#एसपी सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता... 15 लाख का क्रिकेट सट्टा पकड़ा...।
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 मार्च 2021 / #क्रिकेट का सट्टा आज की युवा पीढी के लिए बहुत बड़ा अभिशाप साबित हो रहा है... ये ना सिर्फ कई घरों को बर्बाद कर रहा है... बल्कि कई तरह के अपराधों की जननी भी बन रहा है... इसके चक्कर में मंदसौर जिले के कई परिवार खत्म हो गए है... कई युवा व्यवसाई अपना सबकुछ लुटा कर आत्महत्या कर चुके है... उसके बाद भी ये अवैध कारोबार रुका नही है...! मिलीभगत से चलने वाले इस धंधे की जड़ तक पुलिस नही पहुंच पा रही थी... बस पेड़ की एक दो टहनियों को काट कर ही इतिश्री कर लेती थी... इस वजह से इस धंधे में सटोरियों की चांदी ही चांदी होती थी... राकेश दांत उर्फ राकेश अग्रवाल, कालू पंजाबी, विकास जैन, चिंटू कोठारी, शेनु पठान, इकबाल जैसे कई सटोरिये ना सिर्फ मंदसौर जिले में बल्कि इंदौर, रतलाम, नीमच सहित राजस्थान के निम्बाहेड़ा, छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़ तक सक्रिय है... इनके पास अवैध काम से कमाई अथा सम्पत्ति है... अब तक ये पुलिस के हत्थे नही चढ़े थे... क्योंकि कुछ चर्चित पुलिस वाले इनकी रक्षा कर देते थे...! कल मन्दसौर में बड़ा क्रिकेट सट्टा वायडी नगर पुलिस ने पकड़ा... पर इस कार्यवाही में भी बड़े सटोरिये बड़ी सफाई से मौके से पुलिस के हाथ से तो निकल लिए... लेकिन अब जाएंगे कहाँ... क्योंकि मामले में तो फंस ही गए... और पूरा मामला अब एसपी चौधरी साहब के अंडर में है... ऐसे में अब बच पाना... नामुमकिन है...?
#पुलिस प्रेस नोट - 18 मार्च गुरुवार को थाना वायडी नगर को मुख्बीर द्वारा काॅलेज ग्राउंड पर कुछ युवकों के द्वारा आनलाईन भारत बनाम इंग्लैड के टी-20 मैच पर सट्टा लगाने की सूचना मिली... सूचना की तस्दीक कर योजनाबद्ध तरीके से दबीश देकर मौके से 02 आरोपी सटोरियो को गिरफ्तार कर... उनके आधिपत्य से 15 लाख रू नगदी, लाखों रू का हिसाब-किताब, 03 मोबाईल फोन एवं 01 स्कूटी को जप्त करने में मंदसौर पुलिस को बडी सफलता मिली है... घटना मे समस्त आरोपियों के विरूद्ध धु्रत अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया... गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ करने पर 03 अन्य आरोपियों ( कालू पंजाबी, राकेश दांत एवं विकास जैन ) के संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई है... जिनकी सघनता से तलाश जारी है... गिरफ्तारशुदा आरोपीयो में एक का नाम कपिल पिता जगदीश सेवानी निवासी जमींदार काॅलोनी मंदसौर है... जिसका हवाला का भी बड़ा काम है...? तो दूसरा मोनू पिता बंशी जिमनानी निवासी मोती बाजार निंबाहेडा राजस्थान का है... उक्त कार्यवाही में उनि हरिओम गंगवाल, उनि सुनील जाटव, सऊनि संजय प्रताप सिंह, प्रआर विनोद नामदेव, आर अमित मिश्रा का विशेष सराहनीय योगदान रहा...।
#सफेद पोश क्रिकेट सटोरियों पर पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही हुई...।
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में चल रहे शिवराज सरकार के मिशन माफ़िया के तहत चलाये जा रहे अभियान में... कल गुरुवार की शाम को मंदसौर पुलिस ने क्रिकेट सटोरियों पर अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है... जिसमें क्षेत्र के सबसे बड़े सफ़ेद पोश क्रिकेट सटोरिये राकेश दांत उर्फ राकेश अग्रवाल, कालू पंजाबी, विकास जैन पर पुलिस ने तगड़ा शिकंजा कसा है... क्रांतिकारी रिपोर्टर ने जब राकेश दांत का समाचार लिखा था... तो वो अपने आपको बहुत बड़ा समाज सेवी बता रहा था... अब...?
#चिंटू, लवी जैसे अब भी बचे हुए है...!
क्रिकेट के सट्टे की आड़ में मंदसौर में कई सफेदपोश पल रहे है... जिसमें चिंटू कोठारी, लवी शर्मा, शेनु, इक़बाल जैसे और भी है... इनके पास अवैध धंधे से कमाई सम्पत्ति भी बहुत है... चिंटू कोठारी ने तो चंद महीनों पहले ही संजीत रोड़ पर करोड़ो का बंगला बनाया है...? जो जांच का विषय है...।
क्रिकेट के सट्टे में मालामाल हो गए... और आड़ में दुकान खोल बैठ गए...?
क्रिकेट के सट्टे में मंदसौर जिले के सटोरियों ने खूब माल कमाया है... राकेश दांत का पद्मावती रिसोर्ट पास करोड़ो का कॉम्प्लेक्स है तो कई टैंकर और आलीशान मकान के साथ लक्झरी कार है... तो कालू के पास भी तगड़ा माल है...! इस अवैध कारोबार से जुड़े जितने भी क्रिकेट सटोरिये है... वो आज मालामाल है... इनकी कपड़े की दुकान की आड़ में चलती लफड़े की दुकान है... इस गंदे खेल में उलझे लोग ही बस परेशान है...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...