क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#ज़िले के वन विभाग में चल रहा, जंगल राज... जंगल के जानवरों को छोटे छोटे कामों के लिए आना पड़ रहा गांवों में आज...!*

#ज़िले के वन विभाग में चल रहा, जंगल राज... जंगल के जानवरों को छोटे छोटे कामों के लिए आना पड़ रहा गांवों में आज...!*
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 अप्रैल 2021 / कुछ भी कहो, एक बात तो सास्वत सत्य है... कि शिवराज सरकार में भ्रष्ट, निकम्मे अधिकारी कर्मचारी किसी के बाप से नही डरते है... लूट खसौट करना, भ्रष्टाचार करना, लापरवाही बरतना आदि आदि निरंतर करते ही रहते है... अब वन विभाग को ही देख लो... एक तरफ मोदी सरकार के प्रतिनिधि सांसद सुधीर गुप्ता अपने क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को देश के पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए खूब मेहनत कर रहे है... तो शिवराज सरकार में जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर मनोज पुष्प भी इसी काम में लगे है... और हर संभव प्रयास कर जिले के पर्यटन क्षेत्रों में सुविधाओं और पर्यटन स्थलों को और अच्छा विकसित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है... पर वन विभाग के लापरवाह, भ्रष्ट किस्म के अधिकारी कर्मचारी इस बात की परवाह किये बिना... अपने गलत कामों में लगे है... जंगल में अवैध काम करने वाले मंगल कर रहे है... जंगल के जंगली जानवर अपने छोटे छोटे कामों के चक्कर मे शहर - गाँव के चक्कर लगाने लगे है... और वन विभाग के वन रक्षक, जंगल की बजाए मुख्यालय पर बैठ मजे करने में लगे है...! इसका कारण यह है कि बिना लेखा परीक्षा उत्तीर्ण किये हुए... नियम विरुद्ध अनट्रेंड कर्मचारी राजेन्द्र सिंह तोमर को विगत 5 वर्षो से स्थापना शाखा प्रभारी बना रखा है... जो मूलतः निम्न श्रेणी लिपिक है... जबकि स्थापना प्रभारी का पद, लेखापाल (अकाउटेंट) का होता है...! क्रांतिकारी रिपोर्टर के जंगली सूत्र बताते है कि इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के चलते... वन कर्मचारियों के बड़ी मात्रा में नियम विरूद्ध स्थानान्तरण आदेश जारी किये गये हैं... और आदेश निरस्ती का खेल भी खेला गया है... वन मंडल के अंतर्गत जिले के वन परिक्षेत्रों व संवेदनशील अभ्यारण्य में बड़ी संख्या में बीटें खाली पड़ी है... बावजूद इसके ले दे के नियम विरुद्ध फिल्ड के लगभग 10 वन रक्षकों को वन मंडल एवं परिक्षेत्र मंदसौर में 'विशेष कर्तव्य' के नाम से पदस्थ कर रखा है...? जिन पर लाखों रूपये की तनख्वाह शासकीय खजाने से बगैर काम के ही दी जा रही है... जबकि फिल्ड के कर्मचारियों को जंगल की सुरक्षा के लिए जंगल की बीटो पर नियुक्त किया जाना था... इसके चलते जंगल सुने पड़े हैं... जंगल व अभ्यारण्य भ्रष्टाचार का खुला चरागाह बना हुआ... अवैध कटाई ,अवैध चराई व अवैध शिकार की भरमार हो रही है... यही नही वन मंडल कार्यालय में मानचित्रकार शाखा में नियम विरूद्ध एक वन रक्षक को विगत 15 वर्षो से फ़ोकट की तनख्वाह दी जा रही है... भ्रस्टाचार - अनियमितताएं की सारी हदें पार कर... वन मंडल मंदसौर में इसी मानचित्रकार शाखा में विगत 6 वर्षो से नियम विरुद्ध दो- दो मानचित्रकार पदस्थ होकर... लाखों रूपये की तनख्वाह शासकीय खजाने से ले रहे हैं... इससे स्पष्ट हो जाता है कि वन विभाग में पूरी तरह जंगल राज चल रहा है... जहां शासन के नियम कानून लागू नहीं होते हैं... बल्कि भ्रष्टाचार के बल बूते पर हर काम नियम विरुद्ध काम करते है...! #ग्रामीणों ने तेंदुआ पकड़ कर दिखा दिया... पर इस काम की तनख़्वाह लेने वालों ने क्या किया...? - गत दिनों नारायणगढ़ क्षेत्र में वन विभाग वालों को खोजने... नही, नही, माफ करना प्यास के चक्कर में पानी की खोज में एक जंगली जानवर यानी तेंदुआ गाँव मे घुस आया... ग्रामीणों से पानी की पूछता फिरा, ग्रामीणों को लगा कि हमें मारने आया... तो लोगों ने वन विभाग वालों को बुला लिया... पर तेंदुआ उनकी पकड़ में नही आया... या यूं कहें कि वो तो उल्टा इन्हें ही ढूढ़ रहा था... तो वन विभाग वालों को तेंदुए से छुपना पड़ा...? बाद में ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ कर वन विभाग वालों के हवाले किया... जबकि इस काम के नाम की ही ये वन विभाग वाले... सरकार से मोटी तनख्वाह लेते है... बावजूद इसके वे, यही काम ठीक से नही कर पाते है... लोगों का कहना है कि जिन ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ा है... उनको ईनाम स्वरूप, इन निकम्मे वन विभाग वालों की तनख्वाह देनी चाहिए... और बात भी सही है...!

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा ने भारी भ्रष्टाचार किया... और शासन का निलंबन आदेश भ्रष्ट डाबी एंड कंपनी ने दबा लिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल जाने वाली रहा पर... शासन की अनुमति के बिना बड़ा खेल कर रही है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम किया... और आज खुद ही छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटावा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर संज्ञान लिया... और पार्किंग स्थलों को देखा... पर इससे कुछ सुधार होगा क्या...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...