क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#नंदावता के दिलीप पाटीदार ने स्कूल की शासकीय भूमि पर मकान बना लिया... तो प्रकाश पाटीदार ने भी कब्जा कर लिया... तहसीलदार के आदेश के बाद भी कार्यवाही के नाम पर कुछ नही हुआ...!

#नंदावता के दिलीप पाटीदार ने स्कूल की शासकीय भूमि पर मकान बना लिया... तो प्रकाश पाटीदार ने भी कब्जा कर लिया... तहसीलदार के आदेश के बाद भी कार्यवाही के नाम पर कुछ नही हुआ...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 5 जुलाई 2023 / #शिवराज सरकार का मिशन माफिया मंदसौर जिले में से तो शायद गायब ही हो चुका है... जिले में जगह-जगह सरकारी भूमियों पर निजी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है... और वहां पक्का मजबूत वाला निर्माण कर लिया है... बार बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही ना होना कहीं ना कहीं सिस्टम पर प्रश्न चिन्ह लगाता है... क्रांतिकारी रिपोर्टर को मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर विधानसभा के नंदावता के दो भाई ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया... जिसमें प्रकाश पिता गोपाल पाटीदार द्वारा स्कूल की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बड़ी सी हवेली बना ली गई...। तो दूसरे भाई दिलीप पिता गोपाल पाटीदार द्वारा एक और शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया गया है...! और दलौदा तहसीलदार के अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद भी कुछ नही हुआ... क्योंकि आदेश का पालन करवाने वाला पटवारी भी पाटीदार था... पटवारी रामगोपाल पाटीदार के संरक्षण में ही आज अतिक्रमण फल फूल रहा...! खैर, लंबी शिकायतो के बाद दलौदा तहसीलदार द्वारा पटवारी प्रतिवेदन मय पंचनामे के आधार पर... उक्त अतिक्रमण हटाने के लिए 2 अगस्त 2022 को दोनों भाईयों के खिलाफ़ दो आदेश पारित किये...। आर.सी.एम.एस.प्रकरण क्रमांक 0303/अ - 68/20220 - 23 के आदेश में लिखा गया... ग्राम नंदावता तहसील दलौदा स्थित शासकीय भूमि सर्व नं. 709 रकबा 0.021 हेक्टर मद शासकीय स्कूल फील्ड पर 10 बाय 75 वर्ग फिट पर अनावेदक प्रकाश गोपाल पाटीदार निवासी नंदावता द्वारा अतिक्रमण किया गया है... और वर्तमान में वहां प्रकाश पाटीदार की बड़ी सी हवेली बनी हुई है...। इसी तरह दूसरे आर.सी.एम.एस.प्रकरण क्रमांक 0303/अ - 68/20220 - 23 के एक और आदेश में कहा गया कि... ग्राम नंदावता की शासकीय भूमि सर्व नं 709 रकबा 0.157 हेक्टर मद खलिहान में से रकबा 0.011 हेक्टर पर अनावेदक दिलीप पिता गोपाल पाटीदार द्वारा अतिक्रमण किया गया है... जिस पर दोनो भाइयों के खिलाफ़ मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत उक्त अतिक्रमणकर्ताओ को उपरोक्त शासकीय भूमियों से बेदखल किया जाता है... उक्त आदेश का पालन तीन दिवस में कराया जाने हेतु... राजस्व निरीक्षक वृत - आकोदड़ा/ पटवारी मौजा को आदेश की प्रति भेजी जावे...! तीन दिन तो ठीक एक साल बीत जाने के बाद भी उक्त मामले में कुछ नही हुआ... क्योंकि पटवारी रामगोपाल पाटीदार खुद ही इनसे मिला हुआ...? उक्त आदेश का पता भी गुप्त सूत्रों से मिला... साल भर तक उक्त आदेश ना जाने कहां धूल खाता रहा और अब जाकर बाहर आया...! ऐसे में कलेक्टर श्री दिलीप यादव साहब को मामले में संज्ञान लेना चाहिए... और संबंधित को तहसीलदार के उक्त आदेश पर तत्काल कार्यवाही करने का आदेश देना चाहिए... ताकि शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण करने वालों में शासन प्रशासन का डर कायम रहें...! - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रांतिकारी...)

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा ने भारी भ्रष्टाचार किया... और शासन का निलंबन आदेश भ्रष्ट डाबी एंड कंपनी ने दबा लिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल जाने वाली रहा पर... शासन की अनुमति के बिना बड़ा खेल कर रही है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम किया... और आज खुद ही छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटावा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर संज्ञान लिया... और पार्किंग स्थलों को देखा... पर इससे कुछ सुधार होगा क्या...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...