#पहली बार आज सीएमएचओ कार्यालय में लगी जिला पंचायत... भ्रष्टाचार के खिलाफ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पक्ष, विपक्ष के सदस्य सब हुए एक मत...।
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 7 अगस्त 2024 / #कुछ भी कहो पर वर्तमान में जिले के अधिकतर सरकारी कर्मचारी, अधिकारी भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम ठीक से नही कर रहे है...। भाजपा सरकार में ही भाजपा के जनप्रतिनिधियों की भी नही सुन रहे है...! पर कुछ जनप्रतिनिधि है जो आज भी इन भ्रष्टों को चेन से नही रहने दे रहे है...। और ये हमारी खुश किस्मती है कि मंदसौर जिला पंचायत की जनप्रतिनिधियों की पक्ष विपक्ष की पूरी टीम इस मामले में अव्वल है... और एक मत है...! इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार रुख महत्वपूर्ण और सराहनीय है...। वे पक्ष विपक्ष की बजाए जनहित के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दे रही है... और भ्रष्टचारियो के खिलाफ विपक्षी सदस्यों को साथ में लेकर काम कर रही है...। ऐसा ही एक बढ़िया काम आज सीएमएचओ कार्यालय में हुआ...। जब जिला पंचायत की जनप्रतिनिधियों की पूरी टीम को नया इतिहास रचना पड़ा... और पहली बार सीएमएचओ कार्यालय में जिला पंचायत की बैठक का आयोजन हुआ...! मुद्दा था भ्रष्टाचार और जनप्रतिनिधियों को झूठी जानकारी देने का... अवैध अटेचमेंट और घुसखोरी का...। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव, स्वास्थ सभापति विजय मेहता, सदस्य जगदीश धनगर, दीपक गुर्जर, रिंकेश डबकरा, भोपालसिंह, बसंतीलाल मालवीय सहित सभी सदस्य एक मत हो कर महाभ्रष्ट सीएमएचओ डॉ. गोविंदसिंह चौहान के भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोला... बैठक में सीएमएचओ डॉ. चौहान इनके एक भी सवाल का ज़वाब नही दे पाये... उक्त हंगामे में यशपाल, हेमंत, जयदीप आदि के नाम भी खूब चर्चा में रहे...! सीएमएचओ के अधिकतर काम का ठेका तो सीएमएचओ कार्यालय में बैठे इनके गुर्गे भूपेंद्र व्यास और भतीजे जयदीप ने ले रखे... वे ही सारी उगाईपत्ती जो करते है... ऐसे में बेचारे ये भ्रष्ट सीएमएचओ साहब बैठक में क्या जवाब देते...? यही नहीं जब उक्त बैठक खत्म हुई तो सीएमएचओ कार्यालय के बाहर एक स्टॉफ नर्स अपने कुछ माह के बच्चे को लेकर घंटो से बैठी थी... इस पर जिला पंचायत के जागरूक सदस्यों की नजर पड़ गई... पूछा तो उसने अपना नाम हेमलता बटवाल बताया... और नाम बताते बताते वो रो पड़ी... फिर क्या जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने फिर यही स्पॉट पर ही सीएमएचओ की क्लास ले ली... उक्त नर्स ने सबके सामने बताया कि उसने डिलेवरी के लिए छुट्टियां ली है... और सैलरी निकलवाने के लिए काफी दिनों से चक्कर लगा रही है... पंद्रह हजार सिविल सर्जन कार्यालय वालों ने लिए है... पर सीएमएचओ कार्यालय में उक्त काम देखने वाले भूपेंद्र व्यास कहते है कि नीचे से ऊपर हमारा हिस्सा नहीं आया है... और पैसे दो तो फाईल आगे बढ़े...! बस फिर क्या इन जागरूक जनप्रतिनिधियों ने मीडिया के सामने ही सीएमएचओ कार्यालय के बाहर ही... भ्रष्ट सीएमएचओ एंड कंपनी की वाट लगा दी...। ये देख क्रांतिकारी रिपोर्टर के सूत्र बोले की भाई साहब स्टॉफ से भी 15 नही 25 हजार ले लेते है सैलरी निकालने के नाम पर... और ये काम भ्रष्ट बाबू भूपेंद्र व्यास और सीएमएचओ के भतीजे जयदीप देखते है...? आज सीएमएचओ कार्यालय में हुए उक्त हंगामे का नतीजा जो भी निकले... पर एक बात क्रांतिकारी रिपोर्टर को अच्छी लगी कि जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने गलत को गलत मानने में पक्ष विपक्ष नही देखा... बल्कि विपक्ष के उठाए जनहित के मुद्दों पर ध्यान देते हुए... पहली बार जिला पंचायत की बैठक को सीएमएचओ कार्यालय में आहूत किया...। कम से कम इन्होंने तो मंदसौर नगर पालिका की अध्यक्ष रमा देवी बंशीलाल गुर्जर जैसा काम नही किया... कि भ्रष्ट निकम्मे अधिकारियो को बचाने के लिए अपने ही पार्टी के पार्षदों तक को तो नजर अंदाज नहीं किया... उनके जनहित वाले विरोध को नही समझा...! खैर जो भी हो जिला पंचायत की जनप्रतिनिधियों की पूरी टीम बधाई की पात्र है... क्योंकि इन्होंने एक जुटता के साथ जनहित का काम किया... स्वास्थ विभाग का स्वास्थ ठीक करने का अच्छा प्रयास किया... वरना यहां तो कई लोगों ने पक्ष विपक्ष और अपने स्वार्थ के लिए जनता का ही नुकसान ही किया...! - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...