर्म आजादी के साथ रह सके... ऐसा माहौल बनना चाहिए... कोई किसी के धर्म को हानि पहुंचाने का सोच भी ना पाए... कुछ ऐसा होना चाहिए... ये सब लिख कर अपने धर्म की रक्षा करना और करवाना ही सबसे बड़ी धर्म निरपेक्षता है... और क्रांतिकारी रिपोर्टर यही कर रहा है... मेरी इस टिप्पणी से किसी को लगता है कि ये कट्टरता है... तो हां मैं अपने धर्म को ले कर कट्टर हूं... पर किसी दुसरे धर्म का अपमान करू... ऐसा भी अधर्मी नही हूं...। - KR
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 मार्च 2024 / #जिले में मोदी सरकार की सबसे महत्ती योजना......
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 23 दिसंबर 2022 / #मोदी सरकार ने सबसे पहला काम स्वच्छता पर...
*#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 10 मार्च 2022 / #अन्ना आंदोलन के मंथन में जन्मी आम आदमी...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 8 मार्च 2022 / #सरकारे कितनी भी सख्त आ जाए... फिर भी...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 28 फरवरी 2022 / #हमारे देश में कानून बनने से पहले... उस कानून...