क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#SP अभिषेक साहब मंदसौर जिले में व्यापक सर्जरी की आवश्यकता है... क्योंकि सालों से कई थानों में कुछ चर्चित चेहरों ने कब्जा जमा रखा है...!

#SP अभिषेक साहब मंदसौर जिले में व्यापक सर्जरी की आवश्यकता है... क्योंकि सालों से कई थानों में कुछ चर्चित चेहरों ने कब्जा जमा रखा है...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 सितंबर 2024 / #पिछले दिनों त्यौहारों पर जो कुछ शहर में हुआ... उससे पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह फैल रहा...। वो तो भला हो जिले के आला पुलिस अधिकारियों का जिन्होंने समय रहते सब कुछ संभाल लिया... वरना कुछ लोगों ने तो शहर को आग के हवाले कर ही दिया था... खैर अब माहौल ठीक है... बस कुछ लोगों की बातों में थोड़ा तनाव सा महसूस होता है... और उन लोगों की बात को पुलिस का खुफिया तंत्र अब भी नही समझ सका है...। पर एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी हो या सीएसपी सतनाम साहब... इन जैसे कुछ पुलिस अधिकारी अब भी लोगों से बराबर संपर्क में है... और हर छोटी बड़ी बात पर पत्रकारों और आमजन से संवाद करते है... कभी फोन से तो कभी चौराहों पर खड़े हो कर... लोगों से बात करते है... पर खुफिया पुलिस के नाम पर थानों में जमे बैठे चर्चित पुलिस वाले आज भी कही मैदान में नही दिखते है...? और इसके पीछे का कारण शायद पुलिस अधिकारी भी अच्छे से समझते है... ये खुफिया पुलिस वाले आज खुफिया से ज्यादा कुख्यात है... और वैसे भी जो लोग आज पुलिस के खुफिया तंत्र में लगे हुए है... इनके पुराने रिकार्ड भी ठीक नही है... ये पूरे जिले में चर्चित रहे है...! आज भी इनके काम किसी से छुपे नही है... किन लोगों से इनकी बात होती है... किन लोगों के साथ इनकी चाय पानी होती है... किन लोगों के साथ इनकी देर रात तक पार्टियां होती है... ये सब पुलिस के आला अधिकारियों को छोड़ शहर के पत्रकारों और आम लोगों को अच्छे से पता है... और इससे ज्यादा कुछ जानना है तो शहर थानों और जहां जहां इनकी दिन भर की बैठक है... वहां वहां के सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड कुछ महीने की रिकार्डिंग देख कर भी... इनके खुफिया कामों का अच्छे से पता लगाया जा सकता है... इन सबने अपने काम बांटे हुए है... कोई लफड़े की जमीनों के काम देखता है... तो कोई जुआं सट्टा का काम देखता है... तो कोई अन्य लफड़ो में मांडवाली करवाता है... तो किसी ने पूरे थाने का ठेका ले रखा...? यही हाल जिले के सभी थानों का है यहां चुनिंदा पुलिस वाले पूरे थाने का काम संभाल लेते है... और इनको इन थानों में जमे हुए सालों हो गए है... कभी थोड़ा बहुत दिखाने के लिए इधर उधर हो जाते है... फिर कुछ दिनों में वही लोट आते है...। पूर्व SP अनुराग सुजानिया साहब ने जाते जाते एक जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी... पर उसमे किसी भी चर्चित और सालों से एक ही जगह जमे पुलिस वालों का नाम नहीं था... बस उन पुलिस वालों का नाम था... जो ईमानदारी से अपना काम करते है... उनको जहां भेजो वहां चले जाते है... कभी किसी का जैक नही लगाते है...! क्रांतिकारी रिपोर्टर का मानना है कि अब शायद ये सब नही चलेगा... क्योंकि वर्तमान SP अभिषेक आनंद साहब ने कुछ और ही सोच रखा...। और आते ही उन्होंने अपनी इस मंशा को जाहिर भी कर दिया... पहले एनडीपीएस के तोड़ बट्टे बंद हुए... तोड़ बंद हुए तो केस बनना बंद हो गए... फिर पब्लिक में टेढ़े चलने वाले सीधे चलने लगे... और अब चर्चित पुलिस वाले टेंशन में आ गए...! सुना है कि अब जिले के पुलिस महकमे की व्यापक सर्जरी होने वाली है... जिसमें चर्चित पुलिस वालों के साम्राज्य ढहने वाला है... और खुफिया पुलिस के नाम पर कुख्यात हुए लोगों को भी उनकी सही जगह पहुंचाया जाना है...? जो भी हो ये होना भी चाहिए ताकि दस साल पहले का पुलिस का खुफिया तंत्र जो काम करता था... वो काम फिर से हो सके... शहर या जिले में कुछ घटे... उससे पहले पुलिस का खूफिया तंत्र सतर्क और सक्रिय हो जाए... और जिले की शांति व्यवस्था बनी रहे... ऐसा काम पुलिस का होगा... तो आमजन का विश्वास पुलिस व्यवस्था में बढ़ेगा... और पुलिस का देशभक्ति और जनसेवा वाला स्लोगन भी सार्थक होगा... और ये काम SP अभिषेक आनंद साहब के हाथों ही अच्छे से होगा... ऐसा लोगों का मानना है...!! - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...) - KR

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा ने भारी भ्रष्टाचार किया... और शासन का निलंबन आदेश भ्रष्ट डाबी एंड कंपनी ने दबा लिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल जाने वाली रहा पर... शासन की अनुमति के बिना बड़ा खेल कर रही है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम किया... और आज खुद ही छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटावा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर संज्ञान लिया... और पार्किंग स्थलों को देखा... पर इससे कुछ सुधार होगा क्या...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...