क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#पहले तेलिया तालाब, अब पशुपतिनाथ... भगवान के लिए इन सबको तो छोड़ दो भाई साहब...!

#पहले तेलिया तालाब, अब पशुपतिनाथ... भगवान के लिए इन सबको तो छोड़ दो भाई साहब...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 मई 2024 / #तेलिया तालाब को लेकर लंबे समय से भाई साहब के ऊपर उंगलियां उठ ही रही है... और इसी बीच अब पशुपतिनाथ को लेकर नई चर्चा सामने आ रही है... सूत्रों की माने तो पशुपतिनाथ से लगी भूमि जो की ग्रीन बैल्ट की है... उसका सौदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता आदि ने किया है...? और इसी के पास की एक और साढ़े तीन बीघा भूमि को भाई साहब के गौरव ने लिया है...! और इनको ग्रीन बैल्ट से बाहर करवाने के लिए भी आवेदन दिया जा चुका है ऐसा कहा जा रहा है...? जिसकी चुनावी सीजन में बड़ी चर्चा हो रही है... कि आखिर भाई साहब को किस बात की कमी है... जो इस तरह के विवादित कामों में पड़ रहे है...! आपको अभी तक शहर के सबसे बढ़िया नेता कहा जाता था... लेकिन अब सब आपको भी पता है...? ऐसे ही कुछ समय पहले भी भाई साहब ने राजाराम फैक्ट्री से लगी भूमि का सौदा कुछ भूमाफियाओं के साथ मिल कर किया था... सूत्र बताते हैं कि इस फेक्ट्री का कोई मामला कोर्ट में चल रहा था... इस लिए इसके नामांतरण आदि में दिक्कत आ रही थी... फिर क्या भाई साहब के साथ हो जाने से सब दिक्कते दूर हो गई...! इसी तरह तेलिया तालाब में भी भाई साहब की आड़ में कई बड़े भूमाफिया खेल कर रहे है... तालाब में धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं... भराव कर रहे है... अगर आज भाई साहब तेलिया तालाब की भूमि छोड़ दे और इसके बदले इससे महंगी भूमि विनिमय में कही और ले ले तो... तालाब बच जायेगा... और सिर्फ तालाब के जीव ही नही बल्कि शहर और क्षेत्र के लाखों नागरिक आपको ना सिर्फ दुआ देगा... बल्कि हर वोटर आपके नेक काम को देखते हुए फिर से वोट भी देगा... और लाखों से जितवाएगा...! जहां वोट की बात आती है... वहां नेता तो कुछ भी कर जाते है...? फिर आप जनहित में तालाब और पशुपतिनाथ क्यों नही छोड़ सकते है...! देश की मोदी सरकार और प्रदेश की मोहन सरकार तो खुद ही मंदिरों का संरक्षण कर रही है... नदियों और तालाब को अतिक्रमण मुक्त करके उनको साफ सुथरा करने में लगी है... फिर भाई साहब आप क्यों लालची गौरव के चक्कर में अपनी छवि खराब कर रहे है... आपको नही लगता आप जिस गति से ऊपर गए थे... उससे डबल गति से नीचे आ गए... आपके अपने कट्टर समर्थक... आज आपके घोर विरोधी हो गए... ऐसे मोदी युग में भी आपको पसीने आ रहे है... इसलिए भाई साहब क्रांतिकारी रिपोर्टर की बात मान कर... आप पड़ोसी के लालची गौरव को आगे बढ़ाने की बजाए... अपना खोया गौरव फिर से प्राप्त कीजिए... और कम से कम तेलिया तालाब और पशुपतिनाथ को छोड़ दीजिए...! क्रांतिकारी रिपोर्टर जनता से भी अपील करता है... कि तेलिया तालाब और पशुपतिनाथ हित में थोड़ा तो मुंह खोलिए... मुंह नही खुलता हो तो... सोशल मीडिया पर ही अपनी बात लिख दीजिए... कि "जो तेलिया तालाब, पशुपतिनाथ को छोड़ेगा... हमारा वोट उसको मिलेगा...!" आप जागरूक मतदाता हो... इसलिए 100% मतदान जरूर कीजिए... वोट की ताकत आपको बार बार नही मिलती... बल्कि पांच सालों में एक बार ही मिलती है... इसलिए अपने वोट का सही इस्तेमाल कीजिए... और जनहित वाले नेता को ही वोट दीजिए...।। - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...) - KR

#लड़की उठा कर ले जाने वाले मामले में... पिपलिया के पार्षद...

#लड़की उठा कर ले जाने वाले मामले में... पिपलिया के पार्षद चौहान और चौधरी पर... परिजनों की बड़ी मशक्कत के बाद मामला दर्ज हो रहा...

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) क्रांतिकारी रिपोर्टर को प्राप्त जानकारी अनुसार......

#जिला अस्पताल के डॉक्टर बने निजी अस्पतालो के दलाल......

#जिला अस्पताल के डॉक्टर बने निजी अस्पतालो के दलाल... सरकारी में आने वाले मरीजों को कर रहे निजी में सप्लाय, कमा रहे मोटा माल...?

#MDS। ( कहानीकार - उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) #मंदसौर में एक आंदोलन महीनों चला था कि...

#BMO पाटीदार ने पूरे मल्हारगढ़ क्षेत्र का स्वास्थ्य...

#BMO पाटीदार ने पूरे मल्हारगढ़ क्षेत्र का स्वास्थ्य बिगाड़ रखा... कई शिकायतों के बाद भी इसका कुछ नही बिगड़ा...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) जिले का स्वास्थ्य विभाग यानी लूटो पीटो और माल खाओ...

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और...

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और वहां हुई चाकूबाजी की...।।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) #सीतामऊ में कल दिल को झंझोड़ देने वाली घटना घटी... जब...

#अभियान बचाओ तेलिया तालाब... गुप्ताजी ने डूब क्षेत्र में...

#अभियान बचाओ तेलिया तालाब... गुप्ताजी ने डूब क्षेत्र में कटी कॉलोनियों का मामला हाईकोर्ट में पहुंचाया... कोर्ट ने सबको नोटिस भेजा...!!

(#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555...) #तेलिया तालाब को बचाने शहर के जानेमाने लोग या...