मन्दसौर का यह अग्रेश तँवर... देश मे कर रहा है अपनी एक्टिंग कला का प्रदर्शन...!
मुम्बई / मंदसौर | MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 29 जनवरी 2018 / कुछ लोग दिखने में बड़े सामान्य होते है... पर उनके काम बड़े असामान्य होते है... छोटे शहर से निकल कर बड़ी सोच के साथ बड़े शहर में बड़े काम करने का साहस रखते है... ऐसे लोगों में जुनून होता है कुछ बड़ा करने का, अपने परिवार, अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का...! ऐसे कई नाम मंदसौर में है उन्ही में से एक नाम है कल तक मंदसौर करजुवाला कम्पाउंड में रहने वाला कॉलेज लाइबेरियन सुशील तँवर का पुत्र अग्रेश तँवर का... सामान्य परिवार में जन्में इस असामान्य युवा की बात ही निराली है... इसमें गायन और एक्टिंग की कला कूट कूट कर भरी है...! क्रांतिकारी रिपोर्टर इस युवा की सुरीली आवाज से पहली बार 2012 में अन्ना आंदोलन के वक़्त परिचित हुआ था... उसके बाद पिछले 4 साल से यह युवा मंदसौर का नाम मुंबई सहित पूरे देश में रोशन करने के प्रयास में लगा हैं... कई टीवी शो में ये अपनी एक्टिंग की कला का प्रदर्शन कर चुका है... कुछ समय पहले ही सावधान इंडिया टीवी शो में बेहतरीन काम किया है... इस युवा कलाकार ने अमीर खान जैसे बड़े कलाकार के साथ भी एक विज्ञापन में काम किया है... पर्दे की दुनिया में मंदसौर के इस युवा का संघर्ष निरन्तर जारी है... क्रांतिकारी रिपोर्टर इसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है... और आशा करता है कि यह एक दिन अपने मक़सद में कामयाब होगा... और हमारे मंदसौर का नाम देश दुनिया में रोशन करेगा...