#भाजपा, क्षेत्र के भारी नेताओं के भरोसे... तो कांग्रेस, बाहरी अंजान नेताओ के है भरोसे...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) अक्टूबर 2020 / #शादी में चाहे बाहर के लोगों के हाथों में सारी व्यवहार दे दो तो चल जाएगा... पर चुनाव में तो क्षेत्र के लोगों को जिम्मेदारी देना ही लाभकारी होता है... क्योंकि क्षेत्र का नेता ही क्षेत्र के मतदाताओं की नब्ज़ को अच्छे से समझता है... और इसी का लाभ प्रत्याशी को मिलता है... खैर ये बात तो चुनाव जीतने के लिए लड़ने वाला ही समझ सकता है... जिसने हमेशा दूसरों को हराने के प्रयास किया... उसको इन बातों से कोई लेना देना नही होता है...! सुवासरा विस में भाजपा ने पूरे चुनाव की जिम्मेदारी यानी चुनाव संचालक ही पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार को दे दी... अब भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग से ज्यादा मेहनत तो RS पाटीदार को करनी है... दूसरा जो लोग क्षेत्र में पकड़ रखते है... ऐसे नेताओं को भाजपा ने प्रभारी बनाया है... जिसमें वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, यशपालसिंह सिसोदिया, बंशीलाल गुर्जर, अंशुल बैरागी, नानालाल अटोलिया, हितेश शुक्ला, जैसे भारी नेता भी है... संसदीय क्षेत्र के भाजपा विधायकों से ले कर जिला भाजपा पदाधिकारीयों के साथ वार्ड पार्षद तक को सुवासरा विस में कोई ना कोई जिम्मेदारी दी गई है... पर कांग्रेस में ऐसा बिल्कुल भी नही है... चुनाव संचालन से ले कर प्रभारी तक बाहरी लोग है... जिसमे उज्जैन के विक्की यादव, आलोट विधायक मनोज चावला, प्रियव्रतसिंह, निजाम साहब आदि आदि बाहरी है... जो भारी है वो पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, जिलाध्यक्ष पाटिल सा. क्षेत्र के लोकप्रिय नेता ओमसिंह भाटी, मनोज मुजावदीया, निर्मल फरक्या, विनय राजौरिया आदि आदि को चुनावी मेन लाइन से ही बाहर कर दिया... पूरे चुनाव में उचित सम्मान तक नही दिया...! सुना है चुनाव वित्तीय प्रबंधन भी दूर दूर के रिश्तेदारों ने संभाल रखा...? हाँ राकेश पाटीदार का खास काम संभालने वाले ईश्वर रायका जरूर क्षेत्र के है... पर पता नही उनसे भी एक समाज के लोग क्यों इतना नाराज है...! यही नही भाजपा की बड़ी सभाओं में प्रत्याशी डंग साहब से ज्यादा क्षेत्र के छोटे छोटे नेताओ को तवज्जों दी गई... पर कांग्रेस में सिर्फ प्रत्याशी राकेश धा और उनके खास लोगों को ही तवज्जों मिली... क्षेत्र के बड़े बड़े नेताओं को ढंग से बैठने तक कि जगह नही मिली... बड़े बड़े नेता बेचारे सोफे के ठिये पर बैठे रहे...? क्रांतिकारी रिपोर्टर का मानना है कि यही बातें कही ना कही चुनाव में नुकसान और फ़ायदा तय करती है... पर ये बातें भी समझनें वाले ही समझ सकते है... पर जिसनें कभी अपनी पार्टी या पार्टी के लोगों का भला नही किया... कभी किसी को आगे नही बढ़ने नही दिया... वो अपने चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ अनुभवी लोगों का सहयोग लेना तो दूर सम्मान भी कैसे कर सकता है... और विश्वास तो बिल्कुल भी नही कर सकता है... इस चुनाव में यही सबसे ज्यादा घातक है...! जिसका नतीज़ा...? - KR
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...