क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#पुलिस और सरकार पर उंगलियां उठाने वालों... पुलिस ने तो पुलिस पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया और #सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी इसमें पूरा सहयोग दिया...!

#पुलिस और सरकार पर उंगलियां उठाने वालों... पुलिस ने तो पुलिस पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया और #सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी इसमें पूरा सहयोग दिया...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 04 दिसम्बर 2019 / #मंदसौर के इतिहास में पहली बार पुलिस पर पुलिस की इतनी बड़ी कार्यवाही हुई है... जिसमें एक नही दो नही बल्कि तीन पुलिस वालों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें रिमांड पर लिया गया है... न जाने कितने पुलिस वालों को आमजन को परेशान करने पर बात बात पर लाइन हाजिर किया है... और यही कमलनाथ सरकार के सुशासन का सबूत है... और यही SP हितेश चौधरी का काम करने का जनहित वाला स्टाईल है...! विपक्ष के कुछ नेता आज कमलनाथ सरकार, पुलिस और कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठा रहे है... और कह रहे है कि पुलिसवाले ही व्यापारियों को लूट रहे है... रक्षक ही भक्षक बन गए है... तो क्रांतिकारी रिपोर्टर उनको यह कहना चाहता है कि ये वही कमलनाथ सरकार है और ये वही पुलिस है... जिसने हमारे क्षेत्र के व्यापारियों को लूटने मारने वालो को ठिकाने लगाया है... जिनको पिछले 15 सालों से पालने का काम पिछली सरकार ने किया है... ये वही कमलनाथ सरकार है जिसने व्यापारी को लूटने वाले पुलिस वालों तक को नही बख्शा है... जबकि पिछली सरकार में तो पुलिस वाले व्यापारियों को मरवाने की लाखों की सुपारी लेते थे... वीरेंद्र ठन्ना हत्याकांड उसका सबूत है... जिसमें एक पुलिस अधिकारी ने ठन्ना की हत्या करने वाले बदमाशों से 10 लाख लिए थे...? तब मामला खूब सुर्ख़ियों में आया था... अखबारों ने भी इस खबर को छापा था... पर उस पुलिस वाले का कुछ नही हुआ था... और बेगुनाह व्यापारी वीरेंद्र ठन्ना बीच बाजार में बदमाशों की गोली का शिकार हों मारा गया था...! लेकिन आज परिस्थितियां बिल्कुल विपरीत है... बदमाश हो या पुलिस जो भी आमजन, व्यापारियों के साथ लूट पट्टी करता है... उसका हश्र बुरा ही होता है... और यही रतलाम के सर्राफा व्यापारी मामले में हुआ है... फिल्मी स्टाईल में व्यापारी से सोना लूटने वाले 4 पुलिस वालों में से 3 पर प्रकरण दर्ज हो गया है... एक सरकारी गवाह बन गया है...! ये कोई छोटी मोटी कार्यवाही नही है बल्कि ऐसे भ्रष्ट बेलगाम पुलिसकर्मियों के लिए एक सबक है...! कि बदमाश हो या पुलिस वाला... जो भी आमजन के साथ लूट खसौट करेगा... वो जेल की हवा जरूर खायेगा... उसे बख्शा नही जाएगा... ये कमलनाथ सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है... जिसमे क्षेत्र के कांग्रेस नेता नरेंद्र नाहटा सा. सहित ईमानदार पुलिस कप्तान हितेश चौधरी सा. की बड़ी मेहनत है... वरना पहले पुलिस तो क्या कोई गली का गुंडा भी किसी व्यापारी को धमका कर लूट लेता था तो व्यापारी चु तक नही करता था... कोई गलती से थाने पहुंच जाता था... तो कोई नेता बदमाश के समर्थन में खड़ा हो जाता था...? लेकिन आज कार्यवाही करने वाली पुलिस के बीच में सत्ता पक्ष का कोई नेता नही आता है... इस लिए बदमाश किसी को धमका नही पाता है... आज तो आमजन को धमकाने और लूटने वाले पुलिस वाले तक भी जेल जा रहे है... फिर बदमाशों की क्या औकात है... बदमाश तो बेचारे शरीफ हो गए और क्षेत्र छोड़ कर फ़रार हो गए है... पूरा क्षेत्र भयमुक्त हो गया है क्योंकि लोगों को भयभीत करने वाला खुद ही भययुक्त हो गया है... यही कांग्रेस के "वक़्त है बदलाव के नारे की सार्थकता है..."

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का तगड़ा असर हुआ... और...

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का तगड़ा असर हुआ... और रिश्वतखोर, लुटेरी डॉ. संगीता पाटीदार को फिर गरोठ भेजा गया...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 5 मार्च 2025 / #मंदसौर की स्वास्थ्य सेवाओं का भगवान ही...

#जिला अस्पताल और डॉ संगीता पाटीदार... ले रहे गरीबों की जान...?

#जिला अस्पताल और डॉ संगीता पाटीदार... ले रहे गरीबों की जान...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 28 फरवरी 2025 / #मंदसौर में मोदी सरकार ने चाहे अरबों का...

#420 स्टांप वेंडर जिनेश जैन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा......

#420 स्टांप वेंडर जिनेश जैन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा... अब अपने मकान के अवैध निर्माण से पूरी कॉलोनी वालों को परेशान कर रहा...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 जनवरी 2025 / #एक नंबर का 420 चर्चित स्टाम्प वेंडर जिनेश...

#भैंसोदा नगर परिषद में खूब भ्रष्टाचार हो रहा... सनावद के CMO...

#भैंसोदा नगर परिषद में खूब भ्रष्टाचार हो रहा... सनावद के CMO खेमचंद और ARI सोनी की मिलीभगत से बड़ा खेल हो रहा...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 20 जनवरी 2025 / #इस दौर में महिला जनप्रतिनिधि अगर...

#दलौदा मंडी के पास शासकीय सर्वे नं 67 पर भूमाफियाओं ने...

#दलौदा मंडी के पास शासकीय सर्वे नं 67 पर भूमाफियाओं ने दुकानें तान दी... पटवारी पंचनामा, पंचायत तक ने उन्हें अवैध घोषित करार दी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 जनवरी 2025 / #जिले में कई जगह शासकीय भूमियों को मुक्त...