क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#जो लोग हरदीपसिंह डंग को गद्दार कह रहे या समझ रहे है... #वो एक बार मेरा 28 मार्च 2019 को लिखा ले लेख जरूर पढ़ ले...

#जो लोग हरदीपसिंह डंग को गद्दार कह रहे या समझ रहे है... #वो एक बार मेरा 28 मार्च 2019 को लिखा ले लेख जरूर पढ़ ले...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) सितंबर 2020 / #प्रदेश में उपचुनाव चल रहे है... मंदसौर ज़िले की सुवासरा सीट पर भी उपचुनाव हो रहे है... क्योंकि यहाँ भी कांग्रेस से विधायक रहे हरदीपसिंह डंग ने कमलनाथ सरकार और कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था... अब इनको ले कर विरोधी कह रहे है कि ये गद्दार है... ये बिक गए है...! क्षेत्र की जनता का दोनों ही बातों भरोसा करना कठिन है... क्योंकि हरदीपसिंह डंग क्षेत्र का वो नेता है... जो जनता के खूब काम आता है... जो शुरू से ही बागी तेवर का रहा है... जनता के काम ना हो तो सड़क से ले कर विधानसभा तक लौट लगा लेता है... तभी तो जब चारों तरफ भाजपा की जयजयकार हो रही थी... मोदी की अंधाधुंध लहर चल रही थी... तब पूरे उज्जैन संभाग में कांग्रेस के नसीब में इस हरदिल अजीज हरदीप की ही सीट कांग्रेस जीत पाई थी... दूसरी बार जब प्रदेश में कमलनाथ और सिंधिया की लहर चल रही थी... तब भी देश के सबसे चर्चित किसान आंदोलन के इस गढ़ वाले पूरे संसदीय क्षेत्र की 8 में से 7 सीटों पर कांग्रेस निपट गई थी... तब भी सिर्फ हरदीप ने अपनी सीट फिर से जीत ली थी...! लेकिन कमलनाथ सरकार में इनकी बिल्कुल भी नही चल रही थी... और ये बात सबकों दिख भी रही थी... इसी पर हमनें अपने अखबार क्रांतिकारी रिपोर्टर के 28 मार्च 2019 के अंक में एक लेख लिखा था कि "जिसने कांग्रेस के घोर अंधेरे में भी दीप जलाए रखा... वो हरदीप आज बुझा बुझा क्यों दिखा...?" इस लेख में बहुत कुछ लिखा था... और ऐसे लोगों की उपेक्षा से होती कांग्रेस की दुर्दशा... पर अपना विचार लिखा था...! क्योंकि जब आप विपक्ष के विधायक है... तो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हो और काम ना हो तो... आप यह कह सकते हो की सरकार मेरी नही सुनती है... पर जब आपकी सरकार हो... और आपकी सुनवाई ना हो तो जनता को भी क्या कह सकते हो...? और शायद यही कारण रहा कि साल भर से बेचैनी और जनता के काम ना करवा पाने की वजह से आख़िरकार हरदीपसिंह डंग ने कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया... जो लोग समझदार है... वे ये बात अच्छे से जानते है कि यदि सत्ता हो और कोई पार्षद ही क्यों ना हो... लालच के चलते कभी वो इस्तीफ़ा नही दे सकता... पर जिसके मन में लालच नही होता है... जो वाक़ई में जनहित करता है... वो पद की तो कम से कम फिक्र नही करता है... जनता ने दिया... जनता के लिए छोड़ दिया... जनता को ठीक लगा... तो पद फिर से आ ही जायेगा...ये सोच कर जो आगे बढ़ जाता है... तब उसे गद्दार नही बल्कि बाग़ी कहा जाता है... डंग साहब के विरोधी मेरी इस खबर के बाद मुझे भी कोसेंगे... खूब कपड़े फाड़ेंगे... पर उनके डर से हम जैसे क्रांतिकारी रिपोर्टर सच लिखना तो नही छोड़ सकते है ना... सरकार या पार्टी कितनी ही अच्छी हो... यदि उसमें लोग बुरे होंगे तो... वे कभी जनता का भला नही करेंगे... और पार्टी या सरकार बुरी हो पर यदि लोग उसमें अच्छे चले गए तो... वे अपने क्षेत्र के लोगों का हमेशा अच्छा ही करेंगे... और हमारा काम भी यही है... कि जो जनता के भले का हो... उस भले आदमी का सच सामने लाओ... और जिसने कभी अपनी पार्टी का भला नही किया... हमेशा धोका दिया... ऐसे लोगों से जनता को बचाओ... हमें तो जो सच लगा वो लिख दिया... आगे फिर जनता की मर्जी... कि उसे क्या करना... और किसको वोट देना... - KR

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा ने भारी भ्रष्टाचार किया... और शासन का निलंबन आदेश भ्रष्ट डाबी एंड कंपनी ने दबा लिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल जाने वाली रहा पर... शासन की अनुमति के बिना बड़ा खेल कर रही है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम किया... और आज खुद ही छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटावा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर संज्ञान लिया... और पार्किंग स्थलों को देखा... पर इससे कुछ सुधार होगा क्या...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...