क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

इस बार #कांग्रेस टिकिट वितरण में कोई गड़बड़ी नही करना चाहती है... बस उसको #टिकिट देना चाहती है जिसको जनता चाहती है...!

इस बार #कांग्रेस टिकिट वितरण में कोई गड़बड़ी नही करना चाहती है... बस उसको #टिकिट देना चाहती है जिसको जनता चाहती है...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 21 अक्टूबर 2018 / इस बार भाजपा हो या कांग्रेस दोनो में टिकिट वितरण को ले कर बड़ा मंथन चल रहा है... दोनो ही दल रिस्क लेने के मूड में नही है... क्योंकि जहाँ भाजपा 14 साल से सरकार में है वही कांग्रेस 14 साल से वनवास भोग रही है... ऐसे में दोनो दल इस बार अच्छे नये चेहरों पर दांव लगाना चाहते है... और ये वाजिब भी है... तभी तो जनता को बेहतर से भी बेहतर चुनने का मौका मिलेगा...! क्योंकि इस माहौल में कांग्रेस के पास जीत का एक ही सूत्र है... साफ छवि और युवा चेहरे ही... कांग्रेस की जीत की नींव है.... कहने को तो मंदसौर से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के कई दावेदार दम लगा रहे है... पर दमदार कुछ ही दिख रहे है... मंदसौर से पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन का नाम भी बड़ा चल रहा है... और ये चेहरा भी प्रभावी दिख रहा है... पर इनकी आड़ में दो बार चुनाव हार चुका और तीसरी बार हैट्रिक मारने की इच्छा रखने वाला महेंद्र गुर्जर आगे बढ़ना चाहता है... पर ऐसा आमजन में तो ठीक पर कोई कांग्रेसी भी नही चाहता है...! और इन दोनों के पीछे एक और अच्छा चेहरा विपिन जैन का भी है... पर वो आगे के दो चेहरों के बीच ढका पड़ा है... फिर एक और दमदार युवा नेता सौमिल नाहटा का नाम आता है... ये भी बड़ा दमदार नया और युवाओं को आकर्षित करने वाला चेहरा है... पर ताऊजी यानी नरेंद्र नाहटा जी की आड़ में चुपचाप आज्ञाकारी पुत्र की तरह खड़ा है...? इसके बाद हार्दिक पटेल की हार्दिक ईच्छा वाला महेंद्र पाटीदार का नाम है... फिर सिंधिया जी की कालूखेड़ा टीम से आने वाले राजेन्द्रसिंह गौतम, मुकेश काला और विजय गुर्जर, कमलनाथ खेमे से युवा नेता सुरेंद्र कुमावत जैसे नाम भी कांग्रेस के पास विचार के लिए है...! पर क्रांतिकारी रिपोर्टर का यही मानना है कि यदि कांग्रेस को 14 साल का वनवास खत्म करना है और फिर से सत्ता में लौटना है... तो इस बार लाड़ प्यार, अपना पराया और चहेतों से काम नही चलेगा... बल्कि जनता जिसको चाहती है, पसन्द करती है... उनको टिकिट देना पड़ेगा... उसके लिए उनके द्वारा जनहित, कांग्रेस हित में किये कामों पर ध्यान देना पड़ेगा... कि कौन जनता के सबसे करीब है... और कौन छोटे कार्यकर्ताओं के काम आता है... उनके एक फोन पर सड़क पर आ जाता है... जनता और क्षेत्र हित के मुद्दों पर दमदार विपक्ष बन कर मैदान में डटा रहता है... इस बार टिकिट देने का यही पैमान रहा तो कांग्रेस की राह आसान होगी...! वरना फिर 5 साल के लिए कांग्रेस विपक्ष में ही खड़ी रहेगी...?

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला...

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला प्रशासन रियायती दरों पर पुस्तक मेला आयोजित करेगा...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 3 अप्रैल 2025 / #इस समय दो ही माफियाओं से हर आदमी दुखी है......

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD...

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD के मामले में उठाया... प्रतापगढ़ ले जाया गया...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #आज सुबह तब अफरातफरी मच गई... जब डॉ. डी.डी....

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब...

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब यहां फैली गंदगी ले रही लोगों की जान...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #जिला अस्पताल यानी कत्लखाना... जहां पहले...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का कारोबार... पैसा दो ओर कही भी करवाओ अटैचमेंट...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 मार्च 2025 / #जिले का स्वास्थ्य विभाग और यहां का भ्रष्ट...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा "हमारा प्यार मंदसौर..." उस पर छाया...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 24 मार्च 2025 / #वर्तमान नगर पालिका परिषद मंदसौर के अब तक...