#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर पर सत्यता लगी मुहर... मंदसौर मप्र पुलिसवालों सहित 13 लोगों पर यूपी में हुई गंभीर अपराधो में FIR दर्ज...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 24 अगस्त 2023 / #क्रांतिकारी रिपोर्टर द्वारा 22 अगस्त को लिखी खबर कि "#आगरा की एक कोर्ट ने कुछ पुलिस वालों पर FIR करने का आदेश की हो रही खूब चर्चा..." पर आज सत्यता की मुहर लग गई... और आज हमारे हाथ में वो FIR लग गई... आगरा की ए. सी. जे. एम. कोर्ट के आदेश के बाद FIR क्रमांक 0163 दिनांक 02/06/2023 को यूपी के आगरा के थाने एत्मादपुर में दर्ज हुई है... जिसमें ज़िले के चर्चित पुलिस वालों और उनके मुखबिरों ( सहयोगियो ) के खिलाफ़ अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो गया है... और ये केस पुलिस ने नही बल्कि यूपी आगरा की कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ है...। जिसे फरियादी श्यामा बाई पति श्रवण कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी काच्छा बानियों की ढाणी, जम्भेश्वर नगर थाना लोहावट जिला जोधपुर राजस्थान ने दर्ज करवाई है... FIR में धारा 193, 330, 365, 342, 386, 387, 120बी कुल सात गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है... जिसमें शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी, सायबर एक्सपर्ट भरत चावड़ा, सिटी कोतवाली SI कन्हैया लाल यादव, SI वारसिंह कटारा, प्रआर 121 अर्जुन सिंह, ASI प्रदीप सिंह तोमर, प्रआर 158 विनोद कुमार, आरक्षक 344 नवाज, आरक्षक 236 भानु प्रताप सिंह, आरक्षक जितेंद्र टांक, सहयोगी जावेर मदारपुरा मंदसौर, फिरोज़ नारायण नगर मंदसौर, सहित एक अज्ञात कुल 13 लोगो पर एफआईआर दर्ज हुई हैं... जिसमें फरियादी महिला ने कहा है कि... उनके पति श्रवण कुमार 22/11/2023 को कुछ बिहार से ट्रक नं. आरजे 43 जीए 5582 में बांस भर कर टोंक राजस्थान के लिए निकले थे... रास्ते में दिनांक 24/06/2023 को आगरा रिंग रोड़ पर रहन कला टोल क्रास करने के बाद एक बिना नंबर के सिल्वर कलर की इनोवा ट्रक के पास आती है... जिसमे पांच लोग थे... वे मेरे पति अपहरण कर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा ले जाते है... और ट्रक उन्हीं का एक आदमी चला कर पीछे पीछे चल देता है... गाड़ी में लगा फास्टेग और जीपीएस तक तोड़ के फैंक देते है... और मेरे पति को मंदसौर ले जा कर मारपीट करते है... 30 लाख रुपए की मांग करते है... नही देने पर फर्जी गिरफ्तारी व बरामदगी फर्द तैयार कर प्रकरण 703/2022 अ. 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर लेते है... मेरे पति का अपहरण करने भरत चावड़ा और राकेश चौधरी व तीन अन्य लोग लोग शामिल थे... इन्होंने ही पूरी घटना कारित की है... इनकी मप्र पुलिस में पोस्टिंग है... तो ये युपी में किस लिए आए... अगर इन पुलिस वालों को मालूम था कि गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ है... तो इन्होंने यूपी पुलिस को क्यों नहीं बताया... क्यों मेरे पति का अपहरण करके मंदसौर लाया गया...। इस तरह फरियादी श्यामा बाई द्वारा प्रस्तुत तर्कों और सबूतों सीसीटीवी फुटेज, टोल टैक्स रिकार्ड आदि को देखते हुए कोर्ट ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया... जो वाकई में गंभीर है... कि मंदसौर पुलिस के कुछ लोगों को ऐसा तो क्या मिलता है... जो उन्हे किसी को पकड़ने के लिए गैर कानूनी तरीके से दूसरे राज्य में जाने से भी डर नही लगता है... यानी कानून का रखवाला ही कानून तोड़ता है... जो भी हो ये मामला बड़ा गंभीर है... और ऐसा एक बार नही कई बार हुआ भी है... पर हर बार पॉवर और पैसों के दम पर दागदार पुलिस वाले बचते रहे है... लेकिन किसी ने सही कहा है कि अनीति का अंत भी जल्दी होता है... अब बस जिले के इमानदार एसपी अनुराग सुजानिया सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इसमें संज्ञान लेने की जरूरत है... और इन दागदार पुलिस कर्मियों को तत्काल घर बिठाने की जरूरत है... अन्यथा ऐसे लोगों की वजह से मंदसौर पुलिस की अच्छी छवि धूमिल हो सकती है...? साथ में शिवराज सरकार के जिले के मंत्रियों को भी इस मामले में ध्यान लगाने की आवश्यकता है... क्योंकि ये घटनाक्रम भाजपा सरकार के लिए भी ठीक नहीं है... और आने वाले दिनों में चुनाव भी है... तो विपक्ष के लिए ये बड़ा मुद्दा भी है... खासकर मल्हारगढ़ से विधायक बनने का ख्वाब संजोए बैठे श्यामलाल जोकाचंद के लिए तो जनहित में आवाज़ उठाने का सुनहरा अवसर है...। - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रांतिकारी...)
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...