क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

मेरे #शहर के असली #दादा तू जब भी याद आएगा... हम जैसे #लाखों लोगों की आंखों में आंसू लाएगा..!

मेरे #शहर के असली #दादा तू जब भी याद आएगा... हम जैसे #लाखों लोगों की आंखों में आंसू लाएगा..!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 1 फरवरी 2019 / दादा तुझें गए आज कई दिन बीत गए है... बावजूद इसके दादा तेरे जाने का एहसास आज भी नही होता है... पर जब भी किसी मजबूर, जरूरमंद को किसी चीज की जरूरत होती है... तब तेरा ख्याल आता है... तब तेरे न होने का एहसास भी होता है...? यूँ तो हर रात काली अंधेरी होती है पर दादा जैसे लोगों की वजह से काली अंधेरी रात भी उजियारी और रौशनी वाली हो जाती है... पर वो 17 जनवरी 2019 की काली रात सही में काली साबित हुई... इस शहर के गरीब जरूरतमंदों के लिए कत्ल की रात साबित हुई... क्योंकि इसी रात के अंधेरे में कई घरों के चूल्हों में जलने वाली उम्मीद की रोशनी वाली आग को बुझा दिया गया... शहर के मसीहा कहे जाने वाले शहर के प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार यानी शहर के असली दादा को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया...? दादा जब तक जिंदा था... तब तक उसके होने का अहसास नाम मात्र का था... लेकिन उसके जाते ही शहर लावारिस सा हो गया... चारों तरफ मायूसी का आलम छा गया...! तब पता चला कि हमनें मात्र एक आदमी या नेता नही खो दिया... बल्कि लाखों लोगों की आशा को निराशा में बदल दिया... हजारों जरूरतमंदों और गरीबों की अकेले आपूर्ति करने वाले को खो दिया...! वो वाकई में मेरे शहर का असली दादा था... जो लोगों जमीनों, मकानों या सरकारी नालों पर अवैध कब्ज़े नही करता था... बल्कि लाखों लोगों के दिलों पर राज करता था... उनके दिलों को प्यार, सम्मान और मद्दत के दम पर अपने कब्ज़े में रखता था...! दादा तुझें मारने वाले को क्या मिला क्रांतिकारी रिपोर्टर को नही पता...? पर दादा तू तो मर के भी लाखों लोगों के दिलों में जिंदा हो गया... अमर हो गया... तेरी मौत से सिर्फ तेरा परिवार को ही नही बल्कि दादा तेरे चाहने वालों का भी बड़ा नुक़सान कर दिया... तेरे रहमोकरम पर पलने वालों को लावारिस कर दिया... जिन साठिया समाज के लोगों को बड़े से बड़ा समाज सेवी या मानवता पर बड़े बड़े भाषण या ज्ञान देने वाला भी मुँह नही लगाता था... उन लोगों की दादा तू गले लगा कर मद्दत करता था...! जिनके मरने पर उनके घर वाले नही रोते है... उन लोगों को आज तेरे मरने पर हमनें रोते देखा था...! जिनका कोई नही होता था उनका तू होता था... जिनकी बातें (मानसिक विकलांग) उनका परिवार नही समझता था... उनकी बातों को समझ उनकी जरूरतों को तू पूरा करता था...! दादा और उसके मुँह से ना... ऐसा तो होता ही नही था...! इसे तेरी दरियादिली नही कहे तो क्या कहे... तू तो मर कर भी अमर हो गया... तेरी मौत तेरे लिए तो बहुत बड़ा जलशा बन गया... लेकिन तेरी मौत से कई लोगों की आशाओं को समाप्त कर दिया...! अब तुझ जैसा नेक इंसान तो नेता के रूप में मेरे शहर को शायद ही मिल पायेगा... क्योंकि तू असली नेता था, तू मेरे शहर का असली दादा था... तू सच्चा पशुपतिनाथ भक्त था... तू मेरे शहर का त्यौहार था... तू शिव भक्त प्रहलाद था... तू न हिन्दू था... तू न मुसलमान था... तू न भाजपा का था... तू न कांग्रेस का था... तू बस एक नेक दिल इंसान था... जो लोगों की सम्पतियों पर नही लोगों के दिलों पर राज करता था...! तेरी कमी को अब पूरा तो कोई नही कर पायेगा... पर तूने जो मरहम लगाया था घाव पर मेरे... वो ताउम्र मेरे दर्द को कुछ तो कम करने के काम आता रहेगा... मेरे दादा...! मेरे शहर के असली दादा... पशुपतिनाथ के परम भक्त स्व. प्रहलाद बंधवार दादा तुझे शत शत नमन...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा ने भारी भ्रष्टाचार किया... और शासन का निलंबन आदेश भ्रष्ट डाबी एंड कंपनी ने दबा लिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल जाने वाली रहा पर... शासन की अनुमति के बिना बड़ा खेल कर रही है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम किया... और आज खुद ही छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटावा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर संज्ञान लिया... और पार्किंग स्थलों को देखा... पर इससे कुछ सुधार होगा क्या...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...