#CMO प्रधान मैडम दूसरी पारी में जमकर बैटिंग कर रही है... #इसमें सत्ता के साथ #प्रशासन और पुलिस की भी उनको पूरी मद्दत मिल रही है...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 नवम्बर 2019 / #पिछ्ले 10 - 12 सालों में क्षेत्र खूब अवैध काम हुए है... अपराध बढ़े है... पर जब से सत्ता परिवर्तन हुआ है... तब से क्षेत्र का माहौल ही बदल गया है... अवैध काम करने वाले कल तक शासन, प्रशासन और पुलिस को अपनी जेब में रखने का दावा करते थे... आज इतनी बड़ी कार्यवाहियों के बाद भी कोर्ट में तक दावा नही करते है...! ऐसे में नगर पालिका CMO सविता प्रधान का दूसरी बार वापस लौट आना कई लोगों पर भारी पड़ रहा है... पहली बार इनको मंदसौर लाने वालों का भी हाजमा खराब कर रहा है... क्योंकि अब सत्ता परिवर्तन हो गया है... और कांग्रेस की इस सरकार में कांग्रेस का नेता भी अवैध कामों को सरंक्षण नही देना चाहता है...! इसी लिए CMO मैडम ने अब नगर का नक्शा ठीक करने का ठान लिया है... तभी तो मैडम के सामने अब बड़े बड़े तीस मार खांओं को भी पसीना आने लगा है...? गाँधी चौराहे पर हो रहे अवैध निर्माण की खबर क्रांतिकारी रिपोर्टर ने लिखी... उसके अगले दिन ही CMO मैडम वहाँ बुलडोजर ले कर पहुंच गई...! फिर कल स्टेशन रोड़ स्थित 24 घुमटियो पर मैडम ने पुलिस के सहयोग से बुलडोजर चलवा दिया... और स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ा दिया... कल तक ऐसी कार्यवाहियों में इसलिए परेशानी आती थी कि पुलिस समय पर बल उपलब्ध नही करवाती थी... लेकिन अब जागरूक कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में ईमानदार पुलिस कप्तान हितेश चौधरी सा. की कप्तानी में पुलिस टीम के ASP मनोकामना प्रसाद, CSP नरेंद्र सोलंकी सा. का बड़ा योगदान रहता है... बल के साथ डंडे का दम भी उपलब्ध रहता है...! अब सुनने में आ रहा है कि मैडम ने नगर में हो रहे अवैध निर्माणों की पूरी लिस्ट तैयार कर ली है... जिसमें क्रांतिकारी रिपोर्टर ने भी दबंग CMO मैडम की पूरी मद्दत की है...! बिना पार्किंग और एमओएस को अनदेखा कर बने भवनों को मैडम ने खुद जा कर देखा है... यानी अब अवैध काम करने वाला गरीब हो या अमीर, आम हो या ख़ास सबका अचार डालने का मन प्रशासन बना चुका है... क्रांतिकारी रिपोर्टर एक बार फिर मंदसौर में हुए या हो रहे अवैध निर्माणों की कुछ जानकारी प्रशासन और नपा को दे रहा है... जिनके खिलाफ लिखित शिकायतें नपा में धूल खा रही है फिर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है... उनमें सबसे पहला नाम विशाल मेगा मार्ट वाली बिल्डिंग का है, उसी की लाईन में एक और अवैध निर्माण विमल पामेचा का है, उसमे ठीक सामने होटल ग्लैक्सी और उसके ठीक पास किसी बोहराजी ने भी निर्माण अनुमति के विपरीत अवैध निर्माण किया है... गोल चौराहे पर भी डॉ.प्रीति मानावत सहित उनके ठीक पास किसी डॉ.पाटीदार द्वारा भी अवैध निर्माण किया जा रहा है... गोल चौराहे पर ही नमस्ते जी होटल के पास किसी तैयब बोहरे ने भी न सिर्फ अनुमति के विपरीत निर्माण किया है बल्कि सावर्जनिक गली पर भी निर्माण कर दिया है... गांधी चौराहे पर नावेल्टी वाले के सामने MRC वाले मुकेश जैन ने भी अवैध निर्माण किया है... उसके ठीक पास भी कोई अवैध निर्माण कर रहा है... कैलाश मार्ग पर जाकिर नागोरी के पास किसी दुबई वाले बोहराजी ने भी न सिर्फ अवैध निर्माण किया है बल्कि सावर्जनिक गली को तक दबा लिया है... गुरुद्वारा रोड़ नई आबादी में भी 2- 3 आलीशान अवैध निर्माण कार्य चल रहे है... चुन्नू लाला की एमओएस बिना की जिस बिल्डिंग पर नपा ने बुलडोजर चलाया उसी बिल्डिंग के ठीक पास एक अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है... संजय गांधी उद्यान के पास होटल देव का अवैध निर्माण, रामटेकरी कॉर्नर के पास दो आलीशान भवनों का अवैध निर्माण, इसके ठीक सामने चेतक साबुन फेक्ट्री की लिज की जगह पर अवैध रूप से बनी दुकानें, रेवास देवड़ा रोड़ पर अवैध मनमोहन वाटिका, संजोग गार्डन आदि भी शासन के नियमों को ताक में रख कर बनाये गए है... ये तो कुछ ही नाम है... पर पिछले कुछ सालों में शहर में खूब अवैध निर्माण हुए है... जो आज आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रहे है... शहर की यातायात व्यवस्था के लिए श्राप बन रहे है... इन पर ध्यान देने की जरूरत है... बन चुके उनको तोड़ने की जरूरत है... और जो बन रहे है उनको तत्काल रोकने की जरूरत है...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 19 दिसंबर 2024 / #मंदसौर का शिक्षा विभाग यानी लुटपट्टी के...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 दिसंबर 2024 / #सायकिल पर घूमने वाला गांव का एक सामान्य...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 11 दिसंबर 2024 / #जहां सीतामऊ SDM साहब के क्षेत्र में आज कोई...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 6 दिसंबर 2024 / #आज जिले की कलेक्टर अदिति गर्ग मैडम को...
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2024 / #अभी कुछ दिनों पूर्व ही जबलपुर कलेक्टर...