क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#नीमच का सकलेचा स्टेशनरी वाला... निजी स्कूलों की मिलीभगत से हर साल दो महीनों में ही करोड़ों का खेल कर जाता...?

#नीमच का सकलेचा स्टेशनरी वाला... निजी स्कूलों की मिलीभगत से हर साल दो महीनों में ही करोड़ों का खेल कर जाता...?
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 5 अप्रैल 2022 / #निजी स्कूलों में पढ़ाई कम व्यापार व्यवसाय ज्यादा होने लगा है... फीस के अलावा इनका ध्यान अब स्कूल ड्रेस, जूते, प्रोजेक्ट के साथ किताबों पर भी होने लगा है... और ये कोई छोटा मोटा खेल नही है... बल्कि इसमें करोड़ों की कमाई है... शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते हर साल ये अवैध धंधा चलता है... और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके पालकों को खुलेआम लुटा जाता है... और इस बात का ठेका अकेले नीमच का एक स्टेशनरी माफिया लेता है... ये हर साल उत्कृष्ट स्कूल के बाहर राधाकृष्ण भोजनालाय के पास... अप्रेल में अपनी लूट की दुकान सजाता है... और मई जून में करोड़ों कमा कर निकल जाता है... इस बार भी निजी स्कूलों की मिलीभगत से ये दुकान सजा दी गई है... और स्कूल के नाम के साथ किताबों के बंडल जमा दिए गए हैं... बस स्कूल का नाम बोलो और पैसे दो और क़िताब लेंकर निकल लो...! नीमच का सकेलचा स्टेशनरी वाला हर साल आता है... पर इसका कोई कुछ बिगाड़ नही पाता है... लोकल स्टेशनरी वालो को भी यही किताबे मुहैया करवाता है... इस लिए लोकल का स्टेशनरी संघ भी इसका विरोध नही कर पाता है... जबकि ये उनके साथ भी दगा करता है... और लोकल वालों से कम रेट पर किताबें बेंच कर ग्राहकों को अपनी और खींच लेता है...। यही नहीं जहां मंदसौर में मात्र एक स्कूल... वात्सल्य स्कूल दिसंबर में ही अपनी किताबों की लिस्ट जारी कर देता है... जिससे कोई भी दूसरा किताब वाला भी उस स्कूल की किताबें ला सकता है... जबकि बाकी स्कूलों में मिलीभगत से अप्रैल में लिस्ट जारी होती हैं... और वो किताबे सिर्फ नीमच के क़िताब माफिया सकलेचा के पास ही होती है...! इस तरह ये माफिया चंद एक दो महीनों में ही नगद का करोड़ों का व्यापार कर लेता है...। क्रांतिकारी रिपोर्टर को एक जानकार ने बताया कि ये अवैध कारोबार छोटा मोटा नही है... बल्कि बहुत बड़ा और पूरा नगद का है... यदि एक स्कूल में 2 हज़ार भी बच्चें है... और कोर्स 2 हज़ार का है तो मात्र एक स्कूल में ये अवैध कारोबार 40 लाख का होता है... इस चक्कर में स्कूलों में नीलामी सिस्टम होता है... जो किताब माफिया ज्यादा कमीशन दे... ठेका उसी को मिलता है... बदले में निजी स्कूलों को बिना कुछ किए आठ से दस लाख का मात्र कमीशन मिल जाता है... ये तो मात्र एक उदहारण है... जबकि ये खेल बहुत बड़ा है... क्योंकि मंदसौर में कई बड़े स्कूल है... जहां चार से पांच हज़ार बच्चे है... और जिसका कोर्स दो से लगा कर चार हज़ार तक का है...! सब का ठेका यही किताब माफिया सकलेचा लेता है... और चंद महीनों में पूरे साल से भी ज्यादा यानि बिना बिल के... करोड़ों नगद में कमा कर निकल लेता है...। सुना है कुछ जागरूक लोग इस लूट के खिलाफ जनसुनवाई में जाने वाले है... देखना अब यह है कि सुनवाई वाले कितनी सुनवाई करते है... पर क्रांतिकारी रिपोर्टर ही नही बल्कि आमजन को भी कलेक्टर गौतम सिंह साहब से बड़ी उम्मीद है... कि मिशन माफिया में इस किताब वाले माफिया पर भी कार्यवाही हो सकती हैं... और ऐसा होना भी चाहिए... साथ में मिलीभगत का अवैध कारोबार करवाने वाले निजी स्कूलों पर भी कार्यवाही होना चाहिए... और अबकी साल से सभी स्कूलों की किताबों की लिस्ट वात्सल्य स्कूल की तर्ज पर दिसंबर में ही जारी करने का आदेश... निजी स्कूलों को दिया जावे...। ताकि इस माफिया और निजी स्कूलों के अवैध और लूट के कारोबार पर कुछ तो रोक लगे...। - KR

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन...

#अब डॉ अंकुर पाटनी ने भी सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया... तीन चार फिट सड़क पर तो इतना ही बाहर शेड लगा दिया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 16 अक्टुबर 2025 / #जिला प्रशासन की मुखिया कलेक्टर अदिति...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास...

#आखिरकार विपक्ष मैदान में आया... और NSUI ने सोनू चाय के पास छात्रावास की भूमि बचाने के लिए आंदोलन किया...।

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 14 अक्टुबर 2025 / #भूमाफियाओं में इतनी ताकत है कि वो अच्छी...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर...

#KR आज से नही बीस सालों से कह रहा है... कि डॉ. मिश्रा डॉक्टर नही दवा व्यापारी है... इनका हाईडोज सब पर भारी है...??

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अक्टुबर 2025 / #ये काला सच है... शहर की खून चूसने की पाईप...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को...

#कल सहकारिता विभाग की भ्रष्ट मैडम हिमांगनी शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा... उसके बाद से यहां के कई कारनामे बाहर आने लगे है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 9 अक्टुबर 2025 / #लोकायुक्त उज्जैन की टीम वाकई में एक के...

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में...

#SP साहब जाँचिएगा... जैसा पिपलिया वाले बहुचर्चित मामले में हुआ... वैसा ही कुछ मंदसौर के इस मामले में भी हुआ... इसमें टेड़ा मेड़ा बड़ा खेला हुआ...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 4 अक्टुबर 2025 / #पुराने SP अभिषेक आनंद साहब के जाने और नए SP...