क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#अपने प्रभाव से वार्ड पार्षद का टिकट तो ले आए... पर जिस वार्ड में कभी किसी घर में झांकने नही गए... उन लोगों के वोट कैसे पाए...?

#अपने प्रभाव से वार्ड पार्षद का टिकट तो ले आए... पर जिस वार्ड में कभी किसी घर में झांकने नही गए... उन लोगों के वोट कैसे पाए...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 जुलाई 2022 / #वार्ड नं 1 यानी मंदसौर नगर पालिका का सबसे चर्चित वार्ड बना हुआ है... क्योंकि यहां मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेताओं के घर की महिला नम्रता चावला को टिकट मिला है... तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने एक सामान्य, मिलनसार छोटे कार्यकर्ता शैलेंद्र जोशी को टिकट दिया है... कहने को तो दोनों में जमीन आसमान का अंतर है... पर टक्कर देने में कांग्रेस प्रत्याशी... कोई कसर बाकी नहीं रख रहा है... क्योंकि इन्हें इस वार्ड के अजय योद्धा सुशील संचेती का भरपूर सहयोग मिल रहा है... इसी चक्कर में बड़े घर के पिछड़ों को हार जीत का डर बड़ा सता रहा हैं...! वैसे भी भाजपा संगठन ने यह टिकट अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कही बातों के विपरित दिया है... यहां का छोटा दरी बिछाने वाले कार्यकर्ता... आज अपने को और अधिक छोटा और ठगा हुआ महसूस कर रहा है... जब पूर्वमंत्री कैलाश चावला की पुत्रवधु, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष राजू चावला के छोटे भाई की बहु... ना जाने कौनसे प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन प्रीतेश चावला की पत्नी... यानी अगड़ों में भी सबसे आगे वाले परिवार की पिछड़ा वर्ग का लाभ उठाने वाली बहु... नम्रता चावला को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है... यानी नेता पुत्रवधु, नेता बहु, नेता पत्नी को टिकट मिला है... सालों से इस वार्ड में भाजपा के लिए संघर्ष करने वाले... दरी बिछाने वाले... पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ता या नेता, नेत्री के अरमानों पर पानी फेरा है...। अब धनबल... और निर्दलीय के संग से... ये चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे है... पर हकीकत में इतना आसान भी नही है...! क्योंकि ये सालों से तो यहां रहते है... बावजूद इसके यहां भाजपा कभी जीती नही है... इन्होंने इस वार्ड की अपनी गली के अलावा... किटीयानी या झोपड़ पट्टी की एक गली भी चुनाव से पहले नही देखी थी... और लोगों को भी पता है कि बड़े घर में बेटी दे दी... तो मिलने तक के फोड़े पड़ जायेंगे... फिर नाली जाम हुई तो कोन खुलवाएंगे... कुत्ता मर गया तो कोन उठावाएंगे... और सबसे बड़ी बात की वो वार्ड के छोटे लोगों का फोन तक नही उठाएंगे... ये क्रान्तिकारी रिपोर्टर नही कह रहा है... बल्कि पूरे वार्ड में ऐसी चर्चा है...? जो भी हो लोगों को सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए... और भाजपा के वोटरों को भी पण्डित दिन दयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलना चाहिए... कि संगठन किसी प्रभाव में आ कर किसी प्रभावी, बेकार आदमी को टिकट दे दे तो... और वो पार्टी कितनी भी अच्छी हो तो भी... लोगों को अपने मत का अधिकार... अच्छे लोगों के लिए ही करना चाहिए... प्रभावी लोगों को सबक सिखाना चाहिए... ताकि अगली बार कोई अच्छे योग्य व्यक्ति का अधिकार ना छीन पाए और अच्छी पार्टी ने अच्छे नेता ही जनप्रतिनिधि बन पाए...। - KR

#चंगेरी ( मल्हारगढ़ ) की ट्रिपा बायोटेक कंपनी की फैक्ट्री...

#चंगेरी ( मल्हारगढ़ ) की ट्रिपा बायोटेक कंपनी की फैक्ट्री चर्चाओं में है... एक बोला इसके निर्माण में कई नियम ताक में रख दिए गए हैं...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 30 अक्टुबर 2025 / #बड़े लोग बड़े नियम तोड़े तो भी चलता है......

#तेलिया तालाब के लिए जागरूक लोग आगे आए... ज्ञापन दे कर बोले...

#तेलिया तालाब के लिए जागरूक लोग आगे आए... ज्ञापन दे कर बोले NGT के आदेश पर भी गलत नक्शे से तालाब का सीमांकन हुआ...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 24 अक्टुबर 2025 / #मंदसौर के भूमाफियाओं का मास्टर माइंड...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन चार फिट सड़क पर तो इतना ही बाहर शेड लगा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 16 अक्टुबर 2025 / #जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर अदिति...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास छात्रावास की भूमि बचाने के लिए आंदोलन किया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 14 अक्टुबर 2025 / #भूमाफियाओं में इतनी ताकत है कि वो अच्छी...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर नही दवा व्यापारी है... इनका हाईडोज सब पर भारी है...??

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अक्टुबर 2025 / #ये काला सच है... शहर की खून चूसने की पाईप...