क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#खनिज निरीक्षक भावना मैडम ने 2 पोकलेन, 2 JCB, 2 डंपर, 1 ट्राला, 1 ट्रैक्टर जप्त करना बताया था... पर आज तक इसके आगे कुछ नही हुआ या बिना कार्यवाही के ही सब छोड़ दिया...?

#खनिज निरीक्षक भावना मैडम ने 2 पोकलेन, 2 JCB, 2 डंपर, 1 ट्राला, 1 ट्रैक्टर जप्त करना बताया था... पर आज तक इसके आगे कुछ नही हुआ या बिना कार्यवाही के ही सब छोड़ दिया...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 31 अक्टूबर 2021 / #मिशन माफ़िया में जिला प्रशासन हो या पुलिस दिनों अच्छा काम कर रहे है... पर कुछ विभाग अब भी मक्कारी और मिलीभगत का काम कर रहे है... ऐसा ही कुछ ज़िले के खनिज विभाग में हो रहा है... नालछा माता के ठीक पीछे 4 लेन पर पूरा मगरा खनिज माफ़िया ने खोद दिया... क्रांतिकारी रिपोर्टर लगातार यहाँ हो रहे अवैध उत्खनन पर लिख रहा था... पर जब भी खनिज विभाग का कोई अधिकारी यहाँ पहुंचता... उससे पहले खनिज माफ़िया को अपने आने की खबर दे देता... और जब खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंचती थी... तब वहां उन्हें पूरा मगरा खोदा हुआ तो दिखता था... पर मौके पर कोई नही मिलता था... लेकिन पिछले शनिवार 23 अक्टूबर को कलेक्टर गोतमसिंह साहब के सख्त निर्देशो के बाद ADM ओपी वर्मा के मार्गदर्शन में उनकी भरोसेमंद टीम के सदस्य मंदसौर तहसीलदार मुकेश सोनी, दलौदा तहसीलदार संजय मालवीय, धुँधड़का नायाब तहसीलदार डामोर सहित खनिज विभाग की निरीक्षक भावनासिंह ने रात के अंधेरे में पहुंच कर नालछा माता के साथ गिरनार वाटर पार्क के यहाँ छापा डाला... तो मोके पर 2 डम्पर, एक ट्राला, 2 पोकलेन, 2 JCB मशीन, 1 ट्रैक्टर को अवैध उत्खनन करते हुए जप्त किया था... मामलें कि जानकारी लेने के लिए जब क्रांतिकारी रिपोर्टर ने भावना मैडम को फोन लगाया... तो उन्होंने बताया कि मोके से हमने ये सभी जप्त कर थाने पहुंचा दिया कहा था... यही नही इस बात का व्हाट्सएप मैसेज तक मैडम ने किया था... उसमे एक माफियाओं के आशिक का नाम भी लिखा था...? लेकिन उक्त कार्यवाही किये आज 8 दिन बीत चुके पर मामलें अब तक लीपापोती ही चल रही है...! जबकि ADM वर्मा साहब ने भी मैडम को कार्यवाही के लिए निर्देश दिये है... तहसीलदार सोनी भी इस मामलें में पूरा सहयोग कर रहे है... पर आज दिनांक तक ना तो खनिज विभाग को अवैध उत्तखनन करने वाली मशीनों के ड्राइवरो के सही नाम मिले है... ना ही उक्त मशीनों के मालिक मिले... और ना ही अवैध उत्खनन करवाने वाले माफ़िया हाथ लगे...! इससे साबित होता है कि खनिज विभाग की मैडम भावना की भावना सही नही है... वो आगे इसमें ठोस कार्यवाही नही करना चाहती है... जबकि जानकार कहते है कि मौके पर हजारों क्यूबिक फिट अवैध खनन हुआ है... जिसमें करीब 5 करोड़ राजस्व वसूली होना है... पर शायद ऐसा संभव नही है...? जबकी ज़िले में शिवराज सरकार के मिशन माफ़िया में 10 - 15 लाख के मामलें में भी प्रशासन तगड़ी कार्यवाहियां कर रहा है... और ज़िले के एसपी सुनील पांडेय तो खनिज माफियाओं के लिए काल है... फिर इन सबके होते हुए... जिले के खनिज विभाग का इतना बुरा हाल है... कि अवैध उत्तखनन करते हुए मोके पर से कई मशीनें जप्त तो होती है... पर खनिज विभाग आज तक इतने बड़े मामले में करोड़ो की वसूली तो ठीक... किसी आरोपी का पता नही लगा पाता है...! सूत्र तो ये बताते है कि इसके पीछे भावना मैडम का निजी स्वार्थ जुड़ा है... और कार्यवाही ना करने पर ही पुरूस्कार स्वरूप खनिज माफियाओं ने मैडम को खनिज विभाग का पूरे जिले का प्रभार दिलवा दिया है...? अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो नही पता पर उक्त मामलें में अब तक कार्यवाही ना करना... ऐसी बातों को तो हवा देता है... ऐसे में जिले के ईमानदार कलेक्टर गोतमसिंह सा. और ADM वर्मा साहब को मामलें में संज्ञान लेना चाहिए... और अवैध उत्खनन करने औऱ करवाने वालों को तगड़ा झटका देना चाहिए... यही नही जहाँ उत्तखनन हुआ है... उस जमीन के मालिक भूमाफिया मुन्नाभाई पर भी खनिज चोरी करवाने का प्रकरण दर्ज करवाना चाहिए... तभी तो जिले में शिवराज सरकार का मिशन माफ़िया सफल होगा... और अवैध उत्खनन बन्द होगा...। - KR

क्या वाकई में चौरड़िया एंड कंपनी 300, 400 CR के बोझ तले दब गई...?...

क्या वाकई में चौरड़िया एंड कंपनी 300, 400 CR के बोझ तले दब गई...? स्मृति बैंक में डिफॉल्टर घोषित होने के बाद से तो ऐसी ही खबरें चल रही...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 30 जून 2025 / #शहर में इन दिनों जमीनों के धंधे करने वालों...

#सोनू चाय के पास, छात्रावास की शासकीय भूमि पर फिर...

#सोनू चाय के पास, छात्रावास की शासकीय भूमि पर फिर भूमाफियाओं ने कब्जा किया... इनको ईमानदार कलेक्टर का खौफ नहीं है क्या...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 जून 2025 / #मंदसौर में राजस्व विभाग की मिली भगत से...

#शहर में चर्चा चल रही है कि जबसे राज्यसभा सांसद गुर्जर ने...

#शहर में चर्चा चल रही है कि जबसे राज्यसभा सांसद गुर्जर ने तेलिया तालाब बचाओ मुहिम हाथ में ली है... तभी से नपा में CMO हटाओ बिठाओ गड़बड़ी शुरू हो गई है...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 23 जून 2025 / #तेलिया तालाब यानी भूमाफियाओं की दुखती रग......

#CMHO में मोहन सरकार के आदेशों का भी पालन नहीं होता है... 17 जून...

#CMHO में मोहन सरकार के आदेशों का भी पालन नहीं होता है... 17 जून की बजाए 18 जून को ट्रांसफर लिस्ट को जारी किया जाता है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 20 जून 2025 / #मंदसौर का CMHO कार्यालय यानी स्वास्थ्य विभाग...

#निर्देश है कि आपराधिक प्रकरणों व विभागीय जांच वाले...

#निर्देश है कि आपराधिक प्रकरणों व विभागीय जांच वाले पुलिस वालों को थानों, क्राइम ब्रांच, अधिकारी कार्यालय में ना हो पदस्थापना...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 जून 2025 / #जो भी हो इस बार मोहन सरकार ने तो ट्रांसफर...