क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#पुत्र मोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की किरकिरी हो गई... मंदसौर सहित पूरे जिले में टिकट वितरण में भारी गड़बड़ी हो गई...?

#पुत्र मोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की किरकिरी हो गई... मंदसौर सहित पूरे जिले में टिकट वितरण में भारी गड़बड़ी हो गई...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 20 जून 2022 / #नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने जो टिकिट वितरण में बड़ी गड़बड़ की थी... उससे कांग्रेस के पास सुनहरा मौका था... उस गड़बड़ी से सीख ले कर... अच्छे लोगों को टिकिट दे कर... नगर पालिका और नगर परिषद पर कब्जा करने का... लेकिन ऐसा हुआ नहीं.... उल्टा भाजपा से ज्यादा कांग्रेस में बवाल मच गया... मंदसौर, सीतामऊ, शामगढ आदि आदि में टिकिट वितरण से कांग्रेसजनों के भारी आक्रोश पनप गया...! जगह जगह इस विरोध का सामना कांग्रेस नेताओ को करना पड़ रहा है... कल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल का घर घेर लिया था... तो आज शामगढ में राकेश पाटीदार को कांग्रेसजन ने घेर लिया... और खूब आक्रोश व्यक्त किया...। सीतामऊ में भी ऐसी ही स्थिति बन रही है... वहां भी उपचुनाव में जो निर्मल फरक्या विधानसभा का दावेदार था... उसे तक टिकट मिला नही... जिस दीपू सेन पाटीदार के चुनाव में जी जान लगा दी थी... उसे भी देखा नही...? इस बार टिकिट वितरण में बड़ी गड़बड़ी हुई है... भरोसे की भैंस पाड़ा दे गई है...। मंदसौर में तो स्थिति और ज्यादा गंभीर बनी हुई है... हर बार कांग्रेस में सबसे ज्यादा पार्षद अल्पसंख्यक वार्डो से ही जीत कर आते थे... इस बार ऐसा होता दिख नही रहा है... क्रांतिकारी रिपोर्टर के सूत्र बताते हैं कि बड़े पाटिल साहब ने इस बार उनके भरोसेमंद अल्पसंख्यक नेताओ से टिकिट वितरण करने में कोई राय नहीं ली... बल्कि जिनका टिकिट फिक्स था... उनके साथ छोटे पाटिल साहब को बिठा दिया... फिर क्या कबाड़ा तो होना ही था...! हुआ ये कि अल्पसंख्यक वार्डो में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत में कोई परेशानी ना आए... निर्दलीय मैदान ना रहे... ऐसी शर्त पर सदर शकील साहब ने छोटे पाटिल साहब से वादा कर लिया... और बदले में अपना और अपने एक साथी साबिर का टिकिट कन्फर्म करवा लिया...! जबकि शकील साहब पहले भी जब 25 से पार्षद थे... तब भी कभी वार्ड में जा कर झांके तक नही थे... और अब दूसरो का हक़ मार कर खुद वार्ड नं 1 है फिर भी 24 में आ कर चुनाव लड़ रहे है... और अपने वार्ड नं 33 के साथी को वार्ड नं 27 से लड़वा रहे है... जबकि वार्ड 27 अनारक्षित है... पर कांग्रेस ने वहां पिछड़े को टिकिट दे दिया... इस बात का भी खूब विरोध हो रहा है... जो परसों रात और कल दिन में पाटिल साहब के घर के घेराव के दौरान सबने देखा है... वार्ड के लोग सामान्य वर्ग के सक्रिय युवा समीर खान को चुनाव लड़वाना चाहते है... पर समाज के ठेकेदार और छोटे पाटिल साहब के चक्कर में आ कर कांग्रेस जिपाध्यक्ष बड़ी गलती कर बैठे है... अब सदर साहब तो अपना और अपने साथी का टिकिट ले कर निकल लिए है... बाकि अल्पसंख्यक वार्डो में कई निर्दलीय खड़े हो गए हैं... उनको समझाने बुझाने वाला अब कोई नही है... उन वार्डों की स्थिति लावारिस सी हो गई हैं... खुद ब्लॉक अध्यक्ष हनीफ शेख के वार्ड में भी स्थिति बिगड़ी हुई हैं... और असंतुष्ट को समझाने वाले समाज के ठेकेदार तो खुद ही दूसरों का हक़ मार कर निकल लिए है...! ऐसे में अब स्थिति चिंताजनक हो गई है... कांग्रेस की हालत सांप के मुंह में छछुंदर वाली हो गई है... ना किसी की टिकिट काट सकते है... ना ही इसके बिना अल्पसंख्यक वार्डो में जीत का दावा कर सकते है...? "जो पिता पुत्र की गलती पर भी पुत्रमोह वश मुस्कराते है... उसकी गलतियों को नज़रंदाज़ कर जाते है... वो भरी दोपहरी में भी धीरे धीरे एक दिन धृतराष्ट्र बन जाते हैं...!"- KR

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला...

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला प्रशासन रियायती दरों पर पुस्तक मेला आयोजित करेगा...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 3 अप्रैल 2025 / #इस समय दो ही माफियाओं से हर आदमी दुखी है......

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD...

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD के मामले में उठाया... प्रतापगढ़ ले जाया गया...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #आज सुबह तब अफरातफरी मच गई... जब डॉ. डी.डी....

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब...

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब यहां फैली गंदगी ले रही लोगों की जान...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #जिला अस्पताल यानी कत्लखाना... जहां पहले...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का कारोबार... पैसा दो ओर कही भी करवाओ अटैचमेंट...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 मार्च 2025 / #जिले का स्वास्थ्य विभाग और यहां का भ्रष्ट...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा "हमारा प्यार मंदसौर..." उस पर छाया...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 24 मार्च 2025 / #वर्तमान नगर पालिका परिषद मंदसौर के अब तक...