क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#रेलवे स्टेशन के बाहर टिकिट एजेंट बन कर लूट की दुकान चला रहा... नरेश पारिख नाम का लुटेरा...!

#रेलवे स्टेशन के बाहर टिकिट एजेंट बन कर लूट की दुकान चला रहा... नरेश पारिख नाम का लुटेरा...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 10 दिसम्बर 2021 / #कहने को तो मोदी सरकार ने रेलवे में खूब क्रांतिकारी काम किये है... दलालों और भ्रष्टाचारियों पर भी खूब नकेल कसी है... लेकिन निचले स्तर पर अब भी वैसा काम नही है... क्योंकि मिलीभगत और भ्रष्टाचार के चक्कर में अब भी गड़बड़ियां खूब हो रही है...! ऐसा ही कुछ हो रहा है मंदसौर रेलवे स्टेशन के ठीक बाहर साक्षी ट्रेवल्स के नाम पर दूकान लगा कर बैठे... चर्चित रेलवे टिकिट दलाल नरेश पारिख की लूट की दुकान पर... जिनको आज कल IRCTC का एजेंट कहते है... वो एजेंट रेलवे के रूल के खिलाफ काम करने में लगा है...। ये महाशय रेलवे और जीआरपीएफ वालों की छाती पर बैठ कर रेलवे उपभोक्ताओं के साथ लूट खसौट और बत्तमीजी कर रहा है... लोगों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहा है...! हुआ यह कि इंदौर पढ़ने वाले एक बालक ने उक्त रेलवे के एजेंट को फोन किया और कहा कि भैया हमे इंदौर से मंदसौर की 2 टिकिट बनवानी है... इस पर नरेश ने कहा कि 300 रुपये लगेंगे और पहले आपको मुझे ऑनलाइन भेजने पड़ेंगे...! जबकि इंदौर से मंदसौर की टिकिट 120 रुपये है... और एजेंट के कमीशन सहित टिकिट 260 रुपये की बनती है... बावजूद इसके बच्चे ने 300 रुपये नरेश को ऑनलाइन भेज दिए... जब आधे घण्टे तक कोई टिकिट नही आई... ऊपर से नरेश ने फोन भी नही उठाया... तो बच्चा परेशान हुआ... औऱ अपने परिचित को मंदसौर फोन लगाया... जब मंदसौर वाले परिचित ने भी नरेश पारिख को मोबाईल नम्बर 9425105657 पर फोन लगाया... तो उसने फोन नही उठाया... फिर उक्त व्यक्ति ने नरेश की रेलवे स्टेशन के बाहर वाली दुकान साक्षी ट्रेवल्स पर पहुंच कर मामलें में बात की... तो वो बतमीजी करने लगा... और टिकिट बना दूंगा... खाके थोड़ी भागा जा रहा हूँ... इस तरह उलटेपुलटे जवाब देने लगा... बाद में परेशान करने के उद्देश्य से... उसने बच्चे को फोन करके भी डाँटा और किसी दूसरे व्यक्तियोँ के नाम का टिकिट व्हाट्सएप कर दिया... जब बच्चे ने टिकिट देखा... तो वो परेशान हुआ... उसने वापस फोन लगाया... तो नरेश ने फोन बंद कर लिया... व्हाट्सएप पर भी ब्लॉक कर दिया... फिर बच्चे ने मंदसौर फोन लगाया... तो मंदसौर वाला परिचित व्यक्ति फिर से नरेश की दुकान पर गया... तब भी नरेश बतमीजी से बात करने लगा... औऱ कहने लगता है कि मैं दिन में सैकड़ों लोगों को हैंडल करता... मेरा तो तरीका यही है... टिकिट करवानी हो तो करवाना... मैं किसी की परवाह नही पालता...! इस तरह ये दलाल रेलवे स्टेशन के बाहर बैठ कर रेल उपभोक्ताओं से ना सिर्फ बतमीजी करता है... बल्कि तय शुल्क से ज्यादा पैसे भी वसूल रहा है... एक अनुमान के मुताबिक ये दिनभर में 150, 200 टिकिट बुक करता है... एक टिकिट पर 20 रुपये भी ज्यादा ले तो इसको रेलवे के कमीशन के अलावा... 4, 5 हजार लूट के कमाता है...। यही नही क्रांतिकारी रिपोर्टर के सूत्र बताते है कि इसकी रेलवे स्टेशन के अंदर भी अच्छी सेटिंग है... उसके जरिये ये अनैतिक काम करता है... तत्काल टिकिट में भी खूब गोलमाल करता है... अपने लोगो जो लाइन में लगा कर उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूलता है... ये महाशय पहले भी कई तरह के अवैध काम करता रहा है... और अब भी इसके काम बेख़ौफ़ चल रहे है...? इसके ऑनलाइन खाते के साथ इसमें रजिस्टर की जाँच होना चाहिए... जिसमें ये दिनभर की लूट का हिसाब लिखता है... इस पर रेलवे के सम्बंधित अधिकारियों और जीआरपीएफ वालों को कार्यवाही करना चाहिए... और स्टेशन के बाहर चलने वाली इसकी लूट की दुकान को तत्काल बंद करवाना चाहिए...। - KR

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला...

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला प्रशासन रियायती दरों पर पुस्तक मेला आयोजित करेगा...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 3 अप्रैल 2025 / #इस समय दो ही माफियाओं से हर आदमी दुखी है......

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD...

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD के मामले में उठाया... प्रतापगढ़ ले जाया गया...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #आज सुबह तब अफरातफरी मच गई... जब डॉ. डी.डी....

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब...

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब यहां फैली गंदगी ले रही लोगों की जान...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #जिला अस्पताल यानी कत्लखाना... जहां पहले...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का कारोबार... पैसा दो ओर कही भी करवाओ अटैचमेंट...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 मार्च 2025 / #जिले का स्वास्थ्य विभाग और यहां का भ्रष्ट...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा "हमारा प्यार मंदसौर..." उस पर छाया...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 24 मार्च 2025 / #वर्तमान नगर पालिका परिषद मंदसौर के अब तक...