क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#गरोठ में कट रही अवैध कालोनियों को लेकर हुए एसडीएम सख्त... शिकायतों के बाद कार्यवाही के लिए जारी किए नोटिस...।

#गरोठ में कट रही अवैध कालोनियों को लेकर हुए एसडीएम सख्त... शिकायतों के बाद कार्यवाही के लिए जारी किए नोटिस...।
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 14 अप्रैल 2021 / #जिले में हर जगह अवैध कॉलोनियों कटी हुई है... जो शासन के बनाये नियमों का खुला उलंघन कर भूमाफियाओं द्वारा कालोनियां काटी गई है... लेकिन शिवराज सरकार के मिशन माफ़िया में जागरूक कलेक्टर मनोज पुष्प ने पूरे जिले में जहां भी अवैध कॉलोनियां कटी है... वहाँ एसडीएम, तहसीलदारों को कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए है... उसके बाद लगातार कार्यवाहियां हो रही है...! ऐसा ही कुछ गरोठ में काटी गई अवैध कालोनियों को लेकर हो रहा है... लगभग एक दर्जन से अधिक शिकायतें एसडीएम कार्यालय में शिकायतकर्ताओ द्वारा प्रस्तुत की गई थी... जिसके बाद एसडीएम ने विभिन्न शिकायतों पर जांच समितियां गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी थी... जांच के बाद तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर गरोठ के अनुविभागीय अधिकारी आरपी वर्मा ने... कॉलोनाइजर राहुल पाटीदार उर्फ अशोक पाटीदार एवं उसकी पत्नी दीपा पाटीदार को नोटिस जारी किया... इसके अलावा अन्य कॉलोनाइजर ऋषभ प्रकाशचंद्र हरसोला गरोठ, पवन निर्भयराम पाटीदार बरखेड़ालोया, दिलीपसिंह नारायण सिंह किलगारी को भी नोटिस जारी किया गया... नोटिस में अनुविभागीय अधिकारी ने स्पष्ट लिखा कि तहसीलदार ने उक्त कॉलोनियों में कॉलोनाइजर एक्ट का उल्लंघन पाया है... इसलिए क्यों ना आपके विरुद्ध कॉलोनाइजर एक्ट का उल्लंघन करने की कार्यवाही की जावे... एसडीएम के आदेश के बाद गरोठ के भूमाफिया एवं अवैध कॉलोनी काटने वाले राहुल उर्फ अशोक पाटीदार... जो कि माधव रेसीडेंसी नामक अवैध कॉलोनी का मालिक है... वह दिन में चार चक्कर एसडीएम कार्यालय के काट रहा है... सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम ने यह स्पष्ट कर दिया है की... अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर कितने भी बड़े रसूखदार क्यों न हो उनके विरुद्ध कार्रवाई होना तय है... गत दिनों गरोठ के जिन दो अवैध कॉलोनाइजरों को एसडीएम ने नोटिस दिया... उनमें प्लॉट खरीदने वाले भूखंड धारक कालोंनायजरों से अपने रुपए वापस मांग रहे हैं...? ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि... बहुत जल्द गरोठ के अवैध कॉलोनाइजरो पर शिकंजा कसना तय है...। #एसडीएम ने कहा 10 -20 स्क्वायर फिट की जमीन हजार, पंद्रह सौ रोये फिट में बेचा...- गरोठ एसडीएम आरपी वर्मा ने अवैध कॉलोनियों की शिकायत पर जांच का जो पत्र लिखा... वो एसडीएम साहब की सख्ती का प्रमाण है... उसमें उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं ने बिना डायवर्जन, टीएनसी की एनओसी के बिना... 10 - 20 रुपये स्क्वायर फिट जमीन को हजारों रुपये फिट में बेंच दिया... आमजनता के साथ लूट... और शासन को भी करोड़ो के राजस्व का चूना लगाया... इसलिए इन पर अब सख्त कार्यवाही करना जरूरी हो गया... इस पत्र में उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के मिशन को भी इन भूमाफियाओं द्वारा धूमिल किया जा रहा है... और गिरोह बना कर उक्त काम किया जा रहा है... इन पर प्रकरण दर्ज करने का आदेश तक पुलिस मुख्यालय से आ गया है...! #जिन दो कालोनियों ने सरकारी जमीन दबाई उनका कुछ नही होगा क्या...?- एसडीएम आरपी वर्मा भूमाफियाओं पर सख्त कार्यवाही कर रहे है... पर गत दिनों जिन दो कालोनियों में सरकारी जमीनें दबा लेने की बात सामने आई थी... उनको ले कर कोई बात जांच प्रतिवेदन में सामने नही आई है...? जबकि सूत्र बताते है कि उन दोनों कालोनियों में हजारों फिट जमीन सरकारी दबा ली है... इस पर भी एसडीएम साहब को नजर घुमानी चाहिए... और कालोंनाईजर से सरकारी जमीन मुक्त करवानी चाहिए...! - KR

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला...

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला प्रशासन रियायती दरों पर पुस्तक मेला आयोजित करेगा...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 3 अप्रैल 2025 / #इस समय दो ही माफियाओं से हर आदमी दुखी है......

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD...

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD के मामले में उठाया... प्रतापगढ़ ले जाया गया...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #आज सुबह तब अफरातफरी मच गई... जब डॉ. डी.डी....

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब...

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब यहां फैली गंदगी ले रही लोगों की जान...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #जिला अस्पताल यानी कत्लखाना... जहां पहले...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का कारोबार... पैसा दो ओर कही भी करवाओ अटैचमेंट...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 मार्च 2025 / #जिले का स्वास्थ्य विभाग और यहां का भ्रष्ट...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा "हमारा प्यार मंदसौर..." उस पर छाया...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 24 मार्च 2025 / #वर्तमान नगर पालिका परिषद मंदसौर के अब तक...