क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#भाजपा नेता अग्रवाल ने किया रामटेकरी की हाउंसिंग बोर्ड की 5 करोड़ की #शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा...!

#भाजपा नेता अग्रवाल ने किया रामटेकरी की हाउंसिंग बोर्ड की 5 करोड़ की #शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 जनवरी 2020 / #मंदसौर से माफियाओं ख़िलाफ़ शुरू हुई कार्यवाही आज प्रदेश के लिए एक मॉडल बन चुकी है... इससे पूरे प्रदेश में आज माफियाओं की जड़ें हिल रही है...! कमलनाथ सरकार में कलेक्टर श्रीमनोज पुष्प और पुलिस कप्तान श्रीहितेश चौधरी के नेतृत्व में जो कार्यवाही हुई है... वो आमजन में न सिर्फ कमलनाथ की बल्कि कांग्रेस की साख बढ़ाने वाली भी है...! इसी कड़ी में क्रांतिकारी रिपोर्टर आज भाजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल एंड कंपनी द्वारा किये गए बड़े भूमि घोटाले की पोल खोल रहा है... और कलेक्टर श्रीपुष्प से कार्यवाही की अपेक्षा कर रहा है... नगर की पाश कॉलोनी रामटेकरी के रोड़ न. 6 व्हाईट हाऊस के पास स्थित हाउंसिंग बोर्ड की सर्वे न. 1080 के हिस्से की ओपन स्पेस वाली करीब 5 करोड़ की भूमि का बड़ा घोटाला बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है...? आज इस भूमि के एक हिस्से पर भाजपा नेता अग्रवाल ने अपना बंगला तान लिया है... और बाकी के हिस्सों को करोड़ों में बेंच दिया है...! ये पूरा खेल हाउंसिंग बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों और नगर पालिका के भ्रष्टों की मिलीभगत से हुआ है... रामटेकरी की हाउंसिंग बोर्ड की उक्त भूमि जो कि राजस्व रिकॉर्ड में भी सर्वे न. 1080 का हिस्सा है, उसको सर्वे न. 1078 का हिस्सा बता कर बोर्ड के कुछ भ्रष्टों ने NOC दे कर कूट रचित दस्तावेज बनाने का काम किया है... क्योंकि जिस 1078 से बोर्ड का कोई लेना देना नही... फिर बोर्ड क्यों उसकी NOC देता है...? और राजस्व रिकार्ड में भी सर्वे न. 1078 में मात्र 40 बाय 40 की एक निजी भूमि है बाकी पूरे हिस्से में सरकारी भूमि है... इस पर बोर्ड के अधिकारी कहते है कि उक्त भूमि के सम्बंध में अग्रवाल एंड कंपनी के पास मंदसौर SDM का कोई आदेश था...! अगर वाकई में ऐसा कोई आदेशा था... तो फिर उक्त भूमि का नपा में नामांतरण बोर्ड की NOC को आधार मान कर क्यों किया... SDM का आदेश क्यों नही लगा...? नपा नामांतरण फ़ाईल की नोटशीट तक में उक्त भूमि को रामटेकरी के नक्शे की ओपन स्पेस की होना दर्ज किया गया... उसके बाद भी मिलीभगत से उसका न सिर्फ नामांतरण हो गया बल्कि अब वहाँ भाजपा नेता का आलीशान अवैध बंगला बन गया और वर्तमान में किसी कला मन्दिर वाले का आलीशान मकान बन रहा है...! इस बात की शिकायत खुद क्रांतिकारी रिपोर्टर ने दिनांक 24 सितंबर 2018 को मंदसौर बोर्ड के कार्यालय जा कर लिखित रूप से की थी... कार्यवाही ना होने पर फिर दिनांक 1 अगस्त 2019 को बोर्ड के संभाग कार्यालय रतलाम जा कर मय दस्तावेज के शिकायत की थी... लेकिन रतलाम में बैठे भ्रष्ट बाबू अशोक पांचाल और मंदसौर में बैठे बोर्ड के सहायक इंजी. पी.के. भट्ट की मिलीभगत से कोई कार्यवाही आज तक नही हो पाई...? इसके बाद फिर मंदसौर तहसीलदार नारायण नांदेड़ को भी उक्त मामले की शिकायत की थी... पर कुछ नही हुआ...! अब जब कमलनाथ सरकार माफियाओं पर कार्यवाही कर रही है तो क्रांतिकारी रिपोर्टर भी भाजपा नेता अग्रवाल एंड कंपनी के द्वारा बोर्ड की 5 करोड़ की बेशकीमती भूमि के घोटाले की बात फिर से उठाई है... अब कलेक्टर श्रीमनोज पुष्प साहब से उम्मीद ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि वे उक्त मामले को गम्भीरता से लेंगे... और मिलीभगत करके बोर्ड की भूमि को ठिकाने लगाने वाले व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर माफियाओं का साथ देने वालों के खिलाफ भी IPC की धारा 420 के तहत कार्यवाही कर मामला दर्ज करवाये और बोर्ड की उक्त भूमि को शीघ्र मुक्त करवाये...

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और...

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और वहां हुई चाकूबाजी की...।।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) #सीतामऊ में कल दिल को झंझोड़ देने वाली घटना घटी... जब...

#अभियान बचाओ तेलिया तालाब... गुप्ताजी ने डूब क्षेत्र में...

#अभियान बचाओ तेलिया तालाब... गुप्ताजी ने डूब क्षेत्र में कटी कॉलोनियों का मामला हाईकोर्ट में पहुंचाया... कोर्ट ने सबको नोटिस भेजा...!!

(#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555...) #तेलिया तालाब को बचाने शहर के जानेमाने लोग या...

#शहर की यातायात व्यवस्था पर ग्रहण लगाने के लिए गोल चौराहे...

#शहर की यातायात व्यवस्था पर ग्रहण लगाने के लिए गोल चौराहे पर एक और चार मंजिला ताबूत खड़ा हो गया...?

(#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555...) #मंदसौर: नगर पालिका वालों का कुछ समझ में नहीं आ...

#अब मंदसौर नर्सिंग कॉलेज की निकिता तोमर का अवैध अटेचमेंट...

#अब मंदसौर नर्सिंग कॉलेज की निकिता तोमर का अवैध अटेचमेंट भानपुरा हुआ... बदले में किसी शर्मा ने 70 हजार केश लिया...?

#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555... MDS- #जिले का स्वास्थ्य विभाग और इसका मुखिया... जिले...

#नर्स से रिश्वत मांगने के मामले में जिस भूपेंद्र व्यास का...

#नर्स से रिश्वत मांगने के मामले में जिस भूपेंद्र व्यास का इंक्रीमेंट रुका था... उसने खुद ने ही जुलाई, अगस्त की सैलरी में निकाल लिया...?

(#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555...) #जिले का स्वास्थ्य विभाग... जहां चलता है...