#मुझे गर्व है... मेरे शहर के जिम्मेदारों पर, समाज सेवियों पर, मीडिया पर, पुलिस और प्रशासन पर...!
#MDS ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) मई 2020 / #एक महामारी आज इंसानियत पर भारी थी... आज इंसान ओर इंसानियत को बचाने की हमारी बारी थी... पूरी दुनिया सिर्फ अपने को बचाने में लगी थी... पर मेरे देश की खासियत देखो... यहाँ दुनिया में इंसानियत को बचाने की होड़ लगी थी...! इस होड़ में मेरा शहर भी आगे रहा... जिससें जो बन पड़ा... उसने उतना सहयोग किया... मुझे गर्व है मेरे शहर मंदसौर पर... जिसने गरीब, मजबूर, मजदूरों का दिल से ख्याल रखा... कोई भूखा तो उठा पर रात को भूखा ना सो सका... मुझे गर्व है मेरे शहर के जिम्मेदारों पर... सांसद सुधीर गुप्ता जैसे जनप्रतिनिधियों पर... जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से कभी मुँह नही मोड़ा... मुझे गर्व है मेरे शहर के समाज सेवियों और संस्थाओं पर... RSS, हिन्दू संस्कृति उत्सव समिति, सुनील बंसल, नाहरू भाई और सोमिल नाहटा जैसे कई युवाओं पर... जिन्होंने कभी किसी को भूखा नही रहने दिया... जहाँ सरकार या प्रशासन नही पहुंचा... वहाँ उनका दूत पहुंचा... मुझे गर्व है मेरे शहर के मीडियाकर्मियों पर... जिन्होंने ने समय समय पर प्रशासन और लोगों को न सिर्फ सचेत किया... बल्कि हर संभव मद्दत के लिए भी हाथ आगे किया... मुझे गर्व है मेरे शहर के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों ओर सफाईकर्मियों पर... जिन्होंने ने हर हाल में अपने काम से कभी मुँह नही मोड़ा... मुझे गर्व है मेरे शहर के प्रशासन और पुलिस पर... कलेक्टर मनोज पुष्प, निवर्तमान SP हितेश चौधरी, वर्तमान SP सिद्धार्थ चौधरी, CSP नरेंद्र सोलंकी, तहसीलदार नारायण नांदेड़ा पर... जिन्होंने न सिर्फ ईमानदारी से अपना फर्ज अदा किया... बल्कि इंसानियत का नया पाठ भी दुनिया को पढ़ा दिया...! जो भी हो क्रांतिकारी रिपोर्टर का मानना है कि इंसानियत पर आए इस संकट के दौर में... मेरे शहर ने बहुत अच्छा काम किया है... ओर इस काम में न कोई समाज, न कोई धर्म, न कोई संस्थान पीछे रहा है... सबने बेहतर से भी बेहतर करने का प्रयास किया है... मेरे शहर के सभी कर्मवीरों को ये KR दिल से सल्यूट करता है...- KR.