क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#इन दिनों पमनानी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बड़ा सुर्खियों में है... एक बोला यहां पैसा कमाने के लिए बड़े बड़े रिसर्च जो होते है...!

#इन दिनों पमनानी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बड़ा सुर्खियों में है... एक बोला यहां पैसा कमाने के लिए बड़े बड़े रिसर्च जो होते है...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 27 अगस्त 2024 / #जिले का स्वास्थ विभाग हो या जिले के निजी अस्पताल... सबका है बुरा हाल...। पैसे देने के बाद भी नही मिलता उचित ईलाज... क्योंकि यहां है चारों और लालचियों और लुटेरों का राज...! और इस काम में आजकल पमनानी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भी कहां पिछे है भाई साहब...? यहां भी आए दिन इलाज में लापरवाही के बड़े बड़े कांड हो रहे है... क्रांतिकारी रिपोर्टर को यहां हुए दो मामलों की जानकारी मिली है... पहला मामला है मल्हारगढ़ तहसील के ढाबला गांव का... जहां से राजेश रत्नावत नाम का व्यक्ति 24 जुलाई 2024 को पेट में दर्द की शिकायत लेकर यहां पहुंचता है... उसको डॉ. सुरेश पमनानी द्वारा उसके गाल ब्लैडर में पथरी बता कर... उसका तत्काल ऑपरेशन डॉ. इशांत कुमार चौरसिया द्वारा कर दिया जाता है...। पर जल्दबाजी और लापरवाही पूर्व किए ऑपरेशन से मरीज राजेश को ही नही उसके पूरे परिवार को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है...! गाल ब्लैडर की पथरी निकालने के नाम पर फ्लूड नली कामन हेपेडिक डक को भी काट दिया जाता है... जिससे मरीज के पूरे शरीर में फ्लूड भर जाता है... और इन्फेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है...। जिस वजह से मरीज की हालत ठीक होने की बजाए और बिगड़ने लगती है... पहले तो परिजनों के लाख पूछने के बाद भी डॉ. पमनानी एंड चौरसिया कंपनी ने कुछ नही बताया... पर जब बात बिगड़ने लगी तो... डॉ. पमनानी बोले की ऑपरेशन के दौरान इनकी एक दूसरी नली कट जाने के इनका इलाज यहां नही हो पाएगा... लेकिन मैं इनको उदयपुर रैफर करवा देता हु... और जो भी खर्चा आएगा... पमनानी हॉस्पिटल यानी हम दे देंगे... ऐसा कहते हुए डॉ. पमनानी ने अपना पाप धो लिया और मरीज को 27 जुलाई 2024 को उदयपुर के पैसिफिक हॉस्पिटल में रैफर कर दिया... यहां भी लाखों रुपए खर्च होने और 6 दिनों तक वेंटीलेटर पर रखने के बाद भी उक्त मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ... तो परिजनों ने अपना मकान, ज़ेवर आदि गिरवी रख कर... मरीज को 2 अगस्त 2024 को जायडस हॉस्पिटल अहमदाबाद ले जाया गया... जहां कई दिनों बाद भी अब तक मरीज ठीक नही हुआ... सारा पैसा खर्च हो जाने के बाद परिवार उसे लेकर वापस अपने गांव आ गया... और मरीज आज भी पलंग पर पड़ा पड़ा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा...। परिवार ने वापस आकर जब पमनानी से संपर्क किया... पर उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया... यानी जब मामला बिगड़ता देखा तब तो सारा खर्चा वहन करने की बात कहने वाला डॉ. पमनानी... मरीज को अपने यहां से रेफर हो जाने के बाद एक दम पलट गया...। और आज इसी चक्कर में पोरवाल समाज के जागरूको का एक धड़ा इक्कड़ा हुआ... उक्त पीड़ित और पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हुआ... और मामले को नवागत कलेक्टर अदिति गर्ग और एसपी अभिषेक आनंद की जनसुनवाई में पहुंचा... उक्त मामले में सुनवाई का निवेदन किया... और लापरवाही करने वाले डॉ सुरेश पमनानी और डॉ. इशांत कुमार चौरसिया पर ठोस कार्यवाही की मांग के साथ पीड़ित को मुआवजा दिलवाने का भी निवेदन किया... ये तो पहला मामला है लेकिन एक और दूसरा मामला है मंदसौर के व्यवसाई घनश्याम अग्रवाल का... जिसकी शायद ही किसी को खबर है... ये खबर बस मृतक अग्रवाल के परिजनों और क्रांतिकारी रिपोर्टर को ही है... इस मामले में भी 24 घंटे ईलाज का दावा करने वाले पमनानी हॉस्पिटल की पोल खुली है... प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम अग्रवाल का इलाज़ पमनानी में पहले से ही चल रहा था... कई बार उनको यहां भर्ती भी किया गया था... और मौत वाले दिन यानी 15 - 16 अगस्त की दरमियान रात में जब घनश्याम अग्रवाल की तबियत बिगड़ी तो उन्हें देर रात दो बजे सबसे पहले पमनानी हॉस्पिटल में ही ले जाया गया था... लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बड़ी लापरवाही करते हुए... उनका तत्काल ईलाज करने की बजाए... उन्हे भर्ती करने से ही इंकार कर दिया गया था... और बोल दिया गया कि इन्हे और कही ले जाओ हमारे यहां अभी इलाज़ नही होगा...! तब परिजन उन्हे चेलावत ले जाने लगे... तभी रास्ते में उनका दम निकल गया... उक्त मामले में भी 24 घंटे सेवा देने का दावा करने वाले पमनानी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर वालों ने अपने ही मरीज अग्रवाल का सही वक्त पर सही इलाज नही किया... किया होता तो आज उक्त व्यवसाई जिंदा होता...। खैर सब पैसों की माया है... लापरवाही और लूटपट्टी तो शायद इनका अधिकार बन गया है... फिर चाहे ये उचित इलाज़ करने ना करे इनका कोन क्या बिगाड़ पाया है...। पर कोई इनका कुछ बिगाड़े ना बिगाड़े पर क्रांतिकारी रिपोर्टर इनकी पोल खोलने में पीछे नहीं रहेगा... और अपना ये काम पूरी इमानदारी से करेगा... तो हमने तो अपना काम कर दिया... अब देखते है... जिले के जिम्मेदारों को... वे इन लुटेरे लापरवाह डाक्टरों का क्या इलाज कर पाते है...! - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा...

#पीएम श्री शा. हाईस्कूल बघुनिया के प्र. प्राचार्य सिन्हा ने भारी भ्रष्टाचार किया... और शासन का निलंबन आदेश भ्रष्ट डाबी एंड कंपनी ने दबा लिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल...

#दलौदा के बाद अब भाटरेवास पंचायत की महिला सरपंच चली जेल जाने वाली रहा पर... शासन की अनुमति के बिना बड़ा खेल कर रही है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम...

#एबीवीपी वालों ने और जनभागीदारी अध्यक्ष ने अच्छा काम किया... और आज खुद ही छात्रावास की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटावा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात...

#कलेक्टर गर्ग ने आज मंदसौर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर संज्ञान लिया... और पार्किंग स्थलों को देखा... पर इससे कुछ सुधार होगा क्या...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी...

#पूर्व कलेक्टर यादव साहब ने शिक्षा माफियाओं पर तगड़ी कार्यवाही की थी... पर चार माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...