क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#कृष्णा साख सोसायटी एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर बड़ी चर्चाओं में है... एक विधवा को लोन जमा होने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नही दी है...।*

#कृष्णा साख सोसायटी एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर बड़ी चर्चाओं में है... एक विधवा को लोन जमा होने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नही दी है...।*
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 जुलाई 2024 / #यूं तो मंदसौर की हर गली, मुहल्ले में बिना साख वाली साख सोसायटियां हैं... पर कुछ बड़े वालों की साख सोसायटियो की बात ही अलग है...! ऐसी एक बड़े वाले की साख सोसायटी का नाम है कृष्णा साख सहकारी संस्था मर्यादित मंदसौर यानी कृष्णा बैंक... ये साख सोसायटी लंबे समय से आए दिन चर्चाओं में बनी रहती है... क्योंकि इसके संचालक महेश जूनवाल सत्तारूढ़ पार्टी के ना जाने कोन से प्रकोष्ठ के नेता है...? इस चक्कर में ये हर वो गलत काम करते है... जिनसे इनको मोटा लाभ मिले...। यहां हर तरह का लोग अनुचित ब्याज दरों पर आसानी से मिलता है... थोड़ा सा चुके नही की... यहां पठानी वसूली का दौर शुरू हो जाता है... फिर मोटा ब्याज तो ठीक... पेनल्टी पर पेनल्टी वसूलना... इनका फर्ज बना जाता है...! ऐसे एक नही कई किस्से है... पर पैसो के दम पर ऐसे किस्सों का दम निकल जाता है...! खैर इनका तो रोज़ का काम ही यही है... पर आज हम बात कर रहे हैं... एक ऐसे पीड़ित की जिसने सूत सहित उक्त साख संस्था का पैसा चुका दिया... बावजूद इसके इस संस्था के महेश जूनवाल एंड कंपनी ने मकान की रजिस्ट्री नही दी...? अब पीड़ित थाने से लेकर सब दूर भटक रहे है... पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है... क्योंकि कृष्णा बैंक वाले ना जाने कितने बड़े वाले नेताजी जो है...! क्रांतिकारी रिपोर्टर को मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर शिवदर्शन कॉलोनी में रहने वाली एक विधवा महिला सम्पत बाई पति राजू चौहान ने कलेक्टर मंदसौर, शहर कोतवाली मंदसौर और महिला थाना मंदसौर में एक आवेदन दे कर शिकायत की है कि... संपत बाई के पति राजू चौहान ने कृष्णा बैंक से तीन लाख का होम लोन लिया था... लेकिन मेरे पति का 12 दिसंबर 2023 में स्वर्गावास हो गया था... उसके बाद भी मुझ विधवा ने कृष्णा बैंक का एक एक पैसा दूसरो से कर्जा लेकर 3 लाख के लोन का 4.5 लाख लोटा दिया... 18 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण लोन जमा होने की रशीद भी प्राप्त कर ली... लेकिन जिस मकान की रजिस्ट्री रख कर हमने होम लोन लिया था... वो रजिस्ट्री मुझे बैंक संचालक महेश जूनवाल द्वारा नही लौटाई जा रही... मांगने पर मेरे साथ अभद्रता की गई...। बस एक लेटर लिख कर दे दिया कि... लोन जमा हो गया है... और रजिस्ट्री अभी मिल नही रही है... मिलने पर दे दी जाएगी... ऐसा लेटर थमा दिया गया...! जबकि ये ना सिर्फ लापरवाही है बल्कि लोगों के साथ धोखाधड़ी भी है... क्योंकि सैकड़ों लोगों को लोन देने वाली संस्था में कैसे कोई कागज या फाइल गायब हो सकती है...? दूसरा रिजर्व बैंक का नियम है कि लोन लेने वाले का बीमा संस्था करवाएगी... और इस दौरान उसकी मौत हो जाती है... तो सारा पैसा उक्त बीमे से जमा कर लिया जाता है... पर उक्त मामले में तो ठीक किसी भी मामले में इसका पालन नही होता है... लोन देते वक्त मोटी राशि सदस्यता के नाम पर तो वसूल ली जाती है फिर बीमा क्यों नही करवाया जाता...? यही नहीं उक्त प्रकरण में भी 15 हजार की सदस्यता राशि ली गई थी... वो भी उक्त पीड़ित को वापस नहीं दी गई...! इस तरह उक्त साख संस्था वाले कथित नेताजी... लोगों के साथ ना सिर्फ लूट पट्टी कर रहे है... बल्कि लोगों के साथ धोखाधड़ी भी कर रहे है...! ऐसे लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए... जो साख सोसायटी एक्ट के नियमों के विरुद्ध काम करके लोगो के साथ लूट पट्टी करते है...। लोगों को सुविधा देने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी और परेशानियां पैदा करते है...। कई गरीब इनकी पठानी वसूली के चलते मर तक जाते है... ऐसे लोगों पर कार्यवाही होना ही चाहिए... ताकि इनकी लूट पर कुछ तो रोक लगे...? - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रान्तिकारी...)

क्या वाकई में चौरड़िया एंड कंपनी 300, 400 CR के बोझ तले दब गई...?...

क्या वाकई में चौरड़िया एंड कंपनी 300, 400 CR के बोझ तले दब गई...? स्मृति बैंक में डिफॉल्टर घोषित होने के बाद से तो ऐसी ही खबरें चल रही...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 30 जून 2025 / #शहर में इन दिनों जमीनों के धंधे करने वालों...

#सोनू चाय के पास, छात्रावास की शासकीय भूमि पर फिर...

#सोनू चाय के पास, छात्रावास की शासकीय भूमि पर फिर भूमाफियाओं ने कब्जा किया... इनको ईमानदार कलेक्टर का खौफ नहीं है क्या...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 जून 2025 / #मंदसौर में राजस्व विभाग की मिली भगत से...

#शहर में चर्चा चल रही है कि जबसे राज्यसभा सांसद गुर्जर ने...

#शहर में चर्चा चल रही है कि जबसे राज्यसभा सांसद गुर्जर ने तेलिया तालाब बचाओ मुहिम हाथ में ली है... तभी से नपा में CMO हटाओ बिठाओ गड़बड़ी शुरू हो गई है...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 23 जून 2025 / #तेलिया तालाब यानी भूमाफियाओं की दुखती रग......

#CMHO में मोहन सरकार के आदेशों का भी पालन नहीं होता है... 17 जून...

#CMHO में मोहन सरकार के आदेशों का भी पालन नहीं होता है... 17 जून की बजाए 18 जून को ट्रांसफर लिस्ट को जारी किया जाता है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 20 जून 2025 / #मंदसौर का CMHO कार्यालय यानी स्वास्थ्य विभाग...

#निर्देश है कि आपराधिक प्रकरणों व विभागीय जांच वाले...

#निर्देश है कि आपराधिक प्रकरणों व विभागीय जांच वाले पुलिस वालों को थानों, क्राइम ब्रांच, अधिकारी कार्यालय में ना हो पदस्थापना...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 18 जून 2025 / #जो भी हो इस बार मोहन सरकार ने तो ट्रांसफर...