क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#नपा के इंजी. केथवास और पटवारी मोड़ ने बड़ा खेल किया... आवासीय अनुमति पर बने अवैध व्यवसाईक निर्माण 5 - 5 पेटी लेकर वैध करने का प्रयास किया...?

#नपा के इंजी. केथवास और पटवारी मोड़ ने बड़ा खेल किया... आवासीय अनुमति पर बने अवैध व्यवसाईक निर्माण 5 - 5 पेटी लेकर वैध करने का प्रयास किया...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 10 जुलाई 2023 / #नगर पालिका मंदसौर का इन दिनों जो हाल है वो बड़ा दयनीय है... सोचा नहीं था कि बंशीवाले के नपा में बैठते ही नपा का हाल बुरा हो जायेगा... हर कर्मचारी लापरवाह तो ठीक... लूट खसोट करने में भी माहिर हो जाएगा...! क्रांतिकारी रिर्पोटर ने भी बंशीवाले के नपा में बैठते वक्त बड़ी बड़ी डींगे हांकी थी... कि अब नपा के भ्रष्ट कर्मचारियों में बंशीवाले का खोफ होगा... क्योंकि नपा में भी मंडी जैसा माहौल होगा... और भ्रष्टाचार नही होगा... खूब विकास होगा...। पर नपा में एक साल बीत जाने के बाद भी ऐसा कुछ नही हुआ...! उल्टा लूट पट्टी का धंधा खूब आबाद हो गया... कायदे, कानून और नियमों को ताक में रख कर हर काम हो रहा...! ऐसा ही बड़ा काम दो अवैध निर्माणों में हुआ... जिसमे इंजीनियर रोहित केथवास और पटवारी जगदीश मोड़ ने बड़ा खेल किया...। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोल चौराहा और बालागंज के रहवासी इलाके में हुए... दो अवैध निर्माणों को अवैध तरीके से वैध करने के नाम पर दोनों ने पांच पांच पेटी का खेल किया... और नाम मात्र का समझौता पेश करवा कर उक्त अवैध निर्माणों को वैध करने का प्रयास किया...! और कहा कि इतना तो देना पड़ेगा... ऊपर तक देना पड़ता है...? अब पता नही इन्होंने अध्यक्ष, CMO, सभापति को क्या दिया... या सिर्फ उनका नाम इस्तेमाल करके अपना उल्लू सीधा किया...? तो पहला मामला है बालागंज के आर्यरक्षित मार्ग का जहां एक इलेक्ट्रिक शो रूम वाले रमेश पिता अंतलाल जैन ने नपा से आवासीय अनुमति क्रमांक PMT/MAN/0259/028/2021 दिनांक 11/1/2021 ले कर... बड़ा सा व्यवसाईक निर्माण कर लिया...। दूसरा मामला है जगदीश सेठिया पिता कन्हैयालाल ( आवासीय अनुमति ले कर व्यवसाईक बिल्डिंग बना कर उन्हे मोटे किराए पर चलाने वाला माफिया ) ने नपा से दो तल आवासीय और एक तल व्यवसाईक अनुमति ( सेमी व्यवसाईक ) अनुमति क्रमांक PMT/MAN/0259/347/2021 दिनांक 22/3/2021 ले कर... बड़ा सा व्यवसाईक निर्माण कर लिया... यही नहीं इसमें तो मकान मालिक ने अवैध रूप से बेसमेंट तक बना लिया...। शिकायत होने के बाद दो सालों तक मामला नोटिस नोटिस में चला और आखरीकार उक्त मामलो को इंजी. केथवास और पटवारी मोड़ ने मिल कर पांच पांच पेटी ले कर निपटा दिया...? जबकि नियमानुसार इन दोनों मामलो में समझौता हो ही नही सकता था... क्योंकि आवासीय अनुमति पर व्यवसाईक निर्माण, MOS और पार्किंग का नही था नामोनिशान...। फिर भी उक्त समझौता, नपा में कुछ पैसे जमा करवाकर कर लिया गया... जानकार बताते है कि... यदि इन मामलों में आवासीय बिल्डिंग होती तो ऊपर के एक दो कमरों में समझौते की कोई गुंजाइश हो सकती थी... और उक्त दोनों में भी यदि समझौते का कोई रास्ता होता... तो भी इनको कम से कम 20 से 25 लाख की समझोता राशि जमा करवानी पड़ती... पर एक से 1 लाख 33 हजार तो दूसरे से 72 हजार मात्र जमा करवाकर चुपचाप समझौता पेश करवा लिया...? इन दोनों मामलो में बड़ा भ्रष्टचार उजागर हुआ है...! पांच पांच पेटी किस किस में बंटा... ये तो नही पता... पर उक्त मामला यदि लोकायुक्त पहुंचा... तो पटवारी मोड़ और इंजीनियर केथवास तो ठीक सीधी सादी हर किसी से जय श्री कृष्णा करने वाली नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर के साथ साथ नपा CMO सुधीरसिंह साहब और भोले भाले धार्वे जी ( E साहब) को भी लोकायुक्त के घेरे में आना पड़ जायेगा... अधिकारीयों का तो फिर भी ठीक है... पर विधायक और सांसद बनने का सपना देखने वाले... नपाध्यक्ष गुर्जर के प्रतिनिधि बंशीलाल गुर्जर साहब के लिए तो बड़ा भारी पड़ जायेगा... वैसे भी मंदसौर नपा में बैठने के बाद इनका ग्राफ दिनों दिन घट ही रहा है... और ऐसे में कोई मामला इन लालची पटवारी और इंजीनियर के चक्कर में लोकायुक्त पहुंच गया... तो फिर गजब ही हो जायेगा... क्योंकि ये सत्तारूढ़ भाजपा के बड़े नेता भी है... तो विपक्ष को चुनावी माहौल में बड़ा मुद्दा हाथ लग जायेगा...! जो भी हो उक्त मामले में जांच होना चाहिए... और तब तक के लिए दोनों भ्रष्टों को घर बिठा देना चाहिए...। - Umesh Nex KR ( जनहित में जंग जारी... आपका अपना रिपोर्टर क्रांतिकारी...)

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला...

#क्रांतिकारी रिपोर्टर की खबर का कुछ तो असर हुआ... जिला प्रशासन रियायती दरों पर पुस्तक मेला आयोजित करेगा...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 3 अप्रैल 2025 / #इस समय दो ही माफियाओं से हर आदमी दुखी है......

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD...

#बड़ी खबर: डॉ संगतानी को राजस्थान नारकोटिक्स ने 130 ग्राम MD के मामले में उठाया... प्रतापगढ़ ले जाया गया...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #आज सुबह तब अफरातफरी मच गई... जब डॉ. डी.डी....

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब...

#जिला अस्पताल है या क़त्लखाना...पहले तो डॉक्टरों ने... तो अब यहां फैली गंदगी ले रही लोगों की जान...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 2 अप्रैल 2025 / #जिला अस्पताल यानी कत्लखाना... जहां पहले...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का...

#सीएमएचओ कार्यालय में खूब चल रहा अवैध अटैचमेंट का कारोबार... पैसा दो ओर कही भी करवाओ अटैचमेंट...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 25 मार्च 2025 / #जिले का स्वास्थ्य विभाग और यहां का भ्रष्ट...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा "हमारा प्यार मंदसौर..." उस पर छाया...

#दशपुर कुंज के बाहर लगा

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 24 मार्च 2025 / #वर्तमान नगर पालिका परिषद मंदसौर के अब तक...