क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#तबादले को हलके में ले रहे सहकारिता कर्मचारी... तबादला आदेश को 10 दिवस बीत जाने पर भी नही हुए संस्था से कार्यमुक्त...!

#तबादले को हलके में ले रहे सहकारिता कर्मचारी... तबादला आदेश को 10 दिवस बीत जाने पर भी नही हुए संस्था से कार्यमुक्त...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 3 अक्टूबर 2021 / #एक ही जगह... एक ही कुर्सी पर जमें रहने का शौक हर सरकारी कर्मचारी अधिकारी को होता है... क्योंकि ज्यादा समय हो जाने पर पूरा सेटअप जम जाता है... और ऐसे में कभी कर्मचारी का स्थानांतरण दुसरी जगह हो जाए... तो स्थानांतरण आदेश को येनकेन स्थगित करवाने के लिए वो हर जगह हाथ पैर मारने लग जाता है... ऐसा ही कुछ मामला है शामगढ़ गरोठ के सहकारिता क्षेत्र का है... शामगढ़ सहकारिता में पिछले 12 सालों से तैनात करणसिंह रावत का शामगढ़ से गरोठ स्थानांतरण हो गया है... इसी तरह गरोठ संस्था से रामेश्वर प्रजापति का शामगढ़ संस्था में स्थानांतरण विगत 21 सितम्बर को हो गया था... करणसिंह व प्रजापति दोनो एक दुसरे के स्थान पर स्थानांतरित हुए है... तबादला आदेश हुए आज 12 दिन हो गए है... लेकिन दोनो ही अपनी संस्था से कार्यमुक्त नही हुए है... और दोनो ही एक दुसरे को कार्यभार नही दे रहे है... इसके पीछे दोनो सहकारिता कर्मचारियों यानी संस्था प्रबंधको की सीधी मंशा यही नजर आती है की स्थानांतरण आदेश को स्थगित करने के बहाने निरस्ती तक पहुंचाया जावे... बताया जा रहा है की एक प्रबंधक महोदय जो है वे गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ के नजदीकी रहने वालों के जरिये स्थानांतरित आदेश के निरस्त करवाने के प्रयास में है... वही दुसरे प्रबंधक महोदय कैबीनेट मंत्री डंग से जुडे़ कुछ स्थानीय नेताओ के जरिये स्थानांतरण आदेश को रुकवाने में लगे है... बात करे करणसिंह रावत प्रबंधक सहकारिता शामगढ़ की... तो वर्ष 2018 - 2019 में रबी उपार्जन समर्थन मुल्य में खरीदी केंद्र में घोर लापरवाही बरतने व संस्था को 9 लाख 40 हजार नुकसानी आंकलन का उत्तरदायी मानते हुए... इन्हें विभागीय रुप से कारण बताओ नोटीस जारी किया था...। शामगढ़ संस्था अंतर्गत ऐसे कई मामले है जो दबे हुए है या दबा दिए गए है...। 2020 -21 समर्थन मुल्य पर गेंहु चना खरीदी केंद्र में भी 62 लाख की गड़बडी़यो और अनियमितताओं के दाग़ इन पर लगे हुए है... जिसका खुलासा चंदवासा के संघी नेता भारतसिंह पंवार द्वारा सुचना का अधिकार अंतर्गत प्राप्त जानकारी से हुआ था... और जिसे क्रांतिकारी रिपोर्टर ने भी खूब उठाया था... शायद इन्ही मामलो को बाहर न आने देने की मंशा के चलते स्थानांतरण को रोकने के प्रयास चल रहा है... उल्लेखनीय यह भी है की शामगढ़ के भटूनी संस्था से स्थानांतरीत सहकारी बैंक प्रबंधक मनोज शर्मा ने बाबुल्दा जाकर अगले ही दिन कार्यभार अपने हाथों में ले लिया... लेकिन शामगढ़ से करणसिंह और गरोठ से रामेश्वर प्रजापति दोनो ही स्थानांतरण आदेश के 10 दिन बाद भी न तो कार्यमुक्त हुए है... और न ही कार्यभार अपने हाथों में ले रहे है... शामगढ़ से करणसिंह को कार्यमुक्त करने की जिम्मेदारी हाल ही में बाबुल्दा से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शामगढ़ के प्रभारी शाखा प्रबंधक के रुप में पदस्थ हुए संजय जैन निवासी शामगढ़ की है... वे मनोज शर्मा को भटूनी संस्था प्रबंधक से कार्यमुक्ति करवा चुके है... लेकिन करणसिंह के शामगढ़ में टीके रहने पर उनकी चुप्पी समझ से परे है... करणसिंह रावत का इससे पहले भी शामगढ़ से कयामपूर व भानपुरा स्थानांतरण हुआ था... लेकिन रावत के आगे हर बार तबादलों का ही तबादला हो गया... और इतने आरोप के बाद भी ईमानदार मंत्रीजी के क्षेत्र में इनके जमे रहने का राज आज तक कोई जान नही सका...? अब देखना यह है की... गरोठ व शामगढ़ के संस्था प्रबंधको का आटे साटे हुआ स्थानांतरण कल सोमवार सुबह को कार्यभार और कार्यमुक्त के रुप में सामने आ पाता है या नही...? या सरकार और व्यवस्था पर ये सहकारिता माफिया इसी तरह हावी रहेंगे...! - KR

#भाजपा जिलाध्यक्ष कैसा होना चाहिए... या कैसा होगा... ये...

#भाजपा जिलाध्यक्ष कैसा होना चाहिए... या कैसा होगा... ये जनप्रतिनिधियों और नेताओं पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 27 दिसंबर 2024 / #कहने को तो कांग्रेस, भाजपा में नए...

#शुभम चेलावत का असुविधाजनक निजी अस्पताल... ले रहा...

#शुभम चेलावत का असुविधाजनक निजी अस्पताल... ले रहा बेगुनाहों की जान...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 दिसंबर 2024 / #मंदसौर के निजी अस्पताल यानी पैसों के लिए...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा ने भारी भ्रष्टाचार किया... और शासन का निलंबन आदेश भ्रष्ट डाबी एंड कंपनी ने दबा लिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल जाने वाली रहा पर... शासन की अनुमति के बिना बड़ा खेल कर रही है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम किया... और आज खुद ही छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटावा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...