क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#मल्हारगढ़ ब्लॉक स्वास्थ विभाग तो किसी की परवाह नहीं करता... तभी तो सार्थक ऐप तक यूज़ नही करता...!

#मल्हारगढ़ ब्लॉक स्वास्थ विभाग तो किसी की परवाह नहीं करता... तभी तो सार्थक ऐप तक यूज़ नही करता...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 जुलाई 2024 / #गत दिनों सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की जनता के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए... उन्ही में से एक निर्णय है समय पर सरकारी विभाग का खुलना और बंद होना...। लेकिन इसका कितना पालन हो रहा है या करवाया जा रहा है... ये किसी से छुपा नहीं है... खास कर स्वास्थ विभाग और शिक्षा विभाग में तो ऐसे आदेश धूल खाते दिखते है... और यहां के कामचोर डॉक्टर, शिक्षक, कर्मचारी अपने हिसाब से आते जाते है...! ऐसा ही कुछ हाल मल्हारगढ़ ब्लॉक के स्वास्थ विभाग का है... यहां का पूरा ढर्रा बिगड़ा हुआ है... क्रांतिकारी रिपोर्टर को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जितेंद्र पाटीदार सबसे बड़ा लापरवाह और कामचोर है... इस चक्कर में पूरे ब्लॉक के स्वास्थ विभाग का स्वास्थ खराब है... ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पाटीदार एक मरीज तक नही देखते है... उसका कारण मल्हारगढ़ में चलने वाला इनका निजी क्लिनिक और लेब है...! इस पूरे ब्लॉक में कही भी सार्थक ऐप का यूज़ नही होता... और कोई बायो मेट्रिक प्रणाली का यूज नही करता...। स्वास्थ केंद्रों पर कैमरे तक लगे हुए है... पर उसकी भी परवाह कोई लापरवाह नही करता है... यहां शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी का पालन नहीं होता है...! सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक... इस पूरे ब्लॉक में डॉक्टर तो ठीक अदने से कर्मचारी तक समय पर नहीं आता है...। यहां आने वाले मरीजों के पूछने पर बताया जाता है कि डॉक्टर साहब कल आए थे और अब कल आयेंगे... लेकिन ये कल कब आया था... और कब आएगा... कोई नही जानता...? इस तरह इस पूरे ब्लॉक में गरीब, मजबूर मरीजों का ढंग का उपचार नही होता... मजबूरन इन लोगो को निजी क्लिनिक और निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है...! कहने को तो मोदी और मोहन सरकार ने गांव गांव में मेडिकल सुविधाएं देने के लिए मोटा खर्चा किया है... प्रदेश के लोगो को एयर एंबुलेंस की सेवा तक दी है... पर स्वास्थ विभाग की हालत फिर भी नही सुधरी है... सीएमएचओ डॉ चौहान भी सिर्फ नोटिस जारी करके ओपाचारिकता पूरी कर लेते है... पर कभी औचक निरीक्षण करके लापरवाही करने वालों को सजा नही देते है... इसके पिछे का कारण सीएमएचओ साहब के पेंट की बड़ी जेब है... शायद इसी लिए ये लापरवाह, कामचोरी पर कार्यवाही नही करते है...? जो भी हो जब प्रदेश के मुखिया मोहन यादव गरीबों के लिए इतना काम कर रहे है... तो फिर इस मल्हारगढ़ ब्लॉक को ठीक करने का काम डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ाजी को करना चाहिए... और लापरवाही करने वालों को सबक सिखा कर अपनी विधान सभा के जरूरतमंद, गरीब मजबूर लोगों को राहत देना चाहिए... ताकि उनको सरकार की मंशा अनुरूप स्वास्थ सुविधाओ का लाभ मिल सके... और आपके इस कदम से आपके क्षेत्र की जनता निरोगी और खुशहाल हो सके...। - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)

#PWD के महाभ्रष्ट इंजी. कमल जैन ने 50 लाख की फिरौती मांगने का...

#PWD के महाभ्रष्ट इंजी. कमल जैन ने 50 लाख की फिरौती मांगने का प्लान बेटे ने ही बनाया... यानी बेटे को पता है कि बाप ने कितना माल कमाया और दबाया...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 15 नवंबर 2025 / #सबको यही खबर मिली... और सबने यही खबर लिखी भी...

#फ़िर चर्चाओं में अफजलपुर पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश...

#फ़िर चर्चाओं में अफजलपुर पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश सोलंकी... SP साहब पब्लिक के साथ इनका व्यवहार शुरू से ही ठीक नहीं...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 15 नवंबर 2025 / #प्रदेश में DGP कैलाश मकवाना और मंदसौर में SP...

#वायदा बाजार यानी पटिए में पोरवालों ने पोरवालों को ही...

#वायदा बाजार यानी पटिए में पोरवालों ने पोरवालों को ही औंधा किया...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 10 नवंबर 2025 / ##वायदा बाजार यानी पटिए का सट्टा बाजार... और...

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर सच निकली... ट्रिपा बायोटेक...

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर सच निकली... ट्रिपा बायोटेक कंपनी की फैक्ट्री जहर उगल रही...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 1 नवम्बर 2025 / #दो दिनों पूर्व ही क्रांतिकारी रिपोर्टर...

#चंगेरी ( मल्हारगढ़ ) की ट्रिपा बायोटेक कंपनी की फैक्ट्री...

#चंगेरी ( मल्हारगढ़ ) की ट्रिपा बायोटेक कंपनी की फैक्ट्री चर्चाओं में है... एक बोला इसके निर्माण में कई नियम ताक में रख दिए गए हैं...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 30 अक्टुबर 2025 / #बड़े लोग बड़े नियम तोड़े तो भी चलता है......