क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#कहने को तो जिनेश जैन है मामूली सा स्टांप वेंडर... पर लेता बड़े बड़े लोगों की जमीनों में लफड़ा डालने का टेंडर...?

#कहने को तो जिनेश जैन है मामूली सा स्टांप वेंडर... पर लेता बड़े बड़े लोगों की जमीनों में लफड़ा डालने का टेंडर...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 21 मई 2022 / #चोरी, ऊपर से सीना जोरी... इस कहावत चरितार्थ करता है मंदसौर कोर्ट परीसर के एक कोने में बैठ कर 10, 20, 50 रुपये का स्टॉम्प बेचने वाला... चर्चित अरबोंपति स्टॉम्प वैंडर जिनेश जैन एन्ड परिवार... जो अपने पापों को छुपाने के लिये दूसरे को पापी बताता है... और खुद पिछले रास्ते से गलत काम करके निकल जाता है...! लेकिन अब इसके पाप से भरा घड़ा फूटने वाला है... क्योंकि पीड़ित लोगों ने इसे सबक सिखाने का ठान लिया है...। क्रांतिकारी रिपोर्टर को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी पीड़ित ने इस स्टॉम्प वैंडर जैन के काले चिट्ठे कारनामों की पूरी लिस्ट जिले के तेजतर्रार पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया सा. को दी है... जिसमे इसके काले पिले कारनामों की विस्तृत जानकारी दी है... जरूरत है तो बस ईमानदारी से जांच की...! क्रांतिकारी रिपोर्टर को इसके एक और कारनामें की जानकारी मिली है... जिसमें इसके ख़िलाफ़ FIR तक दर्ज हुई है... सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यरत दीदी श्रीमती सरोज प्रसाद जो कि एक सभ्य सीधे सादे परिवार की है... इनकी लालघाटी रोड़ स्थित पांच हज़ार स्क्वायर फिट बेशकीमती जमीन पर... इस जिनेश जैन ने जबरन कब्जा कर लिया था... क्योंकि पास में इसके मां के नाम का एक खेत था... उसकी आड़ में इसने पड़ोस की जमीन पर भी कब्जा कर... उसे विवादित बना कर सस्ते दामों पर खरीदना चाहता था... और ये आईडिया इसने हर जगह यूज किया... यानी जहां भी ये अपने परिवार के लोगों के नाम कोई जमीन लेता है... उसके आसपास की जमीन पर नियत खराब कर लेता है... राजस्व विभाग और पटवारियों से मिली भगत करके... ये उसे विवादित बना देता है... और सामने वाले को ओने पोने दामों पर उक्त जमीन बेचने को मजबूर कर देता है... कई जगह ये सफल भी हुआ... पर यहाँ असफ़ल रहा... इसके मनसूबों पर तब पानी फिर गया जब समाज का एक बड़ा जागरूक तबका... सरोज दीदी के साथ हो गया...। फिर क्या जमीनों का लुटेरा जिनेश जैन उल्टा मामले में फंस गया... और अवैध कब्ज़े के चक्कर में YD नगर थाने में इसके ख़िलाफ़ IPC की धारा 426 के तहत मामला दर्ज हो गया...! उक्त मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है... इस मामले में तो अन्याय के ख़िलाफ़ बोलने वाले कई लोगों आगे आ गए... और सरोज दीदी इसके हाथों लूटने से बच गए... पर ऐसे कई मामले न्यायालय में चल रहे है... जिसमें इसके किये कर्मो की सजा कई मजबूर लोग भुगत रहे हैं... क्योंकि उनकी सुनवाई नही होती है... इसकी चार सौ बीसी पर मिलीभगत के चलते आसानी से कोई कार्यवाही नही होती है... थाने में आवेदन दो, तो कह दिया जाता है कि ये सिविल मामला है... कोर्ट में जाओ... जबकि सीधा सीधा ये फोर्ड करता है... दूसरी तरफ़ न्यायालय हो या राजस्व अधिकारियों के कार्यालय... सबमें इसकी मिलीभगत का खेल चलता है... तब अन्याय के अलावा कुछ नही होता है...? जबकि ये अवैध कब्जा और अवैध काम करके ही लोगों को परेशान करता है... पर इसका कुछ नही बिगड़ता है... उल्टा पीड़ित लोगों को ही या तो अपनी जमीनों से हाथ धोना पड़ता है... या इसे फोकट में लाखों रुपया देना पड़ता है... ऐसे में पुलिस कप्तान सुजानिया साहब को इसके कारनामों पर संज्ञान लेना चाहिए... और विभिन्न थानों में धूल खा रहे इसके और इसके परिवार वालों के खिलाफ दिए आवेदनों की ईमानदारी से जांच करवाना चाहिए... ये कोई मामूली स्टॉम्प वैंडर नही है... बल्कि बहुत बड़ा माफिया है... इस काम में इसका पूरा परिवार लगा है... मंदसौर क्या छोटी सादड़ी वालों तक का नाम इसमें जुड़ा है... इसकी अब जांच होना चाहिए... इसे कानून के शिकंजे में ले कर पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना चाहिए...। - KR

#तेलिया तालाब के लिए जागरूक लोग आगे आए... ज्ञापन दे कर बोले...

#तेलिया तालाब के लिए जागरूक लोग आगे आए... ज्ञापन दे कर बोले NGT के आदेश पर भी गलत नक्शे से तालाब का सीमांकन हुआ...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 24 अक्टुबर 2025 / #मंदसौर के भूमाफियाओं का मास्टर माइंड...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन चार फिट सड़क पर तो इतना ही बाहर शेड लगा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 16 अक्टुबर 2025 / #जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर अदिति...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास छात्रावास की भूमि बचाने के लिए आंदोलन किया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 14 अक्टुबर 2025 / #भूमाफियाओं में इतनी ताकत है कि वो अच्छी...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर नही दवा व्यापारी है... इनका हाईडोज सब पर भारी है...??

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अक्टुबर 2025 / #ये काला सच है... शहर की खून चूसने की पाईप...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा... उसके बाद से यहां के कई कारनामे बाहर आने लगे है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 9 अक्टुबर 2025 / #लोकायुक्त उज्जैन की टीम वाकई में एक के...