क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#कहने को तो वन विभाग ने अवैध बबूल की लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ा... पर इसमें है बड़ा लफड़ा...?

#कहने को तो वन विभाग ने अवैध बबूल की लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ा... पर इसमें है बड़ा लफड़ा...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 फरवरी 2022 / #मंदसौर का वन विभाग... जहां चलता है सिर्फ और सिर्फ जंगल राज... जिसके जी में जो आता... वो कर जाता... यानी रेंजर का जो काम होता है... वो ले दे कर डिप्टी रेंजर तक कर देता है... और तगड़ा माल कमाता है... तभी तो 2018 में लोकायुक्त ने मंदसौर वन विभाग के एक रेंजर के यहां छापा मार करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा किया था...। खैर शुक्रवार की आधी रात को हुआ ये कि... वन विभाग के मैदानी ईमानदार कर्मचारियों ने बही चौपाटी से एक बबूल की लकड़ियों भरा ट्रक क्रमांक आरजे 19 जीएच 2248 को पकड़ा... और उसे पकड़ कर विभाग के डिपो में जमा कर दिया... फिर क्या बवाल मच गया... और छोड़ने पकड़ने का खेल चल ही रहा था कि... मीडिया को इसकी भनक लग गई... और मौके पर मीडिया पहुंच गई... तो पता चला कि इसमें तो बड़ा खेल हुआ है... जिस चर्चित डिप्टी रेंजर रघुराज सिसोदिया को टीपी देना का कोई अधिकार नहीं है... उसने फर्जी टीपी जारी कर दी...? क्रांतिकारी रिपोर्टर ने जब इस विषय पर डिप्टी रेंजर सिसोदिया से बात की तो वे बोले की बाकी सब ठीक है... बस वजन कम ज्यादा का चक्कर है... उनसे आगे पूछा की टीपी किसने जारी की तो वे बोले कि मेने खुद ने जारी की है... तो हमने पूछा की आपको तो टीपी जारी करने का अधिकार ही नही है... SDM का काम कलेक्टर कर सकता है... पर तहसीलदार नही कर सकता... फिर आपने क्यों टीपी जारी की... तो वे बोले की जब आपको सब पता है तो पूछ क्यों रहे है... ऐसा बोलते हुए डिप्टी रेंजर ने फोन काट दिया... और उनको फिर फोन लगाया तो नॉट रिचेबल आया...! सूत्र बताते हैं कि डिप्टी रेंजर सिसोदिया ने... अवैध और फर्जी तरीके से पैसे ले कर उक्त टीपी जारी की थी... क्योंकि नियम कहता है कि टीपी जारी करने का अधिकार रेंजर का है... उनकी अनुपस्थिति में SDO टीपी जारी कर सकते है... पर डिप्टी रेंजर नही...! फिर मामले की जानकारी लेने के लिए हमने डीएफओ साहब को फोन लगाया... तो उन्होंने SDO साहब बात करने को कहा... फिर भी हमने उनसे पूछा की टीपी जारी करने का अधिकार ना होते हुए भी... डिप्टी रेंजर ने कैसे टीपी जारी की... तो उन्होंने बोला की आपको ये किसने बोला... तो हमने कहा की ये बात खुद डिप्टी रेंजर ने फोन पर हमे बताया है...! तो डीएफओ बोले की आप इस मामले की जांच कर रहे SDO साहब को ये जानकारी दे दे...। यानी पूरा वन विभाग का अमला डिप्टी रेंजर सिसोदिया के पाप को छुपाता दिखा...! जबकि होना यह चाहिए कि फर्जी टीपी देनें पर... उक्त भ्रष्ट डिप्टी रेंजर को तत्काल निलंबित करना चाहिए... पता नही वन विभाग में कब से डिप्टी रेंजर रघुराज का अवैध कामकाज चल रहा है...? यही नहीं सूत्र तो यह भी बताते हैं कि नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान जो पेड़ काटे जा रहे हैं... वो गरोठ मंदसौर के रास्ते अवैध तरीक़े राजस्थान भेजे जा रहे हैं... और इसमें वन विभाग के डिप्टी रेंजर सिसोदिया बड़ा माल कमा रहे हैं...! इनकी वजह से ज़िले में लकड़ी माफिया बड़े सक्रिय है... ये बात पहले भी गांधी सागर अभ्यारण में सामने आई हैं... जो भी हो डीएफओ साहब को मामले की ईमानदारी से जांच करवाना चाहिए... और फर्जी टीपी जारी करने वाले डिप्टी रेंजर सिसोदिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना चाहिए... या ज़िले के तेजतर्रार कलेक्टर गौतम सिंह साहब को मामले में संज्ञान लेना चाहिए... और ऐसे भ्रष्ट लोगों पर उचित कार्यवाही जरूर करना चाहिए... ताकि नियम विरुद्ध काम करने वालों को एक अच्छा सबक मिले...। - KR

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा ने भारी भ्रष्टाचार किया... और शासन का निलंबन आदेश भ्रष्ट डाबी एंड कंपनी ने दबा लिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल जाने वाली रहा पर... शासन की अनुमति के बिना बड़ा खेल कर रही है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम किया... और आज खुद ही छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटावा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर संज्ञान लिया... और पार्किंग स्थलों को देखा... पर इससे कुछ सुधार होगा क्या...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...