क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#मामला एक करोड़ से अधिक की नगदी और चांदी पकड़ाने का... और मामले को हिसाब किताब से निपटाने का...?

#मामला एक करोड़ से अधिक की नगदी और चांदी पकड़ाने का... और मामले को हिसाब किताब से निपटाने का...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 अप्रैल 2024 / #गत दिनों नई आबादी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार MH 47 BP 4087 पकड़ी थी... जिसमें रतलाम ज्वेलर्स वाला विशाल सोनी पिता मनोहर सोनी और उसका ड्रायवर मुकेश और उसकी पत्नि थी... लेकिन बाद में पत्नी भी निकल गई... और वो ड्रायवर की पत्नि भी हो गई....? कार की तलाशी में स्कीम लगा कर छुपाई गई करोड़ों की नगदी पुलिस के हाथ लग गई... जिसके साथ में चार किलों चांदी भी थी...! शहर की चर्चाओं की बात करें तो कुल नगदी 2 करोड़ 85 लाख बताई गई... और चांदी की सिल्लियां भी अधिक बताई जा रही है...। पर क्रांतिकारी रिपोर्टर को तो माल पकड़ने वाली पुलिस की बात माननी पड़ेगी... क्योंकि अथेंटिक तो यही है...! खैर बात करते है मुद्दे की... उक्त मामले में बहुत कुछ ठीक नहीं हुआ... क्योंकि चुनाव के दौरान इतनी बड़ी नगदी ले कर कोई आम आदमी या ईमानदार आदमी तो नही निकलेगा... कोई माफिया या दो नंबरी ही कार में स्कीम लगा कर इतनी बड़ी नगदी छुपा कर ले जाएगा... फिर कर सहलाकार के हिसाब से... उस नगदी का हिसाब किताब मिलाने के लिए अजय बाकलीवाल जैसे लोगों का नाम मामले में क्यों जोड़ा गया... या फिर 10% की दानकी के लिए इन दानकियो को बीच में लाया गया...? जानकार बताते हैं कि मामले में तो आयकर विभाग का भी रोल नही बनता है... क्योंकि मामला सीधे सीधे सोने चांदी की तस्करी से जुड़ा है...! जैसा अन्य तस्करी के मामलो में होता है... वैसा इस मामले में भी होना था...। क्योंकि सूत्रों की माने तो रतलाम ज्वैलर्स वाले सोनी बंधुओं का मैन काम ही सोने चांदी की तस्करी का है...! पहले भी कई बार इनका माल पकड़ाया है... जिसे सेंटिंग से छुड़ाया है... वो चाहे भीलवाड़ा का क्विंटलो चांदी का मामला हो या निंबाहेड़ा में पकड़ाए सोने का मामला हो... या फिर दो बार दलौदा में पकड़ाई चांदी का मामला हो...। इनका तस्करी का कारोबार अंतराराज्यी हैं... जो महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मप्र आदि राज्यों में फैला है... ये एक बड़ी जांच का विषय है... सूत्र तो यहां तक बताते है कि ये यहां से कभी गुजरात पासिंग तो कभी महाराष्ट्र पासिंग कारो में सह परिवार ऐसे जाते है... जैसे परिवार के साथ कही जा रहे हो... पर हकीकत में इन कारों में तस्करी का सोना चांदी और बड़ी मात्रा में नगदी होता है... ये हर आठ, पंद्रह दिन में मुंबई से तस्करी और टैक्स चोरी का कैडबरी यानी सोना लाते है...? पुलिस चाहे तो मंदसौर से लगा कर महाराष्ट्र तक के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज निकलवा ले तो... सोना चांदी तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है... और जिसके पास करोड़ों की संपत्ति हो... वो दूसरों का पैसा इस तरह दो नंबर में अपने साथ क्यों ले जा रहा था... अरे जिसका बिना हिसाब किताब का करोड़ों रुपया मंदसौर के रियल एस्टेट वाले नगर सेठों के यहां चल रहा हो... वो कैसे किसी दूसरे का पैसा अपने साथ ले जाएगा...! और फिर कानून तो यही कहता है कि जिसके पास पैसा मिला पैसा उसी का माना जायेगा... और तस्करी में यूज़ होने वाला पैसा जप्त ही होता है... उसका हिसाब मिलाने का मौका थोड़ी किसी तस्कर को दिया जाएगा...? हमारा काम है शहर की चर्चाओं और मामले में सामने आ रही बातों को जिम्मेदारो के सामने रखना है... पर इसमें ठोस कार्यवाही का अधिकार तो पुलिस के पास ही है... हमने तो अपना काम कर दिया... बाकी...? - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन चार फिट सड़क पर तो इतना ही बाहर शेड लगा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 16 अक्टुबर 2025 / #जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर अदिति...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास छात्रावास की भूमि बचाने के लिए आंदोलन किया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 14 अक्टुबर 2025 / #भूमाफियाओं में इतनी ताकत है कि वो अच्छी...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर नही दवा व्यापारी है... इनका हाईडोज सब पर भारी है...??

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अक्टुबर 2025 / #ये काला सच है... शहर की खून चूसने की पाईप...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा... उसके बाद से यहां के कई कारनामे बाहर आने लगे है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 9 अक्टुबर 2025 / #लोकायुक्त उज्जैन की टीम वाकई में एक के...

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में...

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में हुआ... वैसा ही कुछ मंदसौर के इस मामले में भी हुआ... इसमें टेड़ा मेड़ा बड़ा खेला हुआ...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 अक्टुबर 2025 / #पुराने SP अभिषेक आनंद साहब के जाने और नए SP...