क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और वहां हुई चाकूबाजी की...।।

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और वहां हुई चाकूबाजी की...।।
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) #सीतामऊ में कल दिल को झंझोड़ देने वाली घटना घटी... जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच चाकूबाजी होने की खबर मिली...। सबने स्कूल मैनेजमेंट या प्रिंसिपल के कहे अनुसार कहानी बना ली... जिस बच्चे ने चाकू चलाया... उसी पर सारी जिम्मेदारी डाल कर... स्कूल वालों ने सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर से झाड़ ली...। लेकिन इसके पिछे हक़ीक़त छुपी हुई थी... जो स्कूल के वाइस प्रिंसिपल संजय कुशवाह की वजह से सामने नहीं आई... दूसरा जिन बच्चों को चाकूबाजी में चोंट लगी... उनके पालकों से बात ना करने देने का भी फैसला इन्हीं कुशवाहजी का था... जिसका नतीजा यह निकला... कि भला सोचकर गए स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर को पालकों ने जिला अस्पताल में मारने का प्रयास किया... और कारण पूछा तो बोले स्कूल वाले हम पालकों का फोन नहीं उठा रहे थे ना...? ये तो फिर भी ठीक है... पर चाकूबाजी कैसे हुई... इस घटना के पिछे कोई नही गया... पर क्रांतिकारी रिपोर्टर अपने सूत्रों कि मदद से इसकी तह तक पहुंचा है... और इस चाकूबाजी की घटना का जन्म कल नहीं बल्कि कई दिनों पहले से हो गया था... कुछ बच्चे झुंड बना कर आए दिन चाकू चलाने वाले बच्चे को मारते थे... और कल भी यही हुआ... जब वो बच्चा बाथरूम में गया तो... 25 - 30 के करीब बदमाश बच्चे उसे मारने बाथरूम में पहुंचे... और उसे मारने लगे... फिर गुस्से और बचाव में बच्चे ने उन सब पर चाकू से वार किया... चाकू जिसे लगा... वो अच्छा और समझदार बच्चा था... जो मार खा रहे बच्चे को उन शैतान बच्चों से छुड़ाना चाहता था... लेकिन गलती से चाकू उसे ही लग गया...! और ये बात चाकू लगे बच्चे को अच्छे से पता थी कि वो तेज स्वभाव का बच्चा था... इसलिए ये सारे बच्चे उसे आए दिन मारते थे...। और इसलिए वो एक दिन यानी कल गुस्से में चाकू लेकर स्कूल आ गया... और जैसे ही सारे बदमाश बच्चों ने उस पर हमला किया... उसने बचाव में चाकू घुमा दिया...! ये बात स्कूल के हर बच्चे को मालूम है... पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल संजय कुशवाह ने सबको भ्रमित कर दिया... और उस अकेले बच्चे को ही दोषी बना दिया...। और जब कैमरे तलाशने की बात आई तो बोल दिया... पानी हवा के कारण कैमरे खराब हो गए है... जबकि कैमरों से पूरे स्कूल पर रोज नजर रखी जा रही थी... और ये बात बच्चों तक को पता थी...! स्कूल में क्या हो रहा है और क्या नहीं ये देखना स्कूल मैनेजमेंट का काम है... पर पैरामाउंट स्कूल में पिछले कुछ समय से... यानी ख़ासकर संजय कुशवाह के आने के बाद से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है...! ये स्कूल चलाने की बजाए अपनी वाली चलाता है... फिर वो बात सही हो या गलत... कोई फर्क नही पड़ता है...?? बात यही खत्म नहीं होती है... बल्कि जन्माष्टमी पर भी स्कूल में कुछ बच्चों को बदमाश बच्चों ने भांग खिला दी थी... जिससे कई बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो गया था... पर वाइस प्रिंसिपल कुशवाह ने इस पर भी जब संज्ञान नहीं लिया... तो कल का दिल दहलाने वाला घटनाक्रम हो गया...! क्रांतिकारी रिपोर्टर का मानना है कि मामले बारिकी से जांच होनी चाहिए... और सिर्फ एक बच्चे को ही दोषी मान कार्यवाही करना ठीक नहीं है... बल्कि इस घटना के हर जिम्मेदार पर कार्यवाही होना चाहिए... ताकि आगे से स्कूलों में इस तरह के घातक घटनाक्रम ना हो... और कल का भविष्य स्कूल में से अपराधी की बजाए नेक नागरिक बन कर निकले... और शिक्षा देने का उद्देश्य भी तो यही है...! - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन चार फिट सड़क पर तो इतना ही बाहर शेड लगा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 16 अक्टुबर 2025 / #जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर अदिति...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास छात्रावास की भूमि बचाने के लिए आंदोलन किया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 14 अक्टुबर 2025 / #भूमाफियाओं में इतनी ताकत है कि वो अच्छी...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर नही दवा व्यापारी है... इनका हाईडोज सब पर भारी है...??

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अक्टुबर 2025 / #ये काला सच है... शहर की खून चूसने की पाईप...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा... उसके बाद से यहां के कई कारनामे बाहर आने लगे है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 9 अक्टुबर 2025 / #लोकायुक्त उज्जैन की टीम वाकई में एक के...

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में...

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में हुआ... वैसा ही कुछ मंदसौर के इस मामले में भी हुआ... इसमें टेड़ा मेड़ा बड़ा खेला हुआ...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 अक्टुबर 2025 / #पुराने SP अभिषेक आनंद साहब के जाने और नए SP...