क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#कृष्णा साख सोसायटी एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर बड़ी चर्चाओं में है... एक विधवा को लोन जमा होने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नही दी है...।*

#कृष्णा साख सोसायटी एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर बड़ी चर्चाओं में है... एक विधवा को लोन जमा होने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नही दी है...।*
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 जुलाई 2024 / #यूं तो मंदसौर की हर गली, मुहल्ले में बिना साख वाली साख सोसायटियां हैं... पर कुछ बड़े वालों की साख सोसायटियो की बात ही अलग है...! ऐसी एक बड़े वाले की साख सोसायटी का नाम है कृष्णा साख सहकारी संस्था मर्यादित मंदसौर यानी कृष्णा बैंक... ये साख सोसायटी लंबे समय से आए दिन चर्चाओं में बनी रहती है... क्योंकि इसके संचालक महेश जूनवाल सत्तारूढ़ पार्टी के ना जाने कोन से प्रकोष्ठ के नेता है...? इस चक्कर में ये हर वो गलत काम करते है... जिनसे इनको मोटा लाभ मिले...। यहां हर तरह का लोग अनुचित ब्याज दरों पर आसानी से मिलता है... थोड़ा सा चुके नही की... यहां पठानी वसूली का दौर शुरू हो जाता है... फिर मोटा ब्याज तो ठीक... पेनल्टी पर पेनल्टी वसूलना... इनका फर्ज बना जाता है...! ऐसे एक नही कई किस्से है... पर पैसो के दम पर ऐसे किस्सों का दम निकल जाता है...! खैर इनका तो रोज़ का काम ही यही है... पर आज हम बात कर रहे हैं... एक ऐसे पीड़ित की जिसने सूत सहित उक्त साख संस्था का पैसा चुका दिया... बावजूद इसके इस संस्था के महेश जूनवाल एंड कंपनी ने मकान की रजिस्ट्री नही दी...? अब पीड़ित थाने से लेकर सब दूर भटक रहे है... पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है... क्योंकि कृष्णा बैंक वाले ना जाने कितने बड़े वाले नेताजी जो है...! क्रांतिकारी रिपोर्टर को मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर शिवदर्शन कॉलोनी में रहने वाली एक विधवा महिला सम्पत बाई पति राजू चौहान ने कलेक्टर मंदसौर, शहर कोतवाली मंदसौर और महिला थाना मंदसौर में एक आवेदन दे कर शिकायत की है कि... संपत बाई के पति राजू चौहान ने कृष्णा बैंक से तीन लाख का होम लोन लिया था... लेकिन मेरे पति का 12 दिसंबर 2023 में स्वर्गावास हो गया था... उसके बाद भी मुझ विधवा ने कृष्णा बैंक का एक एक पैसा दूसरो से कर्जा लेकर 3 लाख के लोन का 4.5 लाख लोटा दिया... 18 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण लोन जमा होने की रशीद भी प्राप्त कर ली... लेकिन जिस मकान की रजिस्ट्री रख कर हमने होम लोन लिया था... वो रजिस्ट्री मुझे बैंक संचालक महेश जूनवाल द्वारा नही लौटाई जा रही... मांगने पर मेरे साथ अभद्रता की गई...। बस एक लेटर लिख कर दे दिया कि... लोन जमा हो गया है... और रजिस्ट्री अभी मिल नही रही है... मिलने पर दे दी जाएगी... ऐसा लेटर थमा दिया गया...! जबकि ये ना सिर्फ लापरवाही है बल्कि लोगों के साथ धोखाधड़ी भी है... क्योंकि सैकड़ों लोगों को लोन देने वाली संस्था में कैसे कोई कागज या फाइल गायब हो सकती है...? दूसरा रिजर्व बैंक का नियम है कि लोन लेने वाले का बीमा संस्था करवाएगी... और इस दौरान उसकी मौत हो जाती है... तो सारा पैसा उक्त बीमे से जमा कर लिया जाता है... पर उक्त मामले में तो ठीक किसी भी मामले में इसका पालन नही होता है... लोन देते वक्त मोटी राशि सदस्यता के नाम पर तो वसूल ली जाती है फिर बीमा क्यों नही करवाया जाता...? यही नहीं उक्त प्रकरण में भी 15 हजार की सदस्यता राशि ली गई थी... वो भी उक्त पीड़ित को वापस नहीं दी गई...! इस तरह उक्त साख संस्था वाले कथित नेताजी... लोगों के साथ ना सिर्फ लूट पट्टी कर रहे है... बल्कि लोगों के साथ धोखाधड़ी भी कर रहे है...! ऐसे लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए... जो साख सोसायटी एक्ट के नियमों के विरुद्ध काम करके लोगो के साथ लूट पट्टी करते है...। लोगों को सुविधा देने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी और परेशानियां पैदा करते है...। कई गरीब इनकी पठानी वसूली के चलते मर तक जाते है... ऐसे लोगों पर कार्यवाही होना ही चाहिए... ताकि इनकी लूट पर कुछ तो रोक लगे...? - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और...

#ये कहानी नहीं हकीकत है... सीतामऊ का पैरामाउंट स्कूल और वहां हुई चाकूबाजी की...।।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) #सीतामऊ में कल दिल को झंझोड़ देने वाली घटना घटी... जब...

#अभियान बचाओ तेलिया तालाब... गुप्ताजी ने डूब क्षेत्र में...

#अभियान बचाओ तेलिया तालाब... गुप्ताजी ने डूब क्षेत्र में कटी कॉलोनियों का मामला हाईकोर्ट में पहुंचाया... कोर्ट ने सबको नोटिस भेजा...!!

(#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555...) #तेलिया तालाब को बचाने शहर के जानेमाने लोग या...

#शहर की यातायात व्यवस्था पर ग्रहण लगाने के लिए गोल चौराहे...

#शहर की यातायात व्यवस्था पर ग्रहण लगाने के लिए गोल चौराहे पर एक और चार मंजिला ताबूत खड़ा हो गया...?

(#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555...) #मंदसौर: नगर पालिका वालों का कुछ समझ में नहीं आ...

#अब मंदसौर नर्सिंग कॉलेज की निकिता तोमर का अवैध अटेचमेंट...

#अब मंदसौर नर्सिंग कॉलेज की निकिता तोमर का अवैध अटेचमेंट भानपुरा हुआ... बदले में किसी शर्मा ने 70 हजार केश लिया...?

#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555... MDS- #जिले का स्वास्थ्य विभाग और इसका मुखिया... जिले...

#नर्स से रिश्वत मांगने के मामले में जिस भूपेंद्र व्यास का...

#नर्स से रिश्वत मांगने के मामले में जिस भूपेंद्र व्यास का इंक्रीमेंट रुका था... उसने खुद ने ही जुलाई, अगस्त की सैलरी में निकाल लिया...?

(#उमेश नेक्स क्रांतिकारी रिपोर्टर मंदसौर 9424538555...) #जिले का स्वास्थ्य विभाग... जहां चलता है...