क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#9 करोड़ की मंडी वाली सड़क, गुणवत्ता वाली बनना चाहिए... सांसद सुधीर गुप्ता बोले - वरना मुझसे बुरा कोई नही होगा...।

#9 करोड़ की मंडी वाली सड़क, गुणवत्ता वाली बनना चाहिए... सांसद सुधीर गुप्ता बोले - वरना मुझसे बुरा कोई नही होगा...।
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 29 मई 2022 / #मंदसौर का PWD विभाग और यहां के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी साहब... दोनों का कोई जवाब नही है... ये वार्तानुकूल ऑफिस में बैठ कर सड़क की गुणवत्ता चेक कर लेते है... और अपने चहेते ठेकेदारों के कर्मचारियों के नाप तोल को सही मान कर... बिल पास कर देते है...? खैर अब जब सांसद सुधीर गुप्ता इस मामले को लेकर फॉम में आ ही गए है... तो कुछ तो अच्छा होगा... क्योंकि इस मामले में सांसद गुप्ता पर विश्वास करना ठीक होगा...। गत दिनों मंडी रोड़ यानी काबरा पंप से बायपास तक के 9 करोड़ सीसी रोड़ का भूमि पूजन हो गया... और इसी अवसर पर सांसद गुप्ता ने भी PWD के भ्रष्ट करींदो को भी घेर लिया... और अपने उद्बोधन में उन्होंने गड़बड़ी करने वाले PWD के कारींदो को चेता दिया... कि अब और गड़बड़ियां नही चलेगी... गड़बड़ियां हुई तो मुझसे बुरा भी अब कोई नही होगा...! सावर्जनिक तौर पर ऐसा कह देना भी बहुत बड़ी बात होती है... क्योंकि जो कमीशन खाते है... ठेकेदारों से साठगांठ करते है... वे कभी इस तरह सावर्जनिक रूप से किसी को चेता नही सकते है... पर सांसद जी ने जो हिम्मत दिखाई है... वो तारीफ ए काबिल है... इनकी चेतावनी से 9 करोड़ का रोड़ दो कोढ़ी की बजाए पांच छः करोड़ का गुणवत्ता वाला तो बन ही जायेगा...! दूसरा उन्होने गत दिनों काबरा पंप से ले कर रिलायंस पंप तक बने करोड़ों के घटिया रोड़ का भी जिक्र किया... जिसके बारे में क्रांतिकारी रिपोर्टर ने खूब लिखा था...। वैसे भी PWD के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी के कार्यकाल में सड़कों की गुणवत्ता की कोई ग्यारंटी नही है... पर पूरी नोकरी मंदसौर और उसके करने की इनकी पूरी ग्यारंटी है...? जो भी हो सांसद जी आपने जो बोला है... अब उस पर खरे उतरना... और मोदी गड़गरी जैसे आप भी सड़क की गुणवत्ता बार बार चेक करना... ताकि आमजन के टैक्स वाली खून पसीने की गाढ़ी कमाई... इन भ्रष्ट कारींदो की पेट पूजा के काम आए ना...। वैसे भी ये अच्छे जनप्रतिनिधियो की पहचान होती है... कि करोड़ों की योजनाओं की गुणवत्ता पर उनको पैनी नजर होती है... आप भी अपनी पैनी नजर लंबी प्रतिक्षा के बाद बन कर नो करोड़ की सड़क पर रखना... ताकि PWD के कार्यपालन यंत्री सोनी चाहे अपना कार्य इमानदारी से ना करे... पर आपके बताए कार्य का पालन तो हर कोई करेगा...! - KR

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा ने भारी भ्रष्टाचार किया... और शासन का निलंबन आदेश भ्रष्ट डाबी एंड कंपनी ने दबा लिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल जाने वाली रहा पर... शासन की अनुमति के बिना बड़ा खेल कर रही है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम किया... और आज खुद ही छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटावा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर संज्ञान लिया... और पार्किंग स्थलों को देखा... पर इससे कुछ सुधार होगा क्या...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...