क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#भाजपा का सर्वे कह रहा है कि शिवराज सरकार के 12 मंत्रियों की गृह दशा खराब है... उनमें मल्हारगढ विधायक, वित्त मंत्री देवड़ाजी का भी नाम है...!

#भाजपा का सर्वे कह रहा है कि शिवराज सरकार के 12 मंत्रियों की गृह दशा खराब है... उनमें मल्हारगढ विधायक, वित्त मंत्री देवड़ाजी का भी नाम है...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 31 दिसंबर 2022 / #कल से 2023 यानी नया साल शुरू हो रहा है... और 2023 यानी प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार... ये भी तय करेगा...। इसी बीच 2022 के अंत में प्रदेश के अखबारों में छप रही खबरों के अनुसार... 2023 भाजपा सहित मंत्रियों के लिए भी टेंशन पैदा कर रहा है...। खबरों में भाजपा संगठन के सर्वे का हवाला दे कर 50 - 60 से अधिक विधायकों का तो 12 मंत्रियों का माहौल खराब बता रहा है...। जिसमें एक चौकाने वाला नाम मल्हारगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का है...। चौकाने वाला इस लिए भी है कि... देवड़ाजी व्यक्तिगत रूप से बहुत बढ़िया इंसान है... और इनके क्षेत्र में विकास भी बहुत हुए है... गांव गांव में सड़कों के जाल बिछ गये है... यानी विकास के हर छोटे बड़े काम खूब हुए है... इनके पास भाजपा के तो ठीक... कांग्रेस के लोग भी काम ले कर चले जाए... तो ये उनका भी काम करवा देते है... यानी यूं कहा जाए की देवड़ाजी के अच्छेपन को ले कर कोई दो राय नहीं है... पर निचले स्तर पर इनके आस पास मंडराने वाले... यानी जमीनी स्तर पर इनका नाम ले ले कर... जो लोग मंडल बंडल बनाने में लगे है... उनकी वजह से ही मंत्रीजी का माहौल सबसे ज्यादा खराब हुआ है... मंत्रीजी का तो ये हाल है कि इनको गड़बड़ी की ख़बर मिलते है... ये ऐक्शन मोड में आ जाते है... कार्यकर्ता और समर्थकों के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है... लेकिन बंडल वाले लोग बातों बातों में मक्खन लगा कर... पीछे से चुना तक लगा देते है... मंत्रिजी के नाम पर सचिव, पटवारी तक को लूट खाते है... यही नहीं प्रकाषा जैसे लोग जो लगातार जेब भरने के लिए मंत्रीजी के नाम इस्तेमाल करते है... और 20 में से 12 पेटी डकार जाते है... फिर 420 के मामले में 18 पेटी लूट खाते है... फिर भी मंत्रीजी उन्हें पास बिठा लेते है... इसी मंडल से बंडल बनाने वालों की बात करें तो... भाजपा कार्यकर्ता खुद कहते है कि... कल तक इनके पास मोटर साइकिल में पेट्रोल तक भराने के पैसे नहीं होते थे... वे आज बिना काम धंधे के भी बड़ी बड़ी लक्जरी गाडियां दौड़ा रहे है... बड़े बड़े बंगले बना रहे है... आमजन, समर्थकों को तो ठीक पार्टी के कार्यकर्ताओं को तक लूटने से बाज नहीं आ रहे है... मंत्रीजी के यहां दबदबा देख कर पीड़ित लोग... मंत्रीजी को अपनी व्यथा तक नही सुना पा रहे है... और यही कारण है कि... आज प्रदेश के अखबार शिवराज मंत्री मंडल के 12 मंत्रियों की खराब हालत वाली लिस्ट में... जगदीशजी देवड़ा का भी नाम लिख रहे है...। क्रान्तिकारी रिपोर्टर का तो यही मानना है कि 2020, 2021, 2022 से बिगड़ता आया माहौल 2023 में सुधारना है तो... बंडल के चक्कर में कार्यकर्ताओं, आमजन का अहित करने वाले मंडलों पर काबू पाना पड़ेगा... अन्यथा 2023 में इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा...? - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रांतिकारी...)

#जिस पटवारी कटलाना के आगे CM हेल्पलाइन भी लोगों की मदद नहीं...

#जिस पटवारी कटलाना के आगे CM हेल्पलाइन भी लोगों की मदद नहीं कर पा रही... उसे बचाने की जिम्मेदारी डंग साहब ने क्यों ले रखी...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 1 दिसंबर 2025 / #एक समय था जब सुवासरा विधायक हरदीप सिंह...

#CMHO ऑफिस में पदस्थ बाबू आकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगेहाथों...

#CMHO ऑफिस में पदस्थ बाबू आकाश गुप्ता रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया... एक बोला ये तो मंदसौर में भी बच गया था...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 28 नवंबर 2025 / #वो कहावत है ना... कि बकरे की अम्मा कब तक खैर...

#सिस्टम से भी ज्यादा भारी शामगढ़ का कटलाना पटवारी... जिसने...

#सिस्टम से भी ज्यादा भारी शामगढ़ का कटलाना पटवारी... जिसने फरियादी दलित महिला को पैरों में बिठाकर बात की...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 26 नवंबर 2025 / #कहावत है कि गाँव का पटवारी... कलेक्टर से भी...

#समाज सेवी विजेंद्र सेठी की सेठी इंक्लेव... सरकारी जमीन पर...

#समाज सेवी विजेंद्र सेठी की सेठी इंक्लेव... सरकारी जमीन पर रास्ता बता कर पास करवाई... क्या अब फैल होगी...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 22 नवंबर 2025 / #मंदसौर शहर की एक बहुत बड़ी खासियत है... कि...

#PWD के महाभ्रष्ट इंजी. कमल जैन ने 50 लाख की फिरौती मांगने का...

#PWD के महाभ्रष्ट इंजी. कमल जैन ने 50 लाख की फिरौती मांगने का प्लान बेटे ने ही बनाया... यानी बेटे को पता है कि बाप ने कितना माल कमाया और दबाया...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 15 नवंबर 2025 / #सबको यही खबर मिली... और सबने यही खबर लिखी भी...