क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम अब नए फीचर्स के साथ... | क्रांतिकारी रिपोर्टर डॉट कॉम पर शीघ्र वीडियो न्यूज के साथ त्वरित मामलें पर बहस कार्यक्रम |

#मुझे GDP या मंदी से क्या #फर्क पड़ता है... #मैं देश का आम आदमी हूँ, मुझे तो #मजदूरी करके ही पेट भरना है...!

#मुझे GDP या मंदी से क्या #फर्क पड़ता है... #मैं देश का आम आदमी हूँ, मुझे तो #मजदूरी करके ही पेट भरना है...!
#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 3 सितंबर 2019 / #इन दिनों देश में ज्यादा पढ़े लिखे और मोदी सरकार को कोसने के चक्कर में हमेशा हाथ धो कर पीछे पड़ने वाले कुछ लोग आर्थिक मंदी का राग अलाप रहे है...! कह रहे है कि देश गड्ढे में चला गया है... भारी मंदी का दौर चल रहा है... जीडीपी कम हो रही है... और न जाने क्या क्या...? क्रांतिकारी रिपोर्टर को तो क्या, शायद देश की 70% आबादी को इनकी बात समझमें नही आती है कि मंदी होती क्या है... और जीडीपी कम होने से होता क्या है...! तकनीकी भाषा में चाहे ये शब्द बड़े और भयवाहक हो... पर आम आदमी के लिए इन शब्दों के कोई मायने नही है... क्योंकि जब देश में मंदी का दौर नही था... जीडीपी भी हाई थी... तब भी देश का आम आदमी ज्यादा मेहनत करता था... पर पैसा बहुत कम मिलता था... गैस हो या राशन उसे पाने के लिए हर जगह घण्टों लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था... भारी बारिश में भी टूटे मकानों में रहना पड़ता था... फोन कनेक्शन लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था... छोटे छोटे लोन के लिए अधिकारियों के पीछे पीछे घूमना पड़ता था... जेब में पैसा नही होता था तो उपचार के अभाव में मरना तक पड़ता था...! आम लोगों का मानना है कि बढ़ी हुई जीडीपी का फ़ायदा बस बड़े लोगों का होता था... सरकार में बैठे नेताओं द्वारा लाखों करोड़ रुपयों का सिर्फ भ्रष्टाचार होता था...? आज भले जीडीपी कम हो... आर्थिक मंदी का दौर चल रहा हो... पर आम आदमी को सब कुछ समय पर तो मिल रहा है... कही किसी लाइन में घण्टों खड़ा तो नही रहना पड़ता है... टूटी फूटी सड़को पर सफर तो नही करना पड़ता है... प्रधानमंत्री आवास योजना में उनका कच्चा या किराए का घर आज पक्का और अपना तो हुआ है... भ्रष्टाचार पर लगाम लगा है...! क्रांतिकारी रिपोर्टर का तो बस इतना कहना है कि मेरे लिए और मेरे जैसे करोड़ो आम लोगो को इस मंदी या GDP से कोई फर्क नही पड़ता है... क्योंकि हम जो कल कर रहे थे... वही आज भी कर रहे है... कल जो खा रहे थे ... वही आज भी खा रहे है... हम जैसो के लिए तो यही बहुत है कि कल के मुकाबले आज देश के हालात बेहतर है...! कल जिन चीजों के लिए आम आदमी जूझता रहता था... वो आज आसानी से मिल जाती है...! जो सुविधाए मिलनी चाहिए... वे कल के मुक़ाबले आज बेहतर तरीके से मिल रही है... और सच माने तो आम आदमी के लिए देश का बेहतर विकास यही है...। 70 सालों बाद भी आज देश में करोड़ो लोग भूखे ओर गरीब है... उनको छोड़ देश में कुछ लोग सोने के बढ़े भाव की चिंता करते है...! यदि बढ़ी हुई जीडीपी में आम आदमी को सक्षम बनाया होता... उनकी सुविधाओं को बढ़ाया होता तो आज आम आदमी को जीडीपी घटने और बढ़ने का अहसास होता...? उनको तो बढ़ी हुई जीडीपी से ज्यादा कम जीडीपी वाला वक़्त बेहतर दिख रहा है... क्योंकि उनकी जरूरतों और सुविधाओं का वाकई में खूब इजाफा हुआ है...! और जिस सरकार में लोगों की सुविधाएं बढ़ती है... कम होती हुई जीडीपी और मंदी के बाद भी उस सरकार की वाहवाही खूब होती है... और मोदी सरकार वही सरकार है जिसकी मंदी के बाद भी आमजन में वाहवाही है...

#जल मिशन के ठेकेदारों ने सरकारी जमीनों पर अपने यार्ड बना...

#जल मिशन के ठेकेदारों ने सरकारी जमीनों पर अपने यार्ड बना लिए... और फ्री फोकट की मलाई सूत रहे...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 मार्च 2024 / #जिले में मोदी सरकार की सबसे महत्ती योजना......

#जवासिया पंचायत में मोदीजी के स्वच्छता मिशन को पलीता...

#जवासिया पंचायत में मोदीजी के स्वच्छता मिशन को पलीता लगाया जा रहा है... लाखों खर्च करनें के बाद भी गांव में हर तरफ गंदगी का बसेरा है...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 23 दिसंबर 2022 / #मोदी सरकार ने सबसे पहला काम स्वच्छता पर...

#पहले रतलाम का सुराणा, फिर इंदौर का मेवातीपूरा और अब...

#पहले रतलाम का सुराणा, फिर इंदौर का मेवातीपूरा और अब खरगोन, सेंधवा बना यूपी का कैराना...?

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 12 अप्रैल 2022 / #धर्म निरपेक्षता का अर्थ यही नहीं होता है...

#दिल्ली के बाद पंजाब में ईमानदार राजनीति पड़ी भारी... आने...

#दिल्ली के बाद पंजाब में ईमानदार राजनीति पड़ी भारी... आने वाले दिनों में भाजपा के लिए भी है ये बड़ी चेतावनी...!

*#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 10 मार्च 2022 / #अन्ना आंदोलन के मंथन में जन्मी आम आदमी...

#कई लोगों का झूठा प्रकरण बना चुका... रिश्वत के मामले में भी...

#कई लोगों का झूठा प्रकरण बना चुका... रिश्वत के मामले में भी पकड़ा गया... फिर भी CBN के मधुसूदन का कुछ नही बिगड़ा...!

#MDS। ( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर 9424538555 ) 8 मार्च 2022 / #सरकारे कितनी भी सख्त आ जाए... फिर भी...