#धर्म यानी जहां अधर्म ना हो, अन्याय ना हो, जो सबके भले का हो... हुबहू ऐसा ही नेक धर्म है बोहरा समुदाय...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 30 सितंबर 2024 / #पिछले दो तीन दिनों से बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब मंदसौर नगर में आए हुए है... इनके आने से बोहरा समाज काफी खुशी महसूस कर रहा है... और इस खुशनुमा माहौल को नगर के गैर बोहरा समाज ने भी अच्छे से महसूस किया है... ना कोई बेकार का शोर शराबा... ना कही कोई ट्रैफिक जाम की समस्या... ना कोई प्रशासन या पुलिस की भागदौड़ वाली व्यवस्था... सब कुछ एक दम स्मूथ चल रहा... किसी समाज का इतना बड़ा धर्म गुरु नगर में आया... और कही कोई अव्यवस्था या आम लोगों में परेशानी का दौर नही दिखा... ताज्जुब वाली बात है ना...! खुद की सफाई व्यवस्था... खुद की सुरक्षा व्यवस्था... और कही सावर्जनिक स्थानों पर व्यवस्था बनाने के लिए... नगर पालिका या किसी अन्य विभाग से कहने या दोष देने की बजाए खुद ही उस काम को कर लेना... वाकई में तारीफ़ ए काबिल है...! यही नहीं धर्म क्या है... धर्म क्या होता है... ये भी बोहरा समाज और उनके धर्मगुरू ने दुसरो को भी समझाया है... धर्म सिर्फ कहने को धर्म नही होता... धर्म यानी अधर्म ना करना... अन्याय ना करना... सबकी मदद करना... सबको साथ ले कर चलना भी धर्म ही होता है... और कम से कम बोहरा समाज के धर्मगुरु ने तो सबको यही समझाया है...। धर्मगुरु का अर्थ सिर्फ धर्म की बड़ी बड़ी बातें ही नही करना... या दूसरों को सिर्फ ज्ञान देने की बजाए... खुद देवदूत बन कर स्वयं के द्वारा मदद करना भी होता है... और क्रांतिकारी रिपोर्टर ने तो इन कुछ दिनों में ये सब कुछ देख समझ कर यही महसूस किया है...। किस तरह एक समाज अपने समाज के पिछड़े लोगों की मदद कर उन्हे साथ लाने की हर वक्त कोशिश करता है... और समाज का धर्मगुरु इस काम को सबसे आगे खड़े हो कर करता है... यानी समाज में पिछड़े लोगों की मदद के लिए ना सिर्फ 10 करोड़ 52 लाख रुपए देता है... बल्कि यह भी कहता है कि ये पैसा समाज के जो लोग पीछे है... या कर्जे में है... ब्याज पर पैसे लिए है... उनकी मदद में लगाया जाए... समाज ऐसे लोगों की मदद करने के लिए हर वक्त तैयार रहे...। और ऐसा शायद किसी और धर्म या समाज में होते हुए क्रांतिकारी रिपोर्टर ने तो अब तक नही देखा है... हमारे यहां भी ढेरों अरबपति गुरू महाराज आते है... वे समाज या धर्म से ले तो बहुत कुछ जाते हैं... पर कभी धर्म या व्यक्ति की मदद के लिए कुछ नही दे जाते है...। कहने का अर्थ यह है कि धर्म यानी इंसानियत को जिंदा रखने वाला तत्व... धर्म यानी पीड़ित, गरीब, भूखे इंसान की हर संभव मदद करने वाले नेक इंसान को पैदा करने वाली सोच... धर्म यानी अधर्म और अन्याय, दिखावा, आडंबर और पाखंड से दूर रखने और रहने वाला विचार... और ये सब हमने बोहरा समुदाय और उनके धर्मगुरु में देखा है... जो दूसरे धर्मो को भी एक अच्छी प्रेरणा देता है... सौम्य, अनुशासित, धर्म के प्रति समर्पण का भाव दर्शाती है... काश दुनिया के सभी धर्मो में भी बोहरा समाज जैसा... धर्म का सही पालन होने लग जाए... तो मुझे नही लगता है कि फिर दुनिया में कही अशांति रहे... फिर इंसान, इंसान को लूटने की बजाए... इंसान, इंसान की मदद करने लग जाए... और दुनिया शांति प्रिय हो जाए... खैर वर्तमान को देखते हुए तो ऐसा नही लगता है... पर बोहरा समाज के धर्मावलंबियों को देख एक सुकून तो महसूस होता है... और धर्म का सही अर्थ भी सही से समझ में आता है... धन्य है ये समुदाय और इनके धर्मगुरु कहो या भगवान... सैयदना साहब... जो समाज को ना सिर्फ अच्छी राह दिखाते है...बल्कि पहले खुद उस राह पर चल कर भी दिखा रहे है...!! - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 3 अक्टूबर 2024 / #नगर परिषद मल्हारगढ़ यानी अध्यक्ष...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 सितंबर 2024 / #पिछले दिनों त्यौहारों पर जो कुछ शहर में...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 23 सितंबर 2024 / #मंदसौर नगर पालिका यानी वर्तमान में यहां...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 5 सितंबर 2024 / #कल रात मिड इंडिया रेल्वे अंडर ब्रिज में...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 28 अगस्त 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक प्रादेशिक अखबार...