क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#ज़िले को ऐसे कलेक्टर, SP मिले है... जो #आम जनता से दूर नही बल्कि उनके बीच मिलते है...!

#ज़िले को ऐसे कलेक्टर, SP मिले है... जो #आम जनता से दूर नही बल्कि उनके बीच मिलते है...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 21 अगस्त 2019 / #मेरी खबरों से कुछ खास लोग बड़े विचलित होते है... हमारे बारे में भी ये क्रांतिकारी रिपोर्टर कुछ लिखें ऐसा सोचते है... पर लिखा उसी के लिए जाता है जो लिंक से हट कर अपना काम करता है... हताशा, निराशा वाले माहौल में कोई आशा की किरण बनता है...! मंदसौर जिले में लंबे समय से कई बड़ी समस्याएं पैदा हो गयी थी... और जिनको बड़ा करनें में सिस्टम की ही सड़ी खाद बड़ी काम आई थी...? वो तो क्षेत्र का भाग्य अच्छा है कि बिना हमारी मेहनत के प्रदेश में सरकार बदल गई और सरकार पक्ष के लोगों की थोड़ी मेहनत और थोड़ी ज्यादा अदला बदली के बाद दो अच्छे अधिकारी यानी प्रशासन के मुखिया कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस के मुखिया SP हितेश चौधरी मिल गए... और सबसे बड़ी बात यह हैं कि दो योग्य अधिकारी एक साथ मिल गए...! जिनकी जुगलबंदी कमाल की है... दोनों ने ही चन्द दिनों में कुछ अलग करके दिखा दिया... राम लखन की इस जोड़ी ने न सिर्फ इस क्षेत्र की समस्या पर वार किया... बल्कि लोगों का दिल जीत ने का कोई मौका भी नही छोड़ा... जनहित की कोई भी समस्या हो... पक्ष या विपक्ष का कोई भी व्यक्ति इनके पास ले कर जाता है... वो निराश नही होता है... बल्कि उसकी समस्या का स्थाई समाधान का भी पूरा प्रयास होता है... वो चाहे बकरा मंडी वाला मामला हो या क्षेत्र के व्यापारी और आमजन को पागल कुत्ते की तरह नोंच कर लूट खाने वाले गुण्डे बदमाशों पर कार्यवाही का मामला हो... फिर वो चाहे पशुपतिनाथ मन्दिर से जुड़ी धार्मिक आस्था हो या क़ानून व्यवस्था की बात हो... हर काम में ये जोड़ी परफेक्ट है... और इनके काम से पक्ष हो या विपक्ष दोनों ही सन्तुष्ट है... ख़ास कर ज़िले का आमजन ऐसे अधिकारी पा कर बड़ा खुश है...! क्योंकि उनकी कोई भी समस्या हो उन पर ध्यान देना... और ध्यान नही देने वाले अधिकारियों पर सख़्ती करना इसका सबसे बड़ा कारण है... कई सालों से आमजन की शिकायतों पर कोई ध्यान नही देता था... आज माहौल ऐसा है कि छोटे अधिकारियों को कलेक्टर, SP को खुश या सन्तुष्ट करनें से पहले उन्हें आमजन को ही सबसे पहले सन्तुष्ट करना पड़ता है... वरना ज़िले के मुखिया के कोप का भागी बनना है...! ज़िले के दोनों मुखियाओं की सक्रियता कमाल की है... चाहे पशुपतिनाथ मंदिर में व्यवस्था को ले कर जायजा करना हो... या फिर मन्दिर में पहली बार निःशुल्क भोजन व्यवस्था करना हो... किसी आपदा पर तत्काल पहुँचना और जरूरत की हर व्यवस्था खुद मौके पर पहुंच कर करवाना... इनको औरो से कुछ अलग और खास साबित करता है... इनको संवेदनशील और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान अधिकारी का होने का सबूत देता है... क्रांतिकारी रिपोर्टर को आशा है कि कलेक्टर मनोज पुष्प और SP हितेश चौधरी जितने भी समय इस ज़िले में रहेंगे... उतने समय में कम से कम आमजन को तो निराश नही होने देंगे...और क्षेत्र के भले के हर काम तेजी से होंगे... कुछ लोग यह जरूर कहेंगे कि रिपोर्टर मख्खन लगाने में लगा है... तो मेरा इस पर बस इतना ही कहना है कि बुरा करना तो हर कोई पसन्द करता है क्योंकि उसमें फ़ायदा बड़ा होता है... पर जो थोड़ा भी अच्छा करे उसका सम्मान करो... उसे अच्छा कहो... तो उसे और अच्छा करनें का बड़ा मन करेगा औऱ वो फिर बुरा या गलत करने से भी डरेगा...!

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन चार फिट सड़क पर तो इतना ही बाहर शेड लगा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 16 अक्टुबर 2025 / #जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर अदिति...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास छात्रावास की भूमि बचाने के लिए आंदोलन किया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 14 अक्टुबर 2025 / #भूमाफियाओं में इतनी ताकत है कि वो अच्छी...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर नही दवा व्यापारी है... इनका हाईडोज सब पर भारी है...??

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अक्टुबर 2025 / #ये काला सच है... शहर की खून चूसने की पाईप...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा... उसके बाद से यहां के कई कारनामे बाहर आने लगे है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 9 अक्टुबर 2025 / #लोकायुक्त उज्जैन की टीम वाकई में एक के...

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में...

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में हुआ... वैसा ही कुछ मंदसौर के इस मामले में भी हुआ... इसमें टेड़ा मेड़ा बड़ा खेला हुआ...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 अक्टुबर 2025 / #पुराने SP अभिषेक आनंद साहब के जाने और नए SP...