क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर साहब ने निजी स्कूल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है... लेकिन मंदसौर में चार माह पूर्व हुई जांच में... दोषी पाए गए जिले के बड़े बड़े स्कूलों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है...! जुलाई में पूर्व कलेक्टर दिलीप यादव साहब ने जाते जाते जनहित में बढ़िया कार्यवाही करते हुए... कई निजी स्कूलों पर प्रशासन का चाबुक चलाया था... पर उनके जाते ही उनके आदेश को जिला शिक्षा अधिकारी में बैठे भ्रष्ट कारिंदो ने ठंडे बस्ते में फेंक दिया...? इसमें प्रमुख रोल जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में लंबे समय पदस्थ महाभ्रष्ट अधिकारी लोकेंद्र डाबी ने निभाया... इनका निजी स्कूल माफिया से करीब का निजी संबंध है... उन्हें बचाने का ठेका इन्हीं के पास है... इनके इस काम में भ्रष्ट बाबू नयन परमार में भी शामिल है... दोनों मिल कर निजी स्कूलों की हर शिकायत को डकार जाते है... यही नहीं पूर्व कलेक्टर द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही को भी अब तक दबा कर बैठे हैं...। क्रांतिकारी रिपोर्टर की शिक्षा माफिया यानी निजी स्कूलों और किताब माफियाओं के खिलाफ चलाई मुहिम के बाद... पूर्व कलेक्टर दिलीप कुमार यादव साहब ने जाते जाते जिले के दर्जनों निजी स्कूलों पर प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही की थी... मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2018 एवं नियम 2020 के प्रावधानों के संबंध में फीस अनुपालन करवाया... और अशासकीय शालाओं का निरीक्षण करवाया गया था...। जिसमें #करनी इंटरनेशनल स्कूल मंदसौर एवं भारती पूजा ज्ञान मंदिर बालागुड़ा द्वारा बिना किसी अनुमति के चालू सत्र 2024-25 में 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि की करना पाया था... #एन.एस. संघवी स्कूल मंदसौर, सैंट थॉमस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मंदसौर, दशपुर मंदसौर, श्रीसाईं पब्लिक स्कूल दलौदा, आदर्श इंग्लिश स्कूल बूढ़ा, एवं सरस्वती शिशु मंदिर नारायणगढ़, आदि कई स्कूलों द्वारा विगत सत्र 2023-24 अथवा पूर्व के वर्षों में (कोरोना काल के पश्चात) 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की गई थी...। #कृष्णा पब्लिक स्कूल कनघट्टी, रेड रोज पब्लिक स्कूल कनघट्टी, भारती पूजा ज्ञान मंदिर बालागुड़ा, बोस्टन इडलीटेरा स्कूल नापाखेडा, एवं श्री सिद्धि विनायक विद्यालय बालागुड़ा, स्कूलों द्वारा कक्षा 06 एवं 07 में प्रायवेट प्रकाशकों की पुस्तकों से अध्यापन कराया जा रहा था...। शेष स्कूलों में कक्षा 06 से 12 में शासकीय NCERT/TBC की पुस्तकों से अध्यापन कराया जा रहा था...। #चित्रांश ऐकेडमी गरोठ, संस्कार वैली स्कूल गरोठ एवं शारदा कनवेंट स्कूल गरोठ द्वारा कक्षा 09वी से 12वी तक पुस्तकों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई थी...। #संस्कार निकेतन स्कूल नारायणगढ़, इनकेडिबल इग्लिश स्कूल नारायणगढ़, पारस विद्या मंदिर लसुडिया राठौर, साधना विद्या मंदिर पिपलिया स्टेशन, एम.पी. पब्लिक स्कूल पिपलिया स्टेशन, एवं शिवम इंटरनेशन स्कूल नापाखेड़ा द्वारा डी.पी.आई. पोर्टल पर अंकित शुल्क एवं वास्तविक रूप से लिये गए शुल्क में भिन्नता पाई गई थी...। माधव ऐकेडमी पलेवना विद्यालय द्वारा डी.पी.आई. पोर्टल पर फीस की एंट्री नहीं की गई थी...। एस.एल.सी. निर्धारित प्रारूप में नहीं पाई गई एवं स्कॉलर पंजी में भी त्रुटियां पाई गई थीं...। #रेड रोज पब्लिक स्कूल कनघट्टी का बैंक अकाउंट नहीं था... एवं कैश में राशि वसूल की जा रही थी...। बोस्टन इडलिटेरा स्कूल नापाखेड़ा द्वारा डी.पी.आई. पोर्टल पर फीस की एंट्री नहीं की गई थी... स्कूल का बैंक अकाउंट नहीं था एवं कैश में राशि वसूल की जा रही थी...। पेरामाउंट ऐकेडमी सीतामऊ की पाठ्य पुस्तक सूची में कुछ आई.एस.बी.एन. नम्बर का मिलान पोर्टल से नहीं हुआ था...। #सरस्वती सेमिनरी सिनियर सेकेण्डरी स्कूल सुवासरा द्वारा ऑनलाईन फीस लेने के कारण फीस रजिस्टर अद्यतन नहीं होने से फीस रसीद/चालान का मिलान नहीं हो पाया था...। सूचना/शुल्क का नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शन नहीं किया था...। उक्त सभी विद्यालय की शासन नियमानुसार मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम, 2017 के अध्याय 05 की धारा 10 (1), 10(2) के प्रावधान अनुसार अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाना था... तथा म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम, 2020 के नियम 9 के अंतर्गत कार्यवाही होनी थी...! पर जुलाई में हुई इस जनहित की कार्यवाही पर... आज चार माह बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ... क्योंकि शिक्षा विभाग के महाभ्रष्ट लोकेंद्र डाबी साहब ने निजी स्कूलों को बचाने का ठेका जो ले रखा... और शासन से सैलरी लेकर भ्रष्ट बाबू नयन परमार निजी स्कूलों के फायदे का ही काम कर रहा...! ऐसे में जागरूक कलेक्टर महोदया अदिति गर्ग मैडम को उक्त मामले में संज्ञान लेना चाहिए... और पूर्व कलेक्टर साहब की जनहित की अच्छी कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहिए... जिससे शिक्षा माफियाओं पर लगाम लगे... और शिक्षा के क्षेत्र में हो रही लुट खसोट रुक सके...! - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का तगड़ा असर हुआ... और...

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का तगड़ा असर हुआ... और रिश्वतखोर, लुटेरी डॉ. संगीता पाटीदार को फिर गरोठ भेजा गया...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 5 मार्च 2025 / #मंदसौर की स्वास्थ्य सेवाओं का भगवान ही...

#जिला अस्पताल और डॉ संगीता पाटीदार... ले रहे गरीबों की जान...?

#जिला अस्पताल और डॉ संगीता पाटीदार... ले रहे गरीबों की जान...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 28 फरवरी 2025 / #मंदसौर में मोदी सरकार ने चाहे अरबों का...

#420 स्टांप वेंडर जिनेश जैन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा......

#420 स्टांप वेंडर जिनेश जैन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा... अब अपने मकान के अवैध निर्माण से पूरी कॉलोनी वालों को परेशान कर रहा...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 जनवरी 2025 / #एक नंबर का 420 चर्चित स्टाम्प वेंडर जिनेश...

#भैंसोदा नगर परिषद में खूब भ्रष्टाचार हो रहा... सनावद के CMO...

#भैंसोदा नगर परिषद में खूब भ्रष्टाचार हो रहा... सनावद के CMO खेमचंद और ARI सोनी की मिलीभगत से बड़ा खेल हो रहा...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 20 जनवरी 2025 / #इस दौर में महिला जनप्रतिनिधि अगर...

#दलौदा मंडी के पास शासकीय सर्वे नं 67 पर भूमाफियाओं ने...

#दलौदा मंडी के पास शासकीय सर्वे नं 67 पर भूमाफियाओं ने दुकानें तान दी... पटवारी पंचनामा, पंचायत तक ने उन्हें अवैध घोषित करार दी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 जनवरी 2025 / #जिले में कई जगह शासकीय भूमियों को मुक्त...